VIDEO रायपुर: स्कूटी पर ले जा रहे थे हवाला के 1.70 करोड़…गुजरात के दो कारोबारी गिरफ्ता
रायपुर। राजधानी रायपुर में नोटों का जखीरा मिला है। गुजरात के दो कारोबारी स्कूटी में दो बैगों में 1.70 करोड़ रुपये भर कर ले जा रहे थे। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में ये रकम हवाला की बताई जा रही है। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर पुलिस ने रूटिन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। उसी दौरान एक करोड़ 70 लाख रुपये की नकद राशि मिली है। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। पूछताछ में पता चला है कि दोनों गुजरात के कारोबारी हैं, जो देवेंद्र नगर में रहते हैं