छत्तीसगढ़ 29 अगस्त तीसरी रिपीट फोटो कॉपी से घबराई बीजेपी
3 साल में लगातार तीसरी बार परिणाम एक ही फोटो कॉपी घबराई BJP
छग – नगरी निकाय , पंचायत चुनाव और छात्रसंघ चुनाव परिणाम की समीक्षा
😊कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल नेतृत्व में तीसरी बार कांग्रेस बड़ी जीत मिली । छत्तीसगढ़ में नगर निगम, पंचायत अभ ही हाल में कांग्रेस के छात्र संगठन छात्र संघ / कालेज चुनाव NSUI जीत हुई ।
तीसरी
बार रिपीट फोटो कॉपी से बीजेपी परेशांन है और भूपेश बघेल बिलासपुर सभागीय दौरे के दौरान बघेल जी चहरे के अलग चमक दिखी ।
😢 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भुपेश बघेल के संगठन में आने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगातार तीसरी बड़ी जीत मिली और जीत सिलसिला को तीसरी बार बघेल ने टूटने नहीं दिया
☺यहाँ तक मुख्य मंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र एवम् मुख्य मंत्री के पुत्र एवम् राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह के लोकसभा क्षेत्र में कालेज / छात्र संघ चुनाव में NSUI की जीत हासिल की ।
साथ ही साथ NSUI ने प्रदेश के बड़े कॉलेज में जीत हासिल की । NSUI पूरे प्रदेश में आगे है ।
☺जबकि 13 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और सीमित साधन से तीनो बार कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरी लेकिन जनता ने तीसरी बार कांग्रेस को ही समर्थन दिया ।
☺कांग्रेस को शहरी मतदाता , किसान /मजदूर /ग्रामीण मतदाता और छात्र युवा शक्ति ,
तीनो पॉकेट के समर्थन मिल चूका है जबकि कांग्रेस की पॉकेट ही 13 साल के प्रशासनिक रूप से खली है ।
☺ आज कल चुनाव में प्रशासनिक , राजनैतिक और आर्थिक साधन चुनाव तीन त्रिभुज चुनाव परिणाम को अपनी पक्ष में लाने महत्वपूर्ण
स्थान रखते है ।
लेकिन BJP को समझ नहीं पा रही है की उनका त्रिभुज किस बवंडर में फंस गया ।
☺अभी अभी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस से बागी हो कर नया दल *छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस * के नाम से बनाया है
इसके बाद भी भूपेश बघेल की पार्टी कांग्रेस संगठन जीत हुई ।
☺छत्तीसगढ़ बागी पार्टियो का इतिहास अच्छा नहीं रहा है ।
संभाग के नेता की बागी पार्टी और प्रदेश नेता की बागी पार्टियो विपक्षियो को को सत्ता में आने में मदद दिलाई ।
2003 में NCP ने बीजेपी को प्रदेश में सत्ता दी और
2013 में बीजेपी के 5 बार के सांसद की संभागीय पार्टी छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने दुर्ग जिले में कांग्रेस का सांसद , विधयाक और महापौर बनाया ।
☺अब 2018 में सत्ता का फाइनल है और फिर चौथी बार जनता ने कांग्रेस के परिणाम की फोटो कॉपी को चौथी बार रिपीट कर दिया तो
कुछ बदले हुए चहरे प्रदेश की सत्ता में नजर आयेगे । 2013 में परिणाम कांटे की नोक पर पर परिणाम आये थे । देखना यह है की anti incumbency fector कितना कारगर होगा रिपीट फोटो कॉपी के या मुख्यमंत्री रमन सिंह चौथी बार के बाजीगर बन पाएंगे ।
देवाशीष की खबर
07389990330
इस न्यूज पर हमारी साईट
Publicpresspartner.com
फेस बुक पेज
पब्लिक प्रेस पार्टनर
में जा कर अपना परिणाम पर अपना मत दे
रेखा ठाकुर की।पोस्ट
🔸🔸🔸 🔸🔸🔸🔸🔸🔸
हम अभी भारत में 40 लाख लोग है जल्द की chain id से करोड़ो मिडिया पार्टनर हो जायेगे
09200013100
09303695353
09200003100
👉🏿नंबरो को अपनी फ़ोन बुक में जोड़े नाम /जिला /प्रदेश बताये ।
👉🏿रोज न्यूज प्राप्त करे
अपने ग्रुपो में पोस्ट करे । पब्लिक प्रेस के मिडिया पार्टनर और E-बिजनेस पार्टनर बने 🔴chain id हर अपने फॉरवर्ड न्यूज से ऑनलाइन और डिलिवरी विक्रय का लाभ प्राप्त कर अपने जिले के मिडीय को सरकारी विज्ञापन और राजनितिक विज्ञापन से मुक्त कर मीडिया को स्वतंत्र करे क्योकि 3 रु के समाचार पत्र लागत 20 रू तक होती है
👉🏿मीडिया के E-बिजनेस से जुड़ अपनी समस्या को समाचार बनाये ।
🔴हमारी मीडिया E-बिजनेस साईट है
Dialbusinesses.com
🔴मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
समझने के लिये कॉल
07389990330
🔸🔸🔸 🔸🔸🔸🔸🔸🔸
☺किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवम् किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष एव राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास छत्तीसगढ़ के कई जिले में पानी नहीं गिरने के कारण धान की बयास
की ग्राउंड जीरो की स्थिति , ट्यूबवेल में बिजली की आपूर्ति और बंधो की सिचाई व्यवस्था पर चर्चा की ।
☺छत्तीसगढ़ में समस्या से निपटने के लिए किसानो के सुझाव और विचारो को
समझने के लिए किसान मितान हेल्पलाइन चालू करने पर विचार किया
🔸🔸🔸 🔸🔸🔸🔸🔸🔸
हम अभी भारत में 40 लाख लोग है जल्द की chain id से करोड़ो मिडिया पार्टनर हो जायेगे
09200013100
09303695353
09200003100
👉🏿नंबरो को अपनी फ़ोन बुक में जोड़े नाम /जिला /प्रदेश बताये ।
👉🏿रोज न्यूज प्राप्त करे
अपने ग्रुपो में पोस्ट करे । पब्लिक प्रेस के मिडिया पार्टनर और E-बिजनेस पार्टनर बने ?