राष्ट्रिय खबर पार्ट-2 1may 2016
राष्ट्रिय खबर पार्ट-2 1may 2016
ब्रिजेश
न्यूज अपडेट…
दिल्ली: नर्सों ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ केस कराया जोशी दर्ज
दिल्ली: उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जन्म शताब्दी मनाएगी मोदी सरकार
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इसे संस्कृति मंत्रालय का बड़ा फैसला माना जा रहा है. बिस्मिल्लाह खां की जन्म शताब्दी अगले साल मनाई जाएगी.
ad राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने राज्य की खबर कॉपी कर अपने राज्य में पोस्ट करे । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और मिडिया पार्टनर बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸
असम: ओम माथुर, थावरचंद गहलोत बीजेपी के पर्यवेक्षक नियुक्त
दिल्ली: मनोज तिवारी बन सकते हैं दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष
गुजरात: ATS ने पकड़ी 550 किलो ड्रग्स, कीमत 27.5 करोड़
विवेक कुबाल नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एटीएस ने पहले जो 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी, उसका और आज पकड़ी गई ड्रग्स के कनेक्शन की जांच कर रही है गुजरात पुलिस.
ब्रिजेश
दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए विजय माल्या ने किया अनुरोध, ईडी ने ठुकराया
बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश जा चुके विजय माल्या ने ईडी से अनुरोध किया है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे सवाल-जवाब करें. हालांकि ईडी ने माल्या के इस अनुरोध को ठुकरा दिया है.
दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 24 को चीन के 4 दिन के दौरे पर जाएंगे
राष्ट्रपति जैश प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल करने के संयुक्त राष्ट्र के कदम को चीन द्वारा रोके जाने पर चर्चा कर सकते हैं.
असम: 24 या 25 को शपथ लेंगे सोनोवाल, PM मोदी रहेंगे मौजूद
सूत्रों ने बताया है कि सर्बानंद सोनोवाल 24 या 25 मई को असम के सीएम पद की शपथ लेंगे.
दिल्ली: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक
इस बैठक में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.
बिहार: पत्रकार को जान से मारने की धमकी, जेडीयू MLC के साथियों के खिलाफ FIR
पत्रकार ने जेडीयू एमएलसी हीरा प्रसाद बिंद के चार सहयोगियों के खिलाफ लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दिल्ली: PM मोदी ने श्रीलंका में साइक्लोन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई
पाकिस्तान ने भारत के मिसाइल परीक्षण पर जताई आपत्ति
पाकिस्तान की योजना इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की है. भारत ने 15 मई को एक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया था.
उज्जैन: कुंभ में स्नान के बाद बोलीं साध्वी प्रज्ञा- मैं आनंद में हूं
दिल्ली: छापेमारी में जब्त की गईं 6776 क्विंटल दालें
दालों की कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए आज 11 टीमों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की, जिसमें 6776.60 क्विंटल दालें जब्त की गईं.
उबेर कप: भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में, भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को 3-1 से हराया.
क्रिस गेल त्रिकोणीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में नहीं
क्रिस गेल, डेरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज टीम में नहीं चुना गया.
ब्रिटेन: भारतीय पत्रकार लाफ्टन के डिप्टी मेयर बने
ब्रिटेन में एक भारतीय पत्रकार फिलिप अब्राहम को सर्वसम्मति से लाफ्टन शहर का उपमहापौर निर्वाचित किया गया है. इसकी घोषणा आज की गई.
ad 16
Publicpresspartner.com में जाकर राष्ट्रिय और राज्य की ब्रेकिंग न्यूज़ पढे । अपने जिला और क्षेत्र के ग्रुप में e-बिजनेस के विज्ञापन वाली खबर पोस्ट करे । जिले में होने वाले e-विक्रय के लाभ में हिस्सेदार आप और क्षेत्र के पत्रकार बने । मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम आदमी की बात मीडिया के साथ ।
पब्लिक प्रेस e-बिजनेस कांसेप्ट बड़े जनसमूह का मिडिया आंदोलन है
समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353
हमारी e- बिजनेस साईट log करे सामान रजिस्टर करे www.dialbusinesses.com
क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड के लिए , विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे
9200013100
🔸🔸🔸🔸
ब्रिजेश
दिल्ली: CBI ने आनंद जोशी के मामले में MHA के वरिष्ठ अधिकारी का लिया बयान
गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच का दायर बढ़ाया है. सीबीआई ने एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के एक अधिकारी से आज पूछताछ की.
राष्ट्रिय
नीटू गोयल
आज दिन भर की चर्चित खबरें~एक नजर
🇮🇳हरियाणा अबतक ब्यूरो✍
** मैरीकॉम ने की जीत के साथ शुरुआत, रियो में पहुंचने का है आखिरी मौका
** TN: जया ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड, केरल में लेफ्ट को सत्ता
** ऐतिहासिक जीत पर जयललिता बोलीं- DMK के परिवार की राजनीति का अंत हो गया
** राजगोपाल ने रचा इतिहास, भाजपा ने केरल में खोला पहली बार खाता
** कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों में स्वीकारी हार
** कांग्रेस ने चुनाव परिणामों पर जताई निराशा
** असम में आई बीजेपी, राहुल ने मानी हार; ममता की जीत के बाद बंगाल में हिंसा
** असम में पहली बार BJP को जीत हासिल हुई है : नितिन गडकरी
** अवैध घुसपैठ रोकना शीर्ष प्राथमिकता : सोनोवाल
** आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में जश्न के दौरान तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित तौर पर सीपीआई (एम) के कार्यालय में लगाई आग
** पीएम पद के लिए मेरा कद छोटा है : ममता बनर्जी
** कांग्रेस ने गठबंधन को गंदा किया ममता बनर्जी
** अकेले लड़कर सबको हराया:- ममता बनर्जी
** ममता बनर्जी 27 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी
** जयललिता और ममता को मोदी ने फोन करके दी बधाई
** पीएम मोदी ने कहा, नतीजे भाजपा के लिए उत्साहवर्धक
** NDA की सरकार गांव, गरीब, किसान की कार्ययोजना बनाकर आगे निकली है : अमित शाह
** परिणाम देखकर कोई कांग्रेस के साथ जाने का साहस नहीं करेगा; जो जो गए हैं वो सब हारे हैं- अमित शाह
** सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्वे में असम को बेहतर सरकार देंगे: राम माधव
** इस चुनाव में जनता का आक्रोश कांग्रेस के प्रति साफ दिखाई दिया है : पीयूष गोयल
** कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ देश खुद बढ़ रहा है : रविशंकर प्रसाद
** असम को कांग्रेस ने बहुत बुरे हाल में छोड़ रखा था : किरण रिजिजू
** असम में BJP की जीत यह आनंद की बात है : संजय राउत
** मोदी जी के प्रति लोगो को आस्था नहीं बल्कि श्रद्धा है : शिवराज सिंह चौहान
** हमारी कल्पना के अनुसार ही परिणाम आ रहे है : सुब्रमण्यम स्वामी
** हैदराबाद: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और आईटी मंत्री केटी रामा राव से मुलाकात की
** PAK मंत्री बोले- आतंकी गुटों को सरकार का सपोर्ट
** पेरिस से काहिरा जा रहे प्लेन के समुद्र में क्रैश होने की आशंका, 69 लोग हैं सवार
** भारत ने अमेरिका में किया योग दिवस उद्घाटन समारोह का आयोजन
** दिग्विजय का सनसनीखेज दावा, 2 साल पहले गोवा में BJP सरकार गिरा सकती थी कांग्रेस
** जेल में बंद जेडीयू विधान पाषर्द मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज
** चीन को करना होगा प्रतिबंधात्मक परिवार नियोजन की नीति का पालन : शी चिनफिंग
** वर्ष 1964 में ही परमाणु हथियार विकसित कर सकता था भारत: अमेरिकी खुफिया समुदाय
** सिलसिलेवार ट्वीट पर समर्थन के लिए शुक्रिया: ऋषि कपूर
** गुजरात उपचुनाव: भाजपा ने कांग्रेस से झटकी तलाला सीट
** नेताओं की नस्लभेदी, नफरत फैलानी वाली टिप्पणियां हैरान करने वाली: बान की मून
** Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार ऑल्टो 800 लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.49 लाख रुपए …
** ममता और जया की जीत: सोशल मीडिया ने किया नारीशक्ति को सलाम
** नए सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी को पछाड़ा
** चीनी विमानों ने अमेरिकी जासूसी विमान को असुरक्षित तरीके से रोका : पेंटागन
* और अब बात हरियाणा की *
** करनाल-खालसा कॉलेज में छात्र पर चाकु से हमले का मामला,पुलिस के हाथ नहीं लगे आरोपी छात्र,बुधवार को कॉलेज परिसर में किया था हमला
** करनाल-लघु सचिवालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित,उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने की अध्यक्षता,प्रदेश में भाईचारा कायम रखने की अपील की
** करनाल-जाटो गेट की ममता की आत्महत्या का मामला,पुलिस ने 15 व्यक्तियों के खिलाफ किया मामला दर्ज,आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
** पानीपत -झटीपुर गांव में बड़ा दर्दनाक हादसा कैंटर ने बाइकसवार 5 लोगों को लिया चपेट में हादसे में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत
** झज्जर- बहादुरगढ़ माइनर में मिला व्यक्ति का शव, अभी तक शव की नहीं हुई शिनाख्त NH 10 पर आसौदा मोड़ के पास मिला शव
** चंडीगढ़- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने निकाय चुनावों को लेकर कहा पंचायत चुनावों की तरह निकाय चुनावों में भी बीजेपी मारेगी बाजी
** चंडीगढ़-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला प्रकाश कमेटी को लेकर कहा,प्रकाश कमेटी के मामले में मंत्रियों में नहीं कोई मतभेद
** चंडीगढ़-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाषा बराला ने दी बधाई,असम विधानसभा चुनावों में मिली जीत की बधाई, 5 राज्यों के जनादेश को बीजेपी स्वीकार करती है
** मेवात 65 वर्षीय महिला की गर्मी की वजह से मौत बुढ़ापा पेंशन लेने गई थी महिला फिरोजपुर नमक गांव की घटना
** गन्नौर और लाडवा मतदाता सूची के आंकलन पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
उत्पादक
🔸🔸🔸🔸🔸
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
** जींद-पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार,जींद में मां-बेटा डबल मर्डर में शामिल थे बदमाश,आरोपियों से 2 गाड़ियां, 4 पिस्टल बरामद
** रोहतक- बोहर गांव में बिजली कर्मियों को बंधक बनाने का मामला, पुलिस ने बंधक बनाए गए बिजली कर्मियों को छुड़ाया
** रोहतक-प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पर सांसद अश्विनी कुमार का बयान,कहा-सिर्फ एक रिपोर्ट के आधार पर नहीं लेना चाहिए एक्शन, मंत्रियों को भी इस पर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए,पूरी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही हो कार्रवाई
** रेवाड़ी डबल फाटक खुलवाने के लिए क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन मार्केट बंद कर सड़कों पर उतरे दुकानदार रेल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
** चंडीगढ़ हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई, याचिकाकर्ता ने की है विधानसभा में पारित कानून को रद्द करने की मांग
शुभ रात्रि साथियों
नीटू गोयल
नेशनल 3
11 सेक्स वर्कर्स को पुलिस ने न्यूड मार्च कराया
मॉस्को
11 सेक्स वर्कर्स के एक ग्रुप और उनके क्लाइंट्स को पुलिस ने सिटी सेंटर तक पूरी तरह से बिना कपड़े के चलने पर मजबूर किया। बाद में इन्हें पुलिस ने कार में न्यूड ही बैठाया। न्यूड होने के कारण सारी लड़कियां शर्म के कारण रो रही थीं। यह दृश्य किसी फिल्म की तरह लग रहा था। पुलिस ने ऐतिहासिक वसिलियस्की द्वीप में चल रहे अवैध वेश्यालय पर रेड मारी थी।
अरेस्ट की गईं सारी लड़कियां यहां धंधे में लगी थीं। इनके ज्यादातर क्लाइंट भी अरेस्ट कर लिए गए हैं। पिछले दरवाजे से तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे। कार में बैठा पुलिस स्टेशन पर ले जाने से पहले इन लड़कियों को पांच सिटी ब्लॉक तक न्यूड मार्च कराया गया। एक चश्मदीद ने कहा, ‘पुलिस इस बिल्डिंग में अचानक आ धमकी। पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया। सारे लोग नंगे थे। पुलिस को देख लड़कियां रोने लगीं।’ यहां एक अपार्टमेंट में अवैध रूप से वेश्यालय चल रहा था।
नेटिजन नटालिया ने कहा, ‘दिन दहाड़े इतना फन!’ सेर्गेई कुलिक ने कहा, ‘इन्हें वेश्याओं के दलालों को न्यूड कर ले जाना चाहिए था। लड़कियों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।’ पुलिस ने यह रेड पूर्व रूसी किकबॉक्सर और एमएमए फाइटर दतसिक की सूचना पर मारी थी। दतसिक ने वेश्यावृत्ति के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। वह खुद ही पुलिस को फोन करते हैं और पुलिस वहां पहुंच जाती है।
राजीव
बिग ब्रेकिंग
बिहार: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया
बिग ब्रेकिंग-मीडिया में चल रही खबरों का रीता बहुगुणा ने किया टवीट् करके किया खंडन। 👇
Dharmendar Singh
महराजगंज ठूठीबारी मे बम के धमाका से गुजा
तीन की हुआ मौत ठूठीबारी मे दहसत का माहौल
nationl 2
saife
Business On Move 19 may 2016 10 AM
1. SENSEX (BSE) (-114.37) अंक गिरकर 25590.24के स्तर पर
2. NIFTY (NSE) (-35.45) अंक फिसलकर 7834.70 के स्तर पर
3. Gold (6.00) रुपए की मामूली बढ़त के साथ30055.00 (MCX 10 GM) पर
4. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 67.15 पर खुला
News On Move.
बिहार नालंदा-दैनिक जागरण के संबाददाता राजेश सिंह को जेडीयू एमएलसी हिराविन्द के गुण्डो ने कार्यालय में घुसकर जान मारने का दिया धमकी ।
kp soni
DU की छात्रा के साथ छेड़खानी, सरेआम कपड़े फाड़े, बेल्ट से की पिटाई
बिना इजाजत ली सेल्फी, परेश रावत ने फैन को दिया धक्का
प्रदूषण कम करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध: प्रकाश जावड़ेकरU
पोस्ट इब्राहिम
तुलसी पटेल खबर
TEZnews@खबरे 19 May 2016
* देश में हर चीज गांधी परिवार के नाम पर क्यों ? ऋषि कपूर ने उठाया सवाल
* शिवराज ड्रामेबाज, पीएम मोदी राष्ट्रभक्त: साध्वी प्रज्ञा
* न्याय में देरी अन्याय है, मैंने सुना कि मुझे एनआईए ने क्लीन चिट दे दी है, लेकिन 8 साल बाद ; प्रज्ञा ठाकुर
* कोग्रेस के खीलाफ़ ऋषी कपूर के समर्थन मे उतरे बॉलीवूड के कई सितारे
* 2006 से पहले रीटायर होने वाले IAS, IPS की बढ़ेगी पेंशन , ’33 साल का प्रावधान’ खत्म
* नेताजी की मौत: UPA ने खारिज की थी रिपोर्ट
पोस्ट इब्राहिम
तुलसी पटेल खबर
* उत्तराखंड कांग्रेस के 9 बागी विधायकों ने बीजेपी जॉइन किया,उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी हौवे BJP मे शामिल हैं
* परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा की चांदीपुर रेंज में सफल परीक्षण किया गया
* सिद्धिविनायक की शरण में ऐपल के टिम कुक
* ‘भारत की उधारी’ तेल देकर चुकाएगा दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुला
* पंकज भुजबल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, महाराष्ट्र सदन घोटाले में गैर-जमानती वारंट जारी रहेगा
उत्पादक
🔸🔸🔸🔸🔸
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
* बिहार : पटना स्थित बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना पीएमसीएच में 5 बच्चों की मौत
* हरियाणा में 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, 70.77 फीसदी लड़कियां और 55.79 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए
* प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में आना चाहिएः दिग्विजय सिंह
* अरविंद केजरीवाल पीएम से बड़ी नौटकी हैं, उन्होंने उन लोगो को बाहर कर दिया जिन्होंने उन्हें सीएम बनने में मदद किया थाः दिग्विजय सिंह
* साध्वी प्रज्ञा गुरुवार को उज्जैन में क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगी
* मेरा तेवर कभी तीखा नहीं था, सुब्रमण्यण स्वामी का भी तीखा तेवर नहीं है, सत्य कड़वा होता हैः अमर सिंह
पोस्ट इब्राहिम
तुलसी पटेल खबर
* गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 6 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, गुजरात,राजस्थान, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र के विदर्भ में जारी किया अलर्ट।
* फिल्म सरबजीत यूपी में टैक्स फ्री घोषित
@खबरे विदेश से
* नवाज के नेता बोले, ‘हाफिज’ को पाक का सपॉर्ट
* इक्वाडोर में भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 दर्ज की गई
* डॉनल्ड ट्रंप ने खत्म की मेगन केली के साथ कड़वाहट
* हिलरी ने पुस्तक, भाषणों से कमाए 43 करोड़
पोस्ट इब्राहिम
तुलसी पटेल खबर
* श्रीलंका में भारी बारिश से हुआ भूस्खलन, 200 परिवार लापता
* बर्नी सैंडर्स ने ओर्गन प्राइमरी में हिलरी क्लिंटन को हराया
rit की खबर
💥आठ राज्यों में रेड अलर्ट जारी💥
✍🏻भीषण गर्मी के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा चंडीगढ़ और पंजाब के अन्य कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में भीषण गर्मी के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि दिन में 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें. लोगों से बेहद जरूरी कामों को इस वक्त के मुतबिक ही निपटा लेने के लिए कहा गया है.
तरुण
उत्तराखंड कांग्रेस के 9 बागी विधायक बीजेपी में शामिल, दिल्ली में हुआ फैसला
गोविन्द
11 सेक्स वर्कर्स को पुलिस ने न्यूड मार्च कराया
मॉस्को
11 सेक्स वर्कर्स के एक ग्रुप और उनके क्लाइंट्स को पुलिस ने सिटी सेंटर तक पूरी तरह से बिना कपड़े के चलने पर मजबूर किया। बाद में इन्हें पुलिस ने कार में न्यूड ही बैठाया। न्यूड होने के कारण सारी लड़कियां शर्म के कारण रो रही थीं। यह दृश्य किसी फिल्म की तरह लग रहा था। पुलिस ने ऐतिहासिक वसिलियस्की द्वीप में चल रहे अवैध वेश्यालय पर रेड मारी थी।
अरेस्ट की गईं सारी लड़कियां यहां धंधे में लगी थीं। इनके ज्यादातर क्लाइंट भी अरेस्ट कर लिए गए हैं। पिछले दरवाजे से तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे। कार में बैठा पुलिस स्टेशन पर ले जाने से पहले इन लड़कियों को पांच सिटी ब्लॉक तक न्यूड मार्च कराया गया। एक चश्मदीद ने कहा, ‘पुलिस इस बिल्डिंग में अचानक आ धमकी। पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़
property (मकान / जमींन/plot) बेचने –खरीदने के लिए मिस कॉल करे 09200013100
और वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस का व्हाट्सएप्प ज्वाइन करे
09200013100
नाम / जिला प्रदेश / बताये
17 a