राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तरुण सिन्हा । उज्जैन के महाकाल मंदिर में खुज्जी और प्रदेश वासियों के लिए मांगी दुआ

 

नये जिले से जुड़ा खुज्जी विधानसभा , तरुण महाकाल को धन्यवाद देने पहुंचे उज्जैन


नये जिले से जुड़ा खुज्जी विधानसभा , तरुण महाकाल को धन्यवाद देने पहुंचे उज्जैन।

 

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय नेता तरुण सिन्हा  बाबा महाकल जी के मंदिर उज्जैन जाकर क्षेत्र और प्रदेश वासियों के लिए अमन चैन , सुख शांति समृद्धि और विकास  कामना की और आशीर्वाद प्राप्त किया

बता दें कि अभी तरुण सिन्हा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं । तरुण सिन्हा के साथ थानेश्वर पाटिला , विधायक भाई गुलाब कोमरो , कोरबा मेयर साथ भारत जोड़ो यात्रा में  पैदल यात्रा कर रहे रहे हैं।

 

बता दे कांग्रेस का युवा नेता राहुल गांधी 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा में निकले हुए हैं।

भारत जोड़ो में आम लोग और कार्यकर्ता  कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलेंगे

तरुण सिन्हा ने बताया राहुल गांधी 82  दिन से पैदल चल रहे है । यात्रा को समर्थन देने और यात्रा को मजबूत करने छत्तीसगढ़ से कई नेता पहुंचे हुए हैं । जिसमें तरुण सिन्हा के साथ खुज्जी क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल है। 

 

 छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के साथ खुज्जी क्षेत्र के सक्रीय नेता तरुण सिन्हा शामिल है। तरुण ने बड़े नेताओं को खुज्जी विधानसभा का समीकरण और समस्या से अवगत कराया

 

भारत जोड़ो यात्रा यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक रहेगी

 

तरुण सिन्हा ने बताया कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 82वां दिन है और इंदौर से उज्जैन की ओर राहुल गांधी का कारवां बढ़ रहा है ।

 फोन से चर्चा के दौरान तरुण सिन्हा ने बताया मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज छठा दिन है। इंदौर के गणपति चौराहे से यात्रा की शुरुआत हो गई है। राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता चल रहे हैं

 तरुण सिन्हा ने बताया 29 नवंबर को राहुल गांधी उज्जैन में आमसभा करेंगे। 30 नवंबर को यात्रा में रेस्ट डे रहेगा।

राहुल गांधी की इंदौर में भी रैली है।   रैली को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

 

 

 

 

 

******
👉🏼JOIN WA

👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*

👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******

 

Loading...