rajasthaa\n news 16 may 2016

राजिस्थान की खबर
गोविन्द
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 33 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, कई गिरफ्तार

अलवर, 16 मई जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद विश्नोई के निर्देशन में क्यूआरटी एवं कई थानों की पुलिस ने मुंडावर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 33 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत सीओ परमाल सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व कई थानों के थानाधिकारी एवं पुलिस ने मुंडावर क्षेत्र के श्योपुर मेदंता के पहाड़ों में दबिश देकर अवैध खनन के पत्थर भरने गए ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत जब्त किएगए ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने 10 जनों को गिरफ्तार किया है। क्यूआरटी एवं पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया है। बहुत से लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। अवैध खनन के खिलाफ सीओ परमाल सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शनिवार को भी नारायणपुर क्षेत्र में कार्रवाई कर 8 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर 4 जनों को गिरफ्तार किया। एसपी के निेर्दशन में जिले में अवैध खनन के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की जा रही है। इससे अवैध खनन माफिया छिपते नजर आ रहे हैं। मालाखेड़ा क्षेत्र में भी अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। मालाखेड़ा, राजगढ़ एवं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सडक़ों पर अवैध खनन के पत्थरों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ रही है। ये ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षेत्र में कई लोगों की जान भी ले चुकी है। क्यूआरटी एवं पुलिस को इन क्षेत्रों में कार्रवाई करने की जरूरत है। इधर, पुलिस अधीक्षक कैलाष चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि थाना बानसूर द्वारा रविवार को अवैध खनन करने के फरार आरोपी नवल सिंह पुत्र भगवाना राम जाती गुर्जर निवासी किशोरपुरा थाना ततारपुर, मानसिंह पुत्र लक्ष्मण जाती गुर्जर निवासी किशोरपुरा थाना ततारपुर, बलराम पुत्र शीशराम जाती गुर्जर निवासी मुण्डावर थाना मुण्डावर, हीरालाल पुत्र मक्खन लाल जाती गुर्जर निवासी ततारपुर थाना ततारपुर, अमरसिंह पुत्र मंगलराम जाती गुर्जर निवासी भुरिया वास थाना ततारपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी 11 मई 2016 को मुण्डली की पहाड़ी से अवैध रूप से खनन कर वन उपज खनिज सम्पदा पत्थर को ट्रैक्टर ट्राली मे भरकर बेचान हेतु परिवहन करने पर अलग अलग स्थानो से नाकाबन्दी कर पांच ट्रैक्टर ट्राली मय पत्थरो के जप्त किया गया था व ट्रैक्टर चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये थे।

🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान

🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।

खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com

👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09303695353

🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे

📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com

👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।

🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

गोविन्द

राजस्थान बोर्ड 12th Result: आज घोषित होगा 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम

जयपुर (जेएनएन)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज वाणिज्य (कामर्स) और विज्ञान (साइंस) की 2016 के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करेगा। इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला के कुल 8,05,564 छात्रों ने परीक्षा दी है। जिसमें 5,98,040 कला, 1,97,000 विज्ञान और 51,524 छात्र वाणिज्य के हैं। परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च को समाप्त हुई थी।

राजस्थान बोर्ड 2016 के परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र लोकप्रिय वेबसाइट और rतथा पर लॉग इन कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम ऑनलाइन इस तरह से देखा जा सकता है-

राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पहली बार नेट उपयोग करने वाले व्यक्तियों और नेट-कुशल, और नेट कुशल दोनों के लिए डिज़ाइन की गई है। इससे परिणाम देखने का तरीका आसान हो जायेगा। आरबीएसई परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा।

बसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर पर क्लिक करें।
इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें।
इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा।
सबसे खास बात तो यह है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016 अपडेट हेतु एसएमएस एवं ईमेल राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016 अद्यतन सेवा भी भी दे रहा है।
जिससे इस सेवा के हिस्से के रूप में छात्रों को राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016 के बारे में समाचार और अपडेट संबंधित मुफ्त एसएमएस और ईमेल अलर्ट प्रदान किये जायेंगे।

पुष्कर(राज) श्री तीर्थ गुरु पुष्कर राज के सुंदर द्रश्य।
अजमेर के पास तीर्थ नगरी, जगत पिता ब्रह्मा जी नगरी पुष्कर आज के
सुंदर द्रश्य। आज बरसात हो रहा है।

जगदिश

पुष्कर(राज) श्री तीर्थ गुरु पुष्कर राज के सुंदर द्रश्य।
अजमेर के पास तीर्थ नगरी, जगत पिता ब्रह्मा जी नगरी पुष्कर आज के
सुंदर द्रश्य। आज बरसात हो रहा है।

[5/16, 3:56 PM] ‪+91 99294 11081‬: रायसिंहनगर -श्रीगंगानगर में पत्रकार से पुलिस बदसलूकी का मामला
रायसिंहनगर में मिनी सचिवालय के सामने पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
गृहमंत्री का पुतला जला कर किया प्रदर्शन
दोषी पुलिस अधिकारी के निलम्बन की मांग
[5/16, 3:56 PM] ‪+91 99294 11081‬: श्री गंगानगर में पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट कर झूठा केस दर्ज करवाने को लेकर श्री करणपुर, गजसिहपुर, पदमपुर और रायसिहनगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो ने रायसिहनगर में गृहमंत्री का पुतला फुन्ककर विरोध व्यक्त किया! मिनी सचिवालय में पुलिस कार्यवाही की भर्त्सना करते श्याम वर्मा!

अजमेर(राज) बच्चो की मोत का मामला।
विभागाध्यक्ष गये छुटी पर, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने दिया बड़ा बयान कहा बच्चे तो युही मरते रहेगे,डाक्टर भगवान नही है। गर्ग के इस बयान की चारो
तरफ निंदा हो रही है।

विनय

भारतीय महिला टीम ने उबेर कप में आॅस्ट्रेलिया को हराया
cg 2

Lakhan
कोरबा:करतला वन परिक्षेत्र के कलमीदैहान जंगल मे दो भालुओ ने बकरी चराने गए जयराम राठिया और घ

उदयपुर में झमाझम, गर्मी से मिली राहत

भरतपुर: नदबई मे गृह कलेश से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

गोविन्द
Rajasthan बड़ी खबर..कल से आज तक अजमेर में आठ नवजात शिशुओं की मौत

Loading...