13 जून छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

13 जून छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
धमतरी
किसान से 1500 रूपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथो गिरफ्तार…भखारा थाना क्षेत्र के गुजरा में पदस्त था पटवारी…बटांकन के नाम पर किसान से पैसे की मांग किया था पटवारी…एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार
कर किया कोर्ट में पेश

पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।
अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है
हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।
और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी
E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com
हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।
ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे
क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100
जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये

अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी
प्रेस विज्ञप्ति
पुत्र के विदेषी खाते की जांच नहीं कराने का धन्यवाद दे रहे रमन? – कांग्रेस
धान के बोनस पर रोक, मनरेगा में कटौती के लिये मोदी को धन्यवाद दे रहे रमन
रायपुर/13 जून 2016। मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा धन्यवाद के प्रस्ताव का समर्थन किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने विगत 2 सालों से लगातार छत्तीसगढ़ की हितों की उपेक्षा की है। प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यूपीए-1 में पांच साल में धान के समर्थन मूल्य में 470 रू. और यूपीए-2 में पांच साल में धान के समर्थन मूल्य में 430 रू. की वृद्धि को रमन सिंह और भाजपा हमेषा अपर्याप्त बताती रही। अब मोदी सरकार ने पहले साल मात्र 50 रू. और दूसरे साल मात्र 60 रू. की धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। स्वयं रमन सिंह ने स्वीकारा है कि धान पर 300 रू. बोनस दे पाने में केन्द्र सरकार की आपत्ति है क्या इसी आपत्ति के लिये रमन मोदी को धन्यवाद दे रहे है? फिर भी रमन सिंह को इसमें अच्छे दिनों की आषा है तो यह छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ रमन सिंह का भद्दा मजाक ही है। कांग्रेस षासन काल में भाजपा को 60 रू. की दाल महंगी लगती थी और आज देष के लोग 200 रू. की दाल खरीदने के लिये मजदूर है। इसके बावजूद भाजपा की कार्यसमिति में नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के प्रति धन्यवाद का प्रस्ताव पारित होना, एवं रमन सिंह का इसका समर्थक बनना और समर्थन में भाशण देना छत्तीसगढ़ की जनभावना के साथ खिलवाड़ है। महंगाई चरम पर है दाल 200 रू. किलो बिक रही है। धान के समर्थन मूल्य में अत्यअल्प वृद्धि की गई। मनरेगा के अंतर्गत काम में कटौती, मजदूरों की बकाया राषि के सैकड़ों करोड़ रू. बकाया है। केन्द्र सरकार ने मनरेगा के बजट में छत्तीसगढ़ के हिस्से में कटौती कर दी क्या इसीलिये रमन मोदी को धन्यवाद दे रहे है? अंतराश्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम में कमी होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम दिन दूने बढ़ रहे हैं क्या इसी बात का धन्यवाद हैं? कालाधन वापस लाने और हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रू. जमा करने के हसीन सपने दिखाकर वोटों की फसल काटी गयी और अब नरेन्द्र मोदी और अमितषाह उसे जुमलेबाजी करार दे रहे है। विदेषों का कालाधन देष वापस नहीं आया लेकिन देष की जनता का पैसा बेनामी विदेषी निवेष के रूप में बाहर चला गया। जिसका खुलासा आईसीआईजे ने किया और स्वयं मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिशेक सिंह का नाम षामिल है। पुत्र अभिशेक के विदेष में काले धन के मामले की जांच नहीं करवाने के लिये रमन मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं? विजय माल्या भी हजारों करोड़ रूपयें लेकर विदेष फरार हो गया, लेकिन भाजपा कार्यसमिति और रमन सिंह को अच्छे दिन दिख रहे है। अडानी के आस्ट्रेलिया के निवेष के लिये भारतीय स्टेट बैंक से उसे साढ़े चार सौ करोड़ से अधिक का ऋण मिलाया गया और देष के पैसो को विदेष भेजा गया। प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राश्ट्रीय मुद्दों से अलग राज्य के ही मुद्दे को देखते हुये मुख्यमंत्री रमन सिंह की नैतिक जिम्मेदारी थी कि वे ऐसे प्रस्ताव का समर्थन नहीं करते। धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करके मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता के अपनी बची खुची विष्वसनीयता भी समाप्त कर दी। मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा की विष्वसनीयता धान का समर्थन मूल्य 2100, बोनस 300 रू. मनरेगा में 150 दिन काम जैसे वादों को पूरा न करने के कारण पहले ही समाप्त और अब पूरी तरीके से खत्म हो गयी।

षैलेष नितिन त्रिवेदी
महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी

kamal
बस्तर/जगदलपुर
Breaking
अपने घरो में शौचालय नही बनाने वाले दो ग्राम पंचायत के सरपंच व छः उपसरपंच को धारा 40(क) के तहत एसडीएम इंद्रजित बर्मन ने किया निलम्बित ………बस्तर ब्लॉक का मामला।

दुर्गुकोंदल
👉🏽शौचालय के जमीन अंदर धसने से बाल बाल बची महिला।फर्जी ठेकेदारो के सक्रीय होने से घरो में बन रहे है बिना मापदंड के शौचालय ।
ग्राम पंचायत बड़गाँव की घटना
13 jun cg 1

nikhil
:: बिग ब्रेकिंग :: खरसिया के पटवारी सुमन्त चौहान के ऊपर सीमांकन हेतु पीड़ित भूमिस्वामियों ने 2 लाख रूपये की बेजा मांग का लगाया आरोप.
सीमांकन के आदेश के बाद भी पटवारी पीड़ितों को महीनो घूमता रहा.

अंततः रिश्वतखोर पटवारी का स्टिंग किया और इस सम्बन्ध में प्रेस को दी जानकारी.

पटवारी से आरोप के सम्बन्ध में जानकारी लेने गए पत्रकारों से पटवारी ने किया दुर्व्यवहार साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार करते हुए खाना खाने का बहाना बना कर अपने कमरे में चले गए.

घंटो इन्तजार के बाद भी बाहर नही आये
पटवारी के बाहर नही आने से यह तो स्पष्ट हो गया की सीमांकन के नाम पर पटवारी द्वारा पैसे की मांग किया गया है

जिसकी जानकारी पत्रकारो ने खरसिया चौकी प्रभारी गिरीश तिवारी को देते हुए पटवारी सुमंत चौहान के विरुद्ध जाँच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किये हैं.
आरोपी रिश्वतखोर पटवारी हल्का न. 22 में पदस्थ है.
सूत्रों की माने तो पटवारी पूर्व से ही विवादित रहा है.
क्षेत्र के किसानो से बिना अवैध रकम मांगे पटवारी कोई काम नही करता है.
गाली गलौज दुर्व्यवहार इसकी आदत में शुमार है.ताजा मामला स्थानीय जवाहर कालोनी के प्लाट के सीमांकन से जुड़ा हुआ है. मामले की CD Sdop police & SDM खरसिया को शिकायत के साथ सौंपी जायेगी।

kamal
दंतेवाड़ा बिग ब्रेकिंग @नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी सहायक आरक्षक को ग्रामीण एवं आप नेत्री सोनी सोढ़ी ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।पुराना रेस्ट हाउस दंतेवाड़ा से गिरफ्तार कर ले गई कोतवाली पुलिस। सोनी ने पुलिस पर आरोपी को बचाने और मामले को दबाने का लगाया आरोप ।

Loading...