राजिस्थान & उत्तराखंड की खबर 3 जून 2016
राजिस्थान की खबर 2 जून 2016
2 जून rajis 1
हिम्मत अलवर। अलवर जिले के उधोग नगर थाना इलाके के बाम्बोलि गांव में बीती रात आपसी रंजिश के चलते 3- 4 जनों ने मिलकर एक 12 वर्षीय बालक पर चाकू से हमला कर उसकी गर्दन काट दी और कंठ निकाल लिए। बालक को गंभीर हालात में अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है।
कमल
पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटो में हुई फायरिंग जिसमें एक घायल
बीकानेर । बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के चर्च मार्ग के पास अभी दो गुटो में पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक घायल।
पुलिस ने हिस्ट्रिसिटेर विराट यादव को दबोच
10000 का इनामी वान्टेड
पुलिस पर किये 6 फायर
अपने आप को फसता देख खुद को मारी गोली।
खारा बस स्टेशन पर बहूत भयंकर भिड़त केम्पर ओर फोजी गाडी एक बच्चे की मोत
गोविन्द
पंचकूला के पिंजौर स्थित जोधपुर में गिद्ध संरक्षण प्रजनन केन्द्र का दौरा करेंगे वन मंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 3 जून को जिला पंचकूला के पिंजौर स्थित जोधपुर में गिद्ध संरक्षण प्रजनन केन्द्र का दौरा करेंगे।
Kalu singh
बाडमेर -बाड़मेर पुलिस लाइन में स्थित पुलिस क्वार्टर में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नि ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।
ह्ह्हजह्ह्ह्ह्ह्ह्
🔸🔸🔸
👉🏾 हम पत्रकारो का समूह जानता के साथ पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट चला रहे है । हम लोग मीडिया e-बिजनेस2008 से कर रहे । जिसके बाद कुछ हद्द तक मिडिया सरकार /पार्टी स्वतंत्र हो कर आम लोगो के साथ काम कर सकेगा । आम लोगो के ऑनलाइन क्रय विक्रय से आय प्राप्त करेगा तो सरकार / पार्टी / नेताओ के पास विज्ञापन के लिए नहीं घूमना पढेगा ।
👉🏾पब्लिक प्रेस जनता और मिडिया का प्रोजेक्ट है ।
इसमें हर जिले पत्रकार और आम लोगो मिलकर e -बिजनेस से मिडिया के आय के नए स्रोत्र पैदा करने की कोशिश कर रहे है । जिससे मीडिया स्वतंत्र हो होकर जनता साथ काम करे ।
👉🏾हम फ्लिप कार्ड आलेक्स और क्विकर के पहले के है ।
👉🏾🔴⚫यह प्रोजेक्ट व्यापारिक न होकर जनता और मिडिया को मजबूत करने का प्रोजेक्ट है । जिसमे हर जिले के पत्रकरो को आय का हिस्सा मिलेगा
👉🏾हमारी मिडिया
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
👉🏾हम खबरों से लाखो लोगो तक पहुँच रहे है और आम लोगो को खबर पढाते है ।
खबरों के साथ पत्रकार के जिला और प्रदेश और में विक्रय होने वाले सामान E-विज्ञापन रहता है जो आम लोगो तक विक्रय होने वाले सामान की जानकारी पहुँचाता ।
खबरों में लगे E-ad से सामान का ऑनलाइन क्रय होगा। सामान के ऑनलाइन E-विक्रय से ग्रुप मेंबर और पत्रकार को आय होगी । जिससे मिडिया सरकारी विज्ञापन कुछ हद्द तक मुक्त होगा । क्योकि 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है ।
जब फ्लिप आलेक्स का माल बिकता है तो 2008 से आम लोगो की आवाज उठाने वाले पत्रकारो का क्यों नहीं । पत्रकार समूह के e- बिजनेस के साथ आये और आम लोग अपनी आवाज और मीडिय की कलम बुलंद करे
हमारी मिडिया साईट
Media site
Publicpresspartner.com
🔸पत्रकार बंधू खबर 09303695353 खबर पर्सनल में नाम सहित पोस्ट करे । और एक छोटा whatsapp में मिस कॉल करे ।
🔸जिसमे ब्रेकिंग न्यूज / पूरे प्रदेश की खबर /
🔸राज्य / देश /सार्वजनिक मुद्दे पर VOTE/ पोलिंग /वोट करे अपनी राय सरकार तक पहुचाये
🔸पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म
जहाँ हर जिले के पत्रकार को जिले के आम लोग अपनी समस्या बताएगा और उस समस्या को जिले पत्रकार खबर बनायेगे अपने पेपर के स्थान देंगे
🔸अभी हम chain में 12 लाख लोग है
🔸ग्रुप मेंबर publicpresspartner.com में जाकर ad वाली खबर को कॉपी कर अपने जिले के ग्रुप / फ़ेसबुक / ट्विटर में पोस्ट कर ऑनलाइन सामान बिकवाये ।
🔸ग्रुप मेम्बर टीम बनाये और i पब्लिक प्रेस से E-बिजनेस id प्राप्त कर अपने शहर/जिले में खबर पोस्ट करे।
आप की यूनिक id कोड नंबर वाली खबर से भारत के किसी भी शहर में सामान बिकता है तो हर पोस्ट कर्ता id से ऑनलाइन लाभ पायेगे।
क्योकि आप के पोस्ट खबर भारत के किसी भी शहर में पहुँच सकती है । और उस शहर में आप की खबर को देख कर कोई भी आम व्यक्ति सामान खरीद सकता है ।
मिडिया पार्टनर और e-बिजनेस पार्टनर बनने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
🔴क्रेता सस्ते सामान ब्रांडेड सामान , विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए हेल्प लाइन में मिस कॉल करे 09200013100
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔴⚫9200013100 को अपनी फोन बुक में जोड़े
नाम
जिला
प्रदेश बताये
🔹🔹🔹🔹🔹🔹
जन समूह और पत्रकार समूह के पब्लिक प्रेस आंदोलन से जुड़े । अपनी आवाज और मीडिया की कलम बुलंद करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸।शेयर करे
2 जून उतरा 1
उत्तराखंड
भाजपा नेता डॉ. हरक सिंह रावत नटराज चौक पहुंचे. इससे पहले यहां बड़ी संख्या में हरक सिंह रावत के समर्थक जमा थे. नटराज चौक से हरक सिंह रावत का काफिला कुछ आगे बढ़ा ही था कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए.
ऋषिकेश। श्यामपुर खदरी के लक्कड़घाट विस्थापित क्षेत्र में तारबाड़ में फंसकर एक तेंदुए ने दम तोड़ दिया। इस मादा तेंदुए की उम्र करीब तीन साल बताई जा रही है।
लक्कड़घाट में गन्ने के खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ का जला लगाया हुआ था। सुबह गश्त कर रहे वन बीट अधिकारी सुरेंद्र कंडवाल व बीट सहायक राजबहादुर ने सड़क किनारे तेंदुए की आवाज सुनी।
इस पर वह मौके पर गए तो देखा कि तार के जाल में गुलदार तेंदुआ फंसा हुआ था। कुछ ही देर में इस मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया। वन कर्मियों ने इस तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
2 जून उतरा 1
उत्तराखंड
भाजपा नेता डॉ. हरक सिंह रावत नटराज चौक पहुंचे. इससे पहले यहां बड़ी संख्या में हरक सिंह रावत के समर्थक जमा थे. नटराज चौक से हरक सिंह रावत का काफिला कुछ आगे बढ़ा ही था कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए.
ऋषिकेश। श्यामपुर खदरी के लक्कड़घाट विस्थापित क्षेत्र में तारबाड़ में फंसकर एक तेंदुए ने दम तोड़ दिया। इस मादा तेंदुए की उम्र करीब तीन साल बताई जा रही है।
लक्कड़घाट में गन्ने के खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ का जला लगाया हुआ था। सुबह गश्त कर रहे वन बीट अधिकारी सुरेंद्र कंडवाल व बीट सहायक राजबहादुर ने सड़क किनारे तेंदुए की आवाज सुनी।
इस पर वह मौके पर गए तो देखा कि तार के जाल में गुलदार तेंदुआ फंसा हुआ था। कुछ ही देर में इस मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया। वन कर्मियों ने इस तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।