MeToo: कहा- पक्ष रखने का समय आया पत्रकार प्रिया रमानी को मिली बेल,

Me 2 पत्रकार प्रिया रमानी को मिली बेल

नई दिल्ली,

महिला पत्रकारों समेत प्रिया रमानी ने भी एमजे अकबर पर मी टू के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके चलते एमजे अकबर को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के पद से पिछले साल 17 अक्टूबर को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

इसी मानहानि मामले में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पत्रकार प्रिया रमानी को नोटिस देकर सोमवार को तलब किया था। उधर, पत्रकार प्रिया रमानी ने अपने एक ट्वीट में कहा है ‘कहानी में अपना पक्ष रखने का समय आ गया है।’­

 

 

। पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर की मानहानि के मामले की सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। अब इस मामले में 8 मार्च को सुनवाई होगी।

बता दें कि कई महिला पत्रकारों समेत प्रिया रमानी ने भी एमजे अकबर पर मी टू के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके चलते एमजे अकबर को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के पद से पिछले साल 17 अक्टूबर को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी पर मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

इसी मानहानि मामले में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पत्रकार प्रिया रमानी को नोटिस देकर सोमवार को तलब किया था। उधर, पत्रकार प्रिया रमानी ने अपने एक ट्वीट में कहा है ‘कहानी में अपना पक्ष रखने का समय आ गया है।’

यहां पर बता दें कि प्रिया रमानी समेत कई महिला पत्रकारों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के कारण एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें संस्था की सदस्यता से बाहर कर दिया था। उन्होंने भी कहा था कि जब तक मानहानि का मामला निष्कर्ष तक नहीं पहुंचता, तब तक वह सदस्य नहीं रहेंगे।

 

/////////////////

 

 

👉🏿 *अपने आस पास की समस्या / भ्रष्टाचार को पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ में समाचार बनाएं और लाखों लोगों के बीच समाचार पहुंचाएं*

👉🏿 *जनता, पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज में पार्टनर बने*

👇🏿 *नीचे लिंक में जाकर अपनी आंखों देखी घटना /समस्या /और भ्रष्टाचार लिखें / संबंधित फोटो डालें और साथ में फोन नंबर दें आपका नाम गुप्त रहेगा*

http://www.publicpresspartner.com/submit-news/

🛑👉🏿 *समाचार के कवरेज के लिए / लिखने के लिए / छापने के लिए / दिखाने के लिए लागत/ पैसे की जरूरत पड़ती है।*

👉🏿 *इसलिए पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस से जनता जुड़े*।
👉🏿क्योकि👈🏿

😆 *मीडिया भ्रष्ट नेता अधिकारी व्यापारी से लागत पाएगा तो उनके विरुद्ध कैसे लिख पाएगा*

🛑👉🏿 *जनता Public press partner media E-BUSINESS से जुड़े*

👉🏿 *मीडिया पार्टनर बने*

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस के साथ व्यापार करें मीडिया पार्टनर बने मीडिया में काम करें*

👉🏿 🛑 *अगर मीडिया जनता से लागत पाएगा तो जनता का हो जाएगा*
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है किसी भी समाचार या विषय मे सिर्फ कॉल करें —9300076626*

👉🏿🛑 *आम जनता क्रेता- विक्रेता अपने- नये सामान /ब्रांडेड समान/ डिस्काउंट के सामान/ सेकंड हैंड सामान /प्रॉपर्टी/ रेंटल /जॉब /और अन्य समान और सुविधा के लिए*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E- बिजनेस का उपयोग करें*

*और प्रेस को भष्ट नेता /अधिकारी /व्यापारी से स्वतंत्र करें*

*और अपने अधिकारों को स्वतंत्र करे*

*मीडिया लागत से लाचार है लुटेरा नही*

*क्योंकि ₹15 लागत का पेपर ₹3 में बिकता है*

*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ के साथ*

👉🏿 *कॉल करे 9300076626*

👉🏿👉🏿 *नीचे लिंक पर जाकर पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस कांसेप्ट को समझें*

*👆🏿यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें*

*प्रेस साइट*

www.Publicpresspartner.com

*जनता की प्रेस की लागत निकलने की E- बिजनेस साइट है*

www.MediaEbusiness.com

हमारा फेसबुक पेज follow करे

Public press partner को

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100 में नाम जिला /प्रदेश/ बताये*

*कॉल 93000076626*

Loading...