zee 24 में धान बोनस पर बहस के दौरान छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने 8 साल के बोनस और 2400 से रु धान खरीदी मांग की
। चंद्रशेखर शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह को 8 साल में किसानो से किए गए वादे याद दिलाएं और किसान कैसे-कैसे छले गये किसानों की जानकारी में लाया । 2013 में 2400 रु धान खरीदी पर रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रमन सिंह को याद दिलाया जब मनमोहन सिंह सरकार थी ।
2016 में प्रधानमंत्री मोदी और भारत के कृषि मंत्री द्वारा 814 रु धान लागत के फॉर्मूले को किसानो के साथ बड़ा धोखा बताया zee 24 चैनल बोनस पर बहस के दौरान ।
भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया । चंद्रशेखर शुक्ला का कहना था छत्तीसगढ़ में बिजली, पानी , किसानी और जवानी चारों ठगे गये है ।
चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया 1 नवंबर प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन के दिन भूपेश बघेल के नेतृत्व धान बोनस की मांग को लेकर कांग्रेस , प्रधानमंत्री का घेराव , बड़ा प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन करेगी । चंद्र शेखर शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ के 16 वे जन्मदिन के दिन छत्तीसगढ़ में जन्में
माटी पुत्र किसानों की लड़ाई का आगाज होगा
ZEE 24 में किसान के साल के 8 साल के बोनस पर बहस पर वीडियो लिंक