पांच माह बाद तहसील में शुरू हुई जनसुनवाई

 

पांच माह बाद तहसील में शुरू हुई जनसुनवाई

 

पांच माह बाद तहसील में शुरू हुई जनसुनवाई*
पट्टी।
शासन के निर्देश पर तहसील में बंद चल रही जनसुनवाई करीब 5 माह बाद अब फिर से शुरू हो गई है। उपजिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम डीपी सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता व नायब तहसीलदार राज कपूर ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर एसडीएम कार्यालय में जन सुनवाई ना होने से भूमि संबंधित मामले कब्जा उत्पीड़न सहित दूसरे मामलों का त्वरित निस्तारण नहीं हो पा रहा था। अब शासन के निर्देश पर एक बार फिर से तहसील में जन सुनवाई शुरू हो गई है। इस वजह से फरियादियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तहसील कार्यालय में आने जाने वाले हर लोगों की एंट्री भी हो रही हैं। उनके नाम पते व आने की वजह भी रजिस्टर पर लिखे जा रहे हैं ताकि बाद में अगर किसी को ढूंढना हो तो प्रशासन को दिक्कत ना हो। लोग फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखें इसलिए एसडीएम दफ्तर के बाहर गोली भी बना दिए गए हैं। आने वाले लोगों को यहीं पर खड़े होना है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इसमें सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रही।
सुभाष तिवारी जनता पब्लिक रिपोटर न्यूज़

 

 

👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

*🛑जनता , -पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज मे लाइव PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू)*

https://amzn.to/3jChb8X

*🔴CALL/ JOIN WHATSAPP*
*9200003100*
*नाम/ जिला/ बताये*
जनता हित के लिए
Post शेयर करे

 

 

Loading...