सारंगढ़(छग) -भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है। युंका जिला महासचिव गोपाल प्रसाद बाघे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना चुनाव लड़े ही हार मान बैठी है

भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है। युंका जिला महासचिव गोपाल प्रसाद बाघे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना चुनाव लड़े ही हार मान बैठी है

संवाददाता- प्रवीण

न्यूज लिंक शेयर करे

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
राजनांदगांव में 2 bhk फ्लैट ग्राउंड फ्लोर 14 लाख में बिकाऊ
कॉल 9300076626
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

*प्रेस लागत निकालने के लिए पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस का उपयोग करे पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं*

👉🏿 *15 लाख से 50 लाख तक के फ्लैट उपलब्ध*

👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *join whatsapp* *9200013100*
*नाम जिला प्रदेश बताये*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿

 

 

डोंगरिपाली- बरमकेला/अभी चुनाव हुआ नहीं है, आगामी लोकसभा चुनाव में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है। युंका जिला महासचिव गोपाल प्रसाद बाघे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना चुनाव लड़े ही हार मान बैठी है। यही कारण है कि भाजपा ने अपने वर्तमान सांसदों केन्द्रीय राज्य मंत्री को हारा हुआ मान लिया है। भाजपा को अपने केंद्रीय राज्य मंत्री के भी चुनाव जीतने में संशय दिख रहा है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी वर्तमान केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव् साय को चुनाव नही लड़वा रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की पतली हालात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि जिस व्यक्ति ने रायगढ़ लोकसभा सीट से लगातार 3 बार चुनाव जीत दर्ज कर केंद्रीय मंत्री रह चुके है ।उसे ही चुनाव लड़ाने में डर रही है। भाजपा यह भली भांति समझ गई कि लोकसभा चुनाव में जनता साय से उनकी निष्क्रियता का हिसाब लेने वाली है। राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्रो के समान रायगढ़ के मतदाता भी मोदी सरकार और भाजपा सांसदों की निष्क्रियता का जबाब मांगेंगे। भाजपा डर रही है कि केंद्रीय मंत्री भी चुनाव हार जायेगे तो आने वाले पांच साल तक विपक्ष के रूप में भाजपा की सक्रियता पूरी तरह शून्य हो जाएगी। गोपाल बाघे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में विश्वसनीयता के संकट के दौर से गुजर रही है। उसके प्रदेश सरकार पर जनता ने विधानसभा चुनाव में अविश्वास व्यक्त किया था। राज्य में भाजपा बुरी तरह पराजित हुई। अब केन्द्रीय नेतृत्व ने राज्य के भाजपा सांसदों पर अविश्वास व्यक्त करते हुये टिकिट काट दिया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिये गये फैसलों और जनघोषणा पत्र में किये गये कांग्रेस के वायदों को पूरा करने के लिये गये निर्णयों की तुलना राज्य के मतदाता केन्द्र की मोदी सरकार के 60 माह के कार्यकाल को वायदा खिलाफी और जुमलों का युग मान रहे। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार के तीन महिने के अंदर किये गये कार्यो और निर्णयों की तुलना कर छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने का मन बना चुके है।

*Just इस 👇🏿नीचे लिंक छुए और लिंक में जाकर अपनी उपलब्धि / समस्या/ भ्रष्टाचार / कार्यक्रम / घटना/ दुर्घटना/ को समाचार बनाएं*

👉🏿 *वेब साइट अपनी खबर डालने का तरीका नीच लिंक के वीडियो में👇🏿 देखे*

👉🏿 *न्यूज़ साइट*
publicpresspartner.com

👉🏿 *फेस पेज बुक join करे*
Public press partner

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस के साथ / पत्रकारिता करे/ मीडिया लागत निकले/ व्यापार करे /प्रेस स्वतंत्र करे* ।
👉🏿 *mediaebusiness.com site से आने वाले समय में क्रेता-विक्रेता खरीदी बिक्री के लिए प्रयोग करे और प्रेस को स्वतंत्र करे । पब्लिक प्रेस का पार्टनर/ साझेदार बने*

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100*
*में नाम*/ *जिला* / *प्रदेश*/
*बताये*/
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है । कृपया समाचार छपवाने या किसी भी विषय में सि र्फ कॉल करें*
*—9300076626*

🛑 *अपनी बात को लाखो लोगो के बीच मजबूती से रखना है तो पोस्ट शेयर करे*
👉🏿 🇾🇪 🇾🇪 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

Loading...