पत्रकार पर हमले के बाद पत्रकार की कलम से आंदोलन की स्याही निकली। दोषियों पर होगी बड़ी कार्यवाही। जनप्रतिनिधि माफिया प्रतिनिधि के रोल में

पत्रकार पर हमले के बाद पत्रकार की कलम से आंदोलन की स्याही निकली। दोषियों पर होगी बड़ी कार्यवाही। जनप्रतिनिधि माफिया प्रतिनिधि के रोल मे

जनप्रतिनिधि माफिया प्रतिनिधि के रोल में

 

जिलेभर के जर्नलिस्ट पत्रकार हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए दे रहे हैं ज्ञापन । मुख्यमंत्री पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया

21 जुलाई शाम 6:00 बजे तक का है अल्टीमेटम उसके बाद जिला पत्रकार संघ उतरेगा आंदोलन में

जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में लगातार खनन माफियाओं की चोरी की रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों पर हमले की खबर आ रही है। खनन की रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों से मारपीट का मामला कांकेर महासमुंद बिलासपुर राजनंदगांव मैं आया था। पार्टी कार्यकर्ता और सरकार के समर्थित माफिया लगातार पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं।

पिछले चार-पांच वर्षों से पत्रकारों पर ग्रहण आया हुआ है छत्तीसगढ़ के पत्रकार विनोद वर्मा को सीडी कांड में फंसाया गया था कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला दोनों सरकारों में पीड़ित थे पिछली सरकार में नक्सली से संबंध होने पर गिरफ्तार हुए थे और इस सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ता माफिया उनको सरेआम थाने में पीटे थे ।

सरकारे बदल गई लेकिन पत्रकारों के ऊपर का शनि नहीं बदला है जबकि दो पत्रकार आज सरकार के मुख्य सलाहकार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं

राजनांदगांव भी पत्रकार हमले से अछूता नहीं रहा है राजनांदगांव में लगातार पत्रकारों पर हमले होने की खबर आ रही है। खबर ऐसी भी है कुछ पत्रकार पीटने के बाद भी अपनी पिटाई को सार्वजनिक नहीं किये।

कल तारीख 20 जुलाई को गंडई के तीन पत्रकार जब अवैध उत्खनन की रिपोर्टिंग  करने राजनांदगांव जिले के गंडई क्षेत्र में ग्राम अचानकपुर तथा मोहगांव पहुचे। जहां  तालाब का अवैध ढंग से गहरीकरण किया जा रहा था, जिसमें जेसीबी व ट्रैक्टर से मुरुम की अवैध खुदाई कर परिवहन करने की खबर थी । जब मामले की पड़ताल के लिए पत्रकार रवि रजक अपने पत्रकार साथी रत्नेश कुलदीप व नंदकिशोर साहू  के साथ अवैध खुदाई की जगह ग्राउंड जीरो (ZERO ) पर स्थित ग्राम पंचायत अचानकपुर पहुंचे तो  सरपंच नरसिंग साहू तथा मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा नशे में धुत थे और रिपोर्टिंग के दौरान तीनों पत्रकारों के साथ गाली गलौज करने लगे बात गाली गलौज तक ही नहीं थी। नशे में धुत दोनों सरपंच अपने गुंडों के साथ तीनों पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही उनकी बाइक और गले की चैन भी लूट ली। वही मोबाईल छीनकर तोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरपंच के साथ हमले में 20 लोग शामिल थे जिन्होंने 3 कलमकार पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले के दौरान तीनों पत्रकार गंभीर रूप से घायल हुए जिनको पैलीमेटा स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जिसके बाद उनको गंडई रिफर कर दिया गया।

दुख की बात यह है कि जो पत्रकार जंगल की बात राजधानी तक पहुंचाते हैं उन्हीं पत्रकारों पर वहां के जनप्रतिनिधियों ने हमला करा

पत्रकार हमले की बात जंगल में आग की तरह जिला के पत्रकार के तक और और विभिन्न पत्रकार संगठनों तक पहुंची । पत्रकार सक्रिय हुए और अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन चालू किया

जिला पत्रकार महासंघ ईकाई छुरिया द्वारा गंड़ाई क्षेत्र में हुये पत्रकारों पर जानलेवा हमले के विरोध में दोषियों के उपर कड़ी कार्यवाही हेतु एसपी के नाम छुरिया थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को दिया गया ज्ञापन। जिसमें प्रमुख रूप से जिला पत्रकार महासंघ के शिशुपाल साहू, रोहित सिन्हा, राधेश्याम शर्मा, अकिल मेमन,संजीव गुप्ता, मनभावन उईके, युनुस झड़ोदिया, मुकेश साहू,सुरज लहरे, ताहिर खान, मुजम्मिल खान,अलखराम सिन्हा उपस्थित थे।

 

 

पत्रकारों पर हमले के विरोध में उतरा जिला पत्रकार महासंघ, एसपी से की कड़ी कार्रवाई की मांग…
उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही जिला पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार ने स्थानीय थानेदार से चर्चा कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्रकारों के दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर त्वरित कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। जिला पत्रकार महासंघ ने पत्रकार साथी पर हुए हमले को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला माना है। इस दौरान जिला पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी सन्नी वर्मा, मनोज चंदेल,राकेश यादव,जुनैद कुरैशी, खेमराज वर्मा, विपुल शिंदे, उमाशंकर शर्मा, लोकेश सवाणी, संजय राजपूत आदि मौजूद रहे। एएसपी से आश्वासन मिलने के बाद जिलाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार पीड़ित पत्रकारों से मिलने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के लिए रवाना हुए। वही स्थानीय पत्रकारों ने भी गंडई थाने में एसडीओपी, तहसीलदार को लिखित शिकायत करते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

जिला पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार ने कहा है कि पत्रकारों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही इस मामले में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने कहा कि पूरे मामले को पुलिस जांच कर रही है मामले में एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*⛔आप आदमी प्रेस में पब्लिक रिपोर्टर बने लिंक में पोस्ट करने वीडियो देखे लिंक में खबर पोस्ट करें*

*⛔विडियो -*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*खबर पोस्ट लिंक👇🏽*
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/

*⛔अपने न्यूज/वीडियो 92000-03100 में भेजे और नाम /जिला बताये*

*👉🏽पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में कैरियर बनाये*

*👉🏽हमारे रिफरेंस लिंक से AMAZON प्रोडक्ट खरीदें प्रेस लागत और प्रेस को स्वतंत्र करें👇🏾*
https://amzn.to/3jChb8X

*Facebook page follow करे*
https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

*पूरा कॉन्सेट समझे*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कां

Loading...