छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज 3 sep
🔸🔸🔸🔸
cg
Narendra tiwari
आज गरियाबंद मे 32 किलो गाजा पकडा गया राजस्थान निवासी से
cg rajnish ki post
छत्तीसगढ़ क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान दर्ज कराने के लिये पहली बार क्रीज पर उतरेगा, सबको पता है कि छत्तीसगढ़ पहली बार रणजी खेलने जा रहा है और टीम का ग्रुप तय हो गया है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा। लेकिन क्रिकेट की इस उपलब्धि से पहले ही विवादों में उलझ गया। क्योंकि टीम के चयन में धांधली की बू आ रही है।
टीम में कप्तान सहित 5 खिलाड़ी प्रदेश के बाहर के हैं, जबकि चयनकर्ता के भतीजे का चयन होना पहले ही विवादों में है। लोढ़ा समिति के हितों के टकराव वाली सिफारिश के आधार पर चेयरमैन गोपाल राव का समिति में होना भी विवादित है। संभावित टीम में उनके भतीजे विवेक नायडू भी हैं। हालांकि विवेक का चयन इंटर डिस्ट्रिक्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। विवेक पहले भी रणजी खेल चुके हैं। इसके अलावा दिलीप ट्रॉफी में भी विवेक खेल चुके हैं। गोपाल सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर 23 टीम के मुख्य चयनकर्ता भी हैं।
मोहम्मद कैफ का चयन गले से नहीं उतरता
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को छत्तीसगढ़ की पहली रणजी टीम का कप्तान व मेंटर बनाया गया है। 36 साल के कैफ को कप्तान बनाने का फैसला अप्रत्याशित माना जा रहा है, क्योंकि अरसे से कैफ न तो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर पा रहे हैं और न ही उनके नेतृत्व में कोई सफलता मिली है। जो 10 सालों से भारतीय टीम से बाहर हैं।
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में औसत प्रदर्शन के बाद कैफ ने आंध्र प्रदेश का रुख किया। वे आंध्र के कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में कोई सफलता नहीं मिल पाई। सफलता तो दूर आंध्र की टीम निचले पायदान पर रही। आठ मैच खेले, चार हारे और चार ड्रा। कैफ के पिछले तीन रणजी मैचों की बात करें, तो पांच पारियों में सिर्फ 73 रन बना सके हैं। इस दौरान वे दो बार शून्य पर भी आउट हुए। छत्तीसगढ़ की पहली क्रिकेट टीम बनाने के लिए जिला स्तर पर मैच कराए गए हैं।
बाहर के खिलाड़ियों की कोई जरूरत नहीं: अजीत जोगी
छत्तीसगढ़ जब बना, क्रिकेट को लेकर उम्मीदें तब जागी, जब अजीत जोगी के शासन काल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी गई। मुख्यमंत्री रहते अजीत जोगी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कर्ताधर्ता थे। अजीत जोगी के मुताबिक क्रिकेट स्टेडियम की नींव उन्होंने रखी थी, उन्होंने कहा कि मुझे दुःख होता है जैसा मै चाहता था वैसा स्टेडियम नहीं बना, ये बड़े दुःख की बात है, अब जब रणजी के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बनाई जा रही है, तब उसमे 5 खिलाड़ी बाहर के हैं। उन खिलाड़ियों के समकक्ष खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में पहले से है, बाहर से खिलाड़ी बुलाने की कोई जरूरत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान हलके में लेने लायक जरा भी नहीं है, आने वाले समय में प्रदेश की प्रतिभायें इस विषय पर जरुर सवाल उठाएंगी और संभव है कि जोगी के साथ ही छत्तीसगढ़ में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले तमाम सामाजिक संगठन भी इस विषय पर लामबंद होते नजर आयें।
मुख्यमंत्री रमन सिंह तक पहुंची शिकायत
प्रदेश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की अनदेखी पर अपनी शिकायत जनदर्शन के जरिये मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह तक पहुंचाई है। कुणाल ने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की रणजी टीम में छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र रखने वालों को ही चयनित करना चाहिये। लिहाजा छत्तीसगढ़ टीम में चयनित झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को टीम से मुक्त कर देना चाहिये।
*प्रदेश कांग्रेस का आरोप 9000 छत्तीसगढ़िया बच्चे हर साल गायब हो रहे है-*
संघी-बीजेपी सरकार के राज में छत्तीसगढ़ से हर साल 9000 बच्चे गायब हो जाते है,बेचे जाते है,तो सहसा हिसाब लगाया जा सकता है, की 13 सालो के बीजेपी राज में कितने बच्चे गायब हो गये है।
आरएसएस की छत्तीसगढ़ इकाई इस पर खामोश है, *जबकि गायब होने वाले बच्चो में हिंदुओं के बच्चे ज्यादा है*-
उत्पादक / विक्रेता / क्रेता
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब साईट में अपने उत्पाद और अपनी क्रय इच्छा को रजिस्टर करने के लिए ।
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट🔸🔸🔸🔸🔸🔸
न्यूज शेयर करे
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस पार्टनर E-बिजनेस से जुड़े अपने और अपने जिले हर ऑनलाइन खरीदी और ऑनलाइन बाजार की जानकारी का उपयोग करे और
👉🏾अपने जिले पत्रकारो को अपनी खरीदी का डायरेक्ट लाभ पहुचाये और
👉🏾जिले के मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे
🔸🔸🔸🔸
इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔸🔸🔸🔸🔸🔸8ल
cg 2
मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर रवाना…
बिलासपुर हाईकोर्ट में सेमीनार और रेलवे ब्रिज के लोकार्पण कॉर्यक्रम में लेंगे हिस्सा…
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा 10:20 पर रायपुर हेलीपैड से अम्बिकापुर होंगे रवाना..
रिलायंस के जियो सर्विस की लांचिंग पर रिलायंस ने अनेक अंग्रेजी अखबारों में फूल पेज विज्ञापन दिया था जिसमे पीएम मोदी की बड़ी सी तस्वीर थी.
जियो के लांच के दिन ही पीएम ने मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाले टीवी 18 ग्रुप को इंटरव्यू दिया.
क्या यह conflict of interest के दायरे में आता है?
ramesh ki post
नक्सलियो का सफाया करने तैयार होगी बस्तरिया सीआरपीएफ की बटालियन……….
बस्तर के अनुसूचित जनजाति के युवाओ को ही मिलेगा लाभ……
सुकमा के लिए कुल 260 पद पर होगी भर्ती जिसमें 86 पर महिलाओ की भर्ती……
सुकमा – बस्तर समेत दक्षिण बस्तर मे अब नक्सलियो का खात्मा करने बस्तर के युवा ही जंगल मे उतरेंगे जिसके लिए केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है सीआरपीएफ की बस्तरीया बटालियन के नाम से हो रही है भर्ती की कवायद भी सीआरपीएफ द्वारा तेज कर दी गई सुकमा स्थित सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय सुकमा मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे उप महानिरीक्षक ए.के. सिंह, कमांडेंट 226 निसार मोहम्मद, अनुपम डिप्टी कमांडेंट की मौजूदगी मे बताया गया की बस्तर के अनुसूचित जनजाति के युवाओ के लिए पहला मौका है की केंद्रीय ग्रह मंत्रालय द्वारा बस्तर के युवाओ के लिए तमाम नियमो मे छुट देकर सीआरपीएफ मे भर्ती को स्वीकृति दी गई है जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या मे युवा वर्ग भारती मे सामील होकर बेहतर अवसर का लाभ ले डीआईजी ए. के. सिंह ने बताया अन्य क्षेत्रो की भर्ती प्रक्रियाओ की अपेक्षा बस्तर के युवाओ की भर्ती के लिए एक बेहतर अवसर दिया गया है वो भी उँचाई लंबाई और अन्य नियमो को सिथिल किया गया है आरक्षक पद सुकमा के लिए कुल 260 पद स्वीकृत है जिनमे 174 पुरुष एव 86 महिलाओ की भर्ती होनी है जिनमे धोबी,नाई,मोची,रसोइया,जलवाहक,सफाई कर्मचारी,ब्यूगलर एव माली के लिए कुल 36 पद भी शामिल है डीआईजी ए. के. सिंह ने सुकमा के युवाओ से अपील की है की इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक युवा वर्ग लाभ ले और शासकीय नौकरी मे रहते हुए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करे……
शरीर के गोदने को भी छूट दिया गया
बस्तर मे आदिवासी जनजातियो की परंपरा के अनुशार प्रत्येक व्यक्ति अपने शरीर मे गोदना गोदा करते है चुकी केंद्रीय ग्रह मंत्रालय द्वारा भर्ती मे बस्तर की सिर्फ अनुसूचित जनजाति के लिए ही पद स्वीकृत किए है जिसके चलते कई नियमो को सिथिल किया गया है ग़ौरतलब है की शरीर मे किसी तरह की भी टेटू अगर गोदन किया गया है तो मेडिकल उसे भर्ती लिए अनफिट मानता है चुकी गोदना बस्तर की परंपरा रही है तो केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने इसमे भी छूट दिया है
2017 मे जंगल मे उतरेगी बस्तरिया फौज
बस्तर के लिए गठित हो रही सीआरपीएफ की अलग बस्तरिया फौज के ट्रेनिंग एक अप्रैल 2017 से संपन्न होगी और फिर जंगलो मे नक्सलियो का सामना करेगी ग़ौरतलब है की बस्तरिया बटालिया मे सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जनजाति के युवाओ की ही भर्ती होनी है इस लिए इस बटालियन को नक्सलियो के खिलाफ कारगर माना जा रहा है…….
satish ki post
कोटा :नजूल भू-धारको के मामलो का नहीं हो रहा है निपटारा नजूल अफसर नहीं कर रहे है निराकरण ?
छतीसगढ जनता कांग्रेस के हर्ष वर्धन तिवारी को बलौदाबाजार जिला के प्रभारी बनाये गये है