छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ संभाग दुर्ग ने सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ संभाग दुर्ग ने सौंपा ज्ञापन
News link share kare
Permalink: http://www.publicpresspartner.com/छत्तीसगढ़-पंचायत-नगरीय-नि/
*पुरानी मांगो को लेकर संघ ने सौपी संभागीय कमीश्नर व सयुक्त संचालक शिक्षा को मांग पत्र*
आज 11/6/2019
को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ संभाग स्तर पर संभाग अध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में पांचो जिला के जिला अध्यक्ष ,प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी सहित सैकड़ो शिक्षको की उपस्थितमें मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा,, थे,राजनांदगांव की ओर से जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय महासचिव शैलेन्द्र यदु,प्रांतीय सह सचिव बाबूलाल लाड़े,जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम,जिला पदा.मनेज वर्मा किसन देशमुख,अनिल शर्मा,मिडीया प्रभारी देवेन्द्र साहू शामील होकर संघ की मांगो को प्रमुखता के साथ रखा,,,,
*ज्ञापन के प्रमुख बिन्दु,,,,*
जनघोषणा पत्र के अनुरूप 1 1. जुलाई को समस्त शिक्षक पंचायत सवर्ग की संविलियन
2. संविलियन हुए शिक्षको को उनके पुरानी सेवा की
गणना करते हुए10 वर्ष में क्रमोन्नति वेतन का लभ देते हुए 1/7/18 वेतन का निरिधारण करते हुए लाभ प्रदान करने,
3. जनघोषणा के अनुरूप प्रधान पाठक प्राथ. व माध्य. प्राचार्य के पदो पर राजपत्र में निहित प्रावधानो का पालन करते हुए प्रक्रिया प्रारंभ करने,,
4.पुरानी पेंशन को बहाल करने,,,
5. वेतन विसंगति को दूर करना,,,
6. लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति का निराकरण करना,,,,
*स्थानीय समस्या,,,,,,*
जिला पं. राजनांदगांव द्वारा कनिष्ठ शिक्षको की पदो.वरिष्ठता को दरकिनार कर किया गया है जबकि वरिष्ठो को पदो.से वंचित रखा गया है,,,अधिकारी न्यायलयलीन निर्णय की अवमानना कर रहें है व शिकक्षो के प्रति इस मामले में पक्ष पात रवैया अपनना रहें हैं,,,संघ इस विषय पर बारबार अधिकारियो को संज्ञान में ला रहे हैं फिर भी पात्र शिक्षको को पदो. से वंचित रखा है,
राजनांदगांव विकास खण्ड के 22 शिक्षको को संविलियन मान कर समस्त सुविधा तो दे रहे है परन्तु एक वर्ष बाद भी संवंलियन आदेश नही दिया गया है,,जो क् अधिकारियो की नकारात्मक रवैये को दर्शाता है,,,,,
जिले की छुरिया विकासखण्ड के 182 शिक्षको की 2012 अप्रैल से जून2018 तक भविष्य निधी अंश दान की राशि वेतन से काट ली गई है जबकि उक्त अवधि संबंधितो को प्रान नं. ही नही मिले थे,, यह राशि 20 लाख से अधिक है,,,,,इस मामले में पूर्व लिपिक का हाथ है जिससे आर्थीक अनियमितता के चलते निलंबित किया गया था,,,परन्तु अधिकारियो की तानाशाही के चलते आ भी यह राशि शिक्षको के खाते जमा नही किय गया है,,,आगे जल्द निराकरण नही किया जाता तो मामले लेकर एफ आई आर किया जा है,,,,
*19 जून 2019 को इन मुद्दो को लेकर पुनः जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को व 25 जून को ब्लाक मुख्यालय में ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व सैकड़ो की भीड़ मुद्दो पर ज्ञापन सौपा जावेगा,,,,,*
*संघ ने यह भी तय किया है कि 1 जुलाई को संवंलियन के एक साल पूर्ण होने पर सभी साथीयो की उपस्थिति में संविलियन दिवस मना कर इस दिन को यादगार बनायेगे,,,,,*
गोपी वर्मा
जिलाध्यक्ष
*लिंक से amazon के प्रोडक्ट खरीदे | पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट में पत्रकारिता करे /e-बिजनेस– करे पब्लिक प्रेस का मालिक बने*/ *प्रेस को स्वतंत्र करे*
https://amzn.to/2F7FdGc
*🔴आज की ब्रेकिंग खबर देखे लिंक में👇🏿*
👉🏿 *जनता लिंक से media e business कांसेप्ट से प्रोडक्ट खरीदे बिक्री कर अपना व्यापार चलाये*
👉🏿 *जनता लिंक से media e business कांसेप्ट से प्रोडक्ट खरीदे।*
👉🏿 *W.A-9200013100*
*नाम /जिला / प्रदेश बताये* *वीडियो एडिटिंग के लिए कॉल*
*Onlyकॉल-9300076626*
🤝🏾 *पब्लिक और प्रेस को स्वतंत्र करने के लिए पोस्ट share करे*
👇🏿👇🏿👇🏿
*आम जनता नीचे लिंक में अपनी मन की बात / घटना /दुर्घटन / कार्यक्रम/ समस्या को वेब साइट में समाचार बनाएं पत्रकारिता करे*
*इस लिंक पर जाकर खबर पोस्ट करे*
*अपनी खबर डालने का तरीका देखे*
👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर सेंट्रल monotisation से लाखों लोगों से जुड़े और पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस के साथ मीडिया लागत / और खर्च निकले/ पत्रकारिता करे / e-बिजनेस/अपना व्यापार करे*
*अपना e-बिजनेस और पत्रकारिता का तरीका देखे👇🏿*
*पब्लिक प्रेस पार्टनर का पूरा कांसेप्ट👇🏿 पढे/देखे*
*E-बिजनेस साइट*
Mediaebusiness.com
*प्रेस साइट*
Publicpresspartner.com