छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज 2 sep

।🔴 न्यूज़ बुलेटिन:

Ⓜ *मितान न्यूज़* कोरबा: 02 सितंबर 2016
✔ जिले में देशव्यापी हड़ताल का रहा व्यापक असर. एसईसीएल व बालको में दिखा प्रभाव, 600 करोड़ के नुकसान का अनुमान. डाक, बीमा, बैंक पर भी पड़ा प्रभाव.
✔ देशव्यापी हड़ताल से भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) रहा अलग.
✔ कोसाबाड़ी चौक स्थित चर्च में चोरो का धावा. दो दानपेटी तोड़कर नगदी ले गए चोर.
✔ गणेश उत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बालको और पाली पुलिस ने गणेश समितियों की ली बैठक. दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.
✔ उरगा: ग्राम नवापारा अमलडीहा में पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्र और चाचा की डंडे से पिटाई. जुर्म दर्ज.
✔ दर्री: एचटीपीपी कालोनी आवासीय परिसर के किराना स्टोर में सेंधमारी, हजारों का सामान पार.
✔ दीपका: श्रमिक चौक में ट्रक की ठोकर से एक्टिवा सवार घायल.
✔ हरदीबाजार: ग्राम मुरली में करंट की चपेट में आकर उद्यान विभाग का चौकीदार घायल.
✔ बालको: ग्राम रिसदी में लेनदेन को लेकर अधेड़ की धुनाई.
✔ रामपुर चौकी अंतर्गत नेहरू नगर में दिन दहाड़े मकान से मोबाईल व पर्स की चोरी.
✔ दर्री: श्याम नगर में नवविवाहिता को दहेज़ प्रताड़ना.पति सहित तीन पर जुर्म दर्ज.
✔ बांगो: पोड़ी उपरोड़ा बस स्टेण्ड स्थित एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास.
✔ विद्युतगृह विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने ग्रहण की स्वच्छता शपथ, की विद्यालय परिसर की साफ-सफाई .
✔ मिनीमाता कन्या महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय भैसमा में बी.एस-सी.पाठ्यक्रमों के लिए रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र और गणित विषय और शासकीय महाविद्यालय बरपाली में गणित, भौतिकी शास्त्र विषय किये गए स्वीकृत.
✔ पीडब्ल्यूडी स्कूल में किया गया पौधरोपण.
✔ ग्राम पंचायत मादन में ग्रामीणों ने किया पौधरोपण.
✔ रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त.
✔ मारवाड़ी युवा मंच दर्री-जमनीपाली द्वारा द्वारा सरस्वती उच्च.माध्यमिक विद्यालय प्रगतिनगर में विभिन्न प्रतियोगिताओ का किया आयोजन.
✔ स्वच्छता थीम पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा निगम. अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत.
✔ ग्राम पंचायत फरसवानी देवलापाठ व रीवापार में पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर जनपद सदस्य ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
✔ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक 7 सितंबर को.
✔ चीतापाली में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 14 सितंबर को.

Loading...