अमेरिका में मोदी के भाषण की रिपोर्ट प्रधान मंत्री ने अमेरिका संसद के जोरदार , मनमोहक और प्रभावी भाषण दिया— devashish ki repoert

अमेरिका में मोदी के भाषण की रिपोर्ट
प्रधान मंत्री ने अमेरिका संसद के जोरदार , मनमोहक और प्रभावी भाषण दिया

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को को इशारों-इशारों घेरे ।

9 बार भारत खड़े होकर सांसदों ने तालियां बजाई

दहशतगर्दों को पालने वालों को अलग अलग को अलग थलग कारना जरूरी

होटल ताज मुंबई हमले के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों में एकजुटता दिखाएं और भारत के साथ खड़े रहे । भारत कभी नहीं भूलेगा

भारत के 7.84 ग्रोथ रेट दोनों के विकास के लिए अच्छा अवसर है

संसद से बाहर निकलते ही पर लोगों ने मोदी की जय जयकार हुई

गांधी की अहिंसा और मार्टिन लूथर किंग का इंतजार एक ही न्यू पर टिका है

अंबेडकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकले थे l. बाबासाहब अंबेडकर बनाए गए भारत के संविधान ने अमेरिका के संविधान का अंश मिलता है .. ।

अमेरिका में तीन करोड़ लोग रोज योग
करते हैं लेकिन भारतीय ने कभी भी युवा का कॉपीराइट नहीं कराया

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने भारत की मदद की

अमेरिका और भारत की दोस्ती समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक फैली है

मुझे अमेरिका की संसद में ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं भारत की संसद में हूं

भारत की खरीदी डिफेंस इन 10 बिलियन डॉलर की है

भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अफ्रीका की यात्रा । । घाना आईवरी कोस्ट और लीबिया की यात्रा 13 से 16 के बीच करेंगे

रशियन टेनिस खिलाड़ी शेरापोवा 3 वर्ष के लिए बैन हुई । ड्रग कआरोप है

amerca modi
sanjivv3v singh

भारत और अमेरिका के रिश्तों में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा से रहा है। लेकिन पिछले दो साल में दोनों देश एक दूसरे के काफी करीब आए हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि दुनिया के दो महान लोकतांत्रिक देश एक नए इतिहास को बना सकते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि बदल रहे अंतरराष्ट्रीय माहौल में अमेरिका के साथ बेहतर संबंध समय की मांग है। अमेरिकी दौरे में एमटीसीआर और एनएसजी के मुद्दे पर कामयाबी के बाद पीएम यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को आज संबोधित करेंगे। जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम द्वारा संयुक्त सत्र को संबोधित करना क्यों महत्वपूर्ण है।

1. संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रायन ने आमंत्रित किया था। रायन ने 28 अप्रैल को बताया कि यूएस सीनेटर चाहते थे कि पीएम मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करें।

2. पॉल रायन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती स्थायित्व की पुकार है। इस सत्र के जरिए पूरी दुनिया विश्व के महान लोकतंत्र ते लोकप्रिय नेता को सुनेगी। भारत और अमेरिका लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक साथ चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये एक ऐसा मौका है जिसका इंतजार न सिर्फ अमेरिका और भारत को है बल्कि पुरी दुनिया उस क्षण का इंतजार कर रही है।

3. संयुक्त सत्र के जरिए अमेरिका अपने खास विदेशी मेहमानों का सम्मान करता है। 1945 से ये प्रक्रिया स्थायी रूप से अपनायी गई। 1945 से पहले वर्ष 1941 और 1943 में ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।

4. 1985 में पहली बार राजीव गांधी ने अमेरिका कांग्रेस को संबोधित किया था। उसके बाद ये मौका नरसिम्हाराव, अटलबिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले पांचवें पीएम होंगे।

5.1941 से 117 बार विदेशी मेहमानों ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। पीएम मोदी 118वें विदेशी मेहमान होंगे जो आज संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

6. चीन के किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने आज तक संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जनरल अयूब खान ने 1961 और पीएम बेनजीर भुट्टो 1985 में संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया था।

7. पीएम मोदी का संबोधन अमेरिकी कांग्रेस में इस साल का पहला संबोधन होगा।

8. वर्ष 2015 में पोप फ्रांसिस समेत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल घानी, जापान के पीएम शिंजो एबे और इजरायल के पीएन बेंजामीन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।

9. फ्रांस, ब्रिटेन और इजरायल ने सर्वाधिक आठ बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। मेक्सिको, इटली, आयरलैंड और साउथ कोरिया ने 6 बार संयुक्त सत्र को संबोधित किया है।

10. विंस्टन चर्चिल और बेंजामिन नेतन्याहू ने सर्वाधिक तीन बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। जबकि नेल्सन मंडेला और इजरायल के इत्जाक रॉबिन ने दो बार संयुक्त सत्र को संबोधित किया है।

46min का भाषण
स्टैडिंग ओवेशन-9बार
भाषण के बीच ताली-72बार
स्वागत में ताली-4मिनट
सांसद हंसे-9बार

भाषण के बाद ऑटोग्राफ लेते दिखे अमेरिकी सांसद

ad chain id

🔴 पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
👉🏾500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।

👉🏾अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है

👉🏾हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।

और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

👉🏾
Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी

E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com

हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।

ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353

पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
👉🏾मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे

👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
👉🏾 क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100

जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये
🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे
🔴🔴🔴🔴

Loading...