26 जून राष्ट्रिय
26 जून राष्ट्रिय L K MISHRA
सरेंडर करने के लिए 7 RCR जा रहे सिसोदिया को पुलिस ने हिरासत में लिया
Jun 26, 2016, 11:42
प्रधानमंत्री मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सुरक्षा के मद्देनजर तुगलक रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 7 आरसीआर के बाहर धारा 144 लगाई गई है.
तुगलक रोड पर जब मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को पुलिस ने रोका तो सिसोदिया ने पुलिस से कहा कि हमारा मैसेज पीएम मोदी तक पहुंचा दें.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज हुई है. फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया. फिलहाल सिसोदिया के खिलाफ कोई केस दर्ज नही
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत को हथियार बनाते हुए ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है. हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको. हम सब आपके सामने सरेंडर करने आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7आरसीआर के लिए रवाना हुए. इसके मद्देनजर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया.
आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7 आरसीआर जाकर दिल्ली पुलिस द्वारा फर्जी मामलों में उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थे. पार्टी का मानना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा विधायकों को परेशान किया जा रहा है.
मोदी जी! आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको। हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं।
🔸🔸🔸🔸
ad
🔴9200013100
हमारी e-बिजनेस हेल्प लाइन और व्हाट्सप्प न. को फ़ोन बुक में सेव
नाम
जिला
प्रदेश बताये
यह पब्लिक प्रेस फ्री प्रेस मीडिया & मेंबर e-बिजनेस है
👉🏾हम ब्रेकिंग खबर और अन्य सुविधा के माध्यम से करोड़ो आम लोगो तक पहुँच रहे है ।
और खबरों और अन्य सुविधा के साथ करोडो लोगो तक आप के जिले के दुकानदारो के सामान ,सेकेंडहैंड विक्रेताओ , किराया मालिक(रेंटल) ,जॉब ,प्रॉपर्टी, विक्रेओ की जानकारी क्रेता तक अपनी बिजनेस वेब साईट और अप्प्स के माध्यम से पहुचते है ।
👉🏾साथ ही साथ भारत के उत्पादकों के उत्पाद भी वेबसाइट के माध्यम से पहुँचती है जिसका
हर जिले में हम क्रय/विक्रय कराते है । जिसका लाभ जिले के हमारे ग्रुप मेंबर और मिडिया को जाता है जिससे
और मिडीया सरकारी विज्ञापन मुक्त होता है ।
👉🏾 जिससे आम आदमी की आवाज और मिडीया की कलम मजबूत होती है ।
👉🏾हम e-बिजनेस 2006 से olex ,quicker,flip से पहले से बाजार में है जिसका उद्देश्य ऑनलाइन विक्रय से हर जिले के मीडिया ले लिए विज्ञापन पैदा करना है । क्योकि 3 रु की न्यूज़ पेपेर लागत । हमारी 2006 की e-बिजनेस साईट है dialbusinesses.com
👉🏾E-business हर जिले के पत्रकारो के लिए विज्ञापन के नए तरीके
Video👇🏾
✔2006 के हमारो साईट कॉन्सेप्ट का वीडियो लिंक
Video link
https://mobile.facebook.com/jha.devashish/?ref=bookmarks
मीडिया साईट है publicpresspartner.com
👉🏾जहा आप मिडिया पार्टनर बनकर लोगो ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ाएंगे
👉🏾लोगो की समस्या सुन उससे जिला /प्रदेश के मिडिया में स्थान दिलाएंगे ।
👉🏾हमारी मीडिया साईट में जहाँ आम लोग राष्ट्रिय /राज्य और मुद्दे पोल /वोट और अपनी मंशा सरकार तक पहुचायेंगे ।
👉🏾इसके अलावा लोगो तक ज्योतिष परामर्श – क़ानूनी सलाह – बाजार भाव / सब्जी भाव / ट्रेन टाइम / मौसम / ऑनलाइन एजुकेशन आदि सुविधओं के साथ हम बाजार में है । इन सुविधा के साथ आपक सामान लोगो की जानकारी में लाएंगे ।
👉🏾ग्रुप मेंबर टीम बनाकर जिले में खबर लाखो लोगो तक पहुचाये और मिडिया पार्टनर और e-बिजनेस पार्टनर के रूप में जिला मिडिया के साथ आये
👉
बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे।
👉 क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे –
09200013100
🔸🔸🔸🔸
🔹🔹🔹🔹🔹
🔸पब्लिक प्रेस मिडिया और आम लोगो का बड़ा
आन्दोलन है ।
👉🏾आम लोगो के काम न नेता काम आ सकता है । क्योकि वहां पर आप को कोई काम करने से पहले पार्टी का आदेश प्राप्त करना पढ़ता है और 👉🏾अधिकारी सत्ता का आदेश सुनते है । तो आम आदमी की बात कौन सुनेगा ?
आम आदमी की बात मिडिया के साथ
🔸🔸🔸🔸
🔴Brochures / कैटलॉग / कॉन्सेप्ट / के लिए 09303695353 में रिक्वेस्ट भेजे
केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक
7 आरसीआर जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपने घर बैठक के लिए बुलाया. बैठक में कपिल मिश्रा, गोपाल राय, सतेंद्र जैन सहित कई विधायक केजरीवाल के घर पहुंचे.
मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह गाजीपुर मंडी में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए गए तो वहां उन्होंने अवैध कारोबार चला रहे लोगों को देखा. अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी.
आज मैं गाजीपुर मंडी में सरप्राइज़ इंस्पेक्शन के लिए गया तो वहां अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी।
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मुझे यकीन है कि मोदी जी कल मेरे खिलाफ रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतजाम कर लेंगे.
मुझे यकीं है कि मोदी जी कल इस शिकायत को रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतज़ाम कर लेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia)
अब पाकिस्तानी नदियों को आजाद करने के लिए भारत के खिलाफ करेंगे जेहाद-हाफिज सईद
‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद
समर सहारा हिन्दी दैनिक समाचार पत्र यू पी में जिला ब्यूरो के लिये सम्पर्क करें
amjad
ताजा खबरें
1-जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 8 जवान शहीद. दो आतंकी ढेर, अन्य आतंकियों की खोज ज़ारी
2-AAP विधायकों के साथ 7 रेसकोर्स के लिए रवाना हुए सिसोदिया, पीएम निवास के सामने करेंगे सरेंडर
3-हाफिज सईद बोला- पाकिस्तानी नदियों को मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ छेड़ेंगे जिहाद
3-रेप पीड़िता ने भेजा सलमान को नोटिस, मांगा 10 करोड़ का मुआवजा
4-J-K: पंपोर के बाद उरी में हमला, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया
5-सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- हिंदू आतंकवाद के नाम पर इमरजेंसी लगाना चाहती थीं सोनिया गांधी
6-IIFA 2016 में ‘बाजीराव’ ने मारी बाजी, ‘पीकू’ ने बिखेरे जलवे
7-खास दोस्त के साथ लंदन में हैं राहुल गांधी: सुब्रह्मण्यम स्वामी
8-आज ही के दिन हुई थी लोगों के मौलिक अधिकारों की हत्या: राजनाथ सिंह
10-UP: रूटीन चेकअप के लिए PGI गए थे सपा सुप्रीमो मुलायम, अस्पताल से लौटे
11-RSS और जनसंघ के लोगों ने लड़ी थी लोकतंत्र की लड़ाई: अमित शाह
12-पाकिस्तान भारत के साथ चाहता है शांति: बासित
13-पुणे: 6 साल की वैशाली से मिले PM मोदी, हाल में हुई थी बच्ची की फ्री हार्ट सर्जरी
14-स्मार्ट सिटी के लिए PM मोदी ने रखी बुनियाद, पुणे से 14 योजनाओं को दी हरी झंडी
15-अब मौर्य बोले-BSP में बहनजी सबसे बड़ी गद्दार
16-बिहार टॉपर्स घोटालाः एसआईटी ने रूबी राय को किया गिरफ्तार
17-संसदीय बोर्ड की बैठक में अखिलेश के तेवर सख्त, मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में नहीं होगा विलय
18-यूपी में मुख्यमंत्री एक ही हैं, उन्हीं की सुनी जाती है: अमर सिंह
19- सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों की जांच हो: सलमान खुर्शीद
20-भारत को NSG की सदस्यता नहीं मिलने पर अमेरिकी सीनेटर खुश,