ऋषि सुनक को छोटा ना करें रायपुर में शिवाजी जयंती पर एक व्यक्ति ने मुझे बोला
ऋषि सुनक को छोटा ना करें। रायपुर में शिवाजी जयंती पर एक व्यक्ति ने मुझे बोला
ऋषि सुनक को छोटा ना करें। सनातनी बोलकर
रायपुर में शिवाजी जयंती पर एक व्यक्ति ने मुझे बोला शिवाजी किस जाति के थे इस बार मुझे पता चला । मैं तो शिवाजी को भारतीय हिंदुस्तानी मानता था।
जैसे एक सैनिक देश के लिए शहीद होता है फिर वह किसी जाति का नहीं रह जाता देश का शहीद कहलाता है।
कैंसर के बावजूद युवराज सिंह ने छह छक्के मारे थे देश के लिए। उस समय पूरा देश उनको किसी जाति से नहीं देख रहा था।
ऋषि सुनक को सनातनी
ब्राह्मण बोलकर छोटा ना करें
ऋषि हिंदुस्तान मूल के हिंदुस्तानी है।
लोगों ने शिवाजी को किसी
जाति से जोड़कर छोटा किया
शिवाजी देश के लिए जान दी
लोगों ने तेंदुलकर को किसी जाति
से जोड़कर छोटा किया।
अंबेडकर को किसी जाति में बांधकर सीमित नहीं करना चाहिए। अंबेडकर एक हिंदुस्तानी थे और दलितों के विश्व मसीहा थे
महात्मा गांधी को गुजराती बोलकर एक दायरे में सीमित नहीं करना चाहिए।
तेंदुलकर को मराठी बोल कर सीमित नहीं करना चाहिए।
मिसाइल मैन अब्दुल कलाम को मुसलमान बोलकर एक दायरे में सीमित नहीं करना चाहिए।
युवराज सिंह और मिल्खा सिंह को बोलकर एक दायरे में सीमित नहीं करना चाहिए।
ऋषि , गांधी , शिवाजी , तेंदुलकर , अब्दुल कलाम सब हिंदुस्तानी हैं ना की किसी जाति से है
PPP-NEWS
public press partner .com
जनता प्रेस का मालिक बने
PPP-NEWS के साथ
92000-03100
93000-76626