छत्तीसगढ़ी महतारी भाषा को लेकर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ी महतारी भाषा को लेकर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
0 दादा मुन्ना दास की 93 वीं जयंती मनाया गया
0 पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
संवाददाता- प्रवीण
कोसीर – कोसीर नगर के स्थानीय समरसता भवन में कोसीर अंचल के साहित्यकार पत्रकार बंधुओं ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत सामाजिक कार्यकर्ता कोसीर अंचल के गौरव दादा मुन्ना दास जी लहरे की 93 वीं जयंती मनाई गई।वहीं पुलवामा की आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई । दादा मुन्ना दास की 93 वीं जयंती पर सर्व प्रथम तैल चित्र पर वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चंद्रा ,जनकवि नीलम आदित्य ,गीतकार सुनील एक्सरे दिप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए ।इसी क्रम में आदर्श नव युवक कल्याण समिति कोसीर के पूर्व अध्यक्ष भैरव नाथ जाटवर ,उपाध्यक्ष यशवन्त लहरे , बसन्त राव ,प्राण कुर्रे ,डॉ जितेंद्र मिश्रा ,सारंगढ़ विधायक मीडया प्रभारी पत्रकार गोल्डी लहरे ,युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने भी नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए । वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चंद्रा जी ने दादा मुन्ना दास जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनपर लिखी कविता का वचन किए वही जन कवि नीलम आदित्य ने दादा मुन्ना दास की अनछुए पहलुओं को याद करते हुए याद किये । डॉ जितेंद्र मिश्रा ने कहा दादा मुन्ना दास जी की सोच बड़ी सोंच थी उन्होंने शिक्षा के लिए स्कूल में जो दान किये थे वह प्रसंसनीय है अंग्रेजी की पढ़ाई आठवीं कक्षा से शुरू होती थी और उस समय कोसीर में अंग्रेजी की पढ़ाई करने के लिए 10 हजार का स्वेच्छा से दान करना उनकी भविष्य की सोंच थी कि इस अंचल के लोग अंग्रेजी पढ़ पाएंगे । युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने छत्तीसगढ़ी भाषा पर बल देते हुए कहा कि हमारी प्रदेश की छत्तीसगढ़ी भासा बहुत सरल और मीठी भासा है हमे छत्तीसगढ़ी भाषा बोलने लिखने पढ़ने में झिझक नहीं होनी चाहिए हमे अपने भाषा को समृध्द करने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।वही गीतकार सुनील एक्सरे ने गीत गाकर छत्तीसगढ़ी भाषा का सम्मान किया । दादा मुन्ना दास की 93 वीं जयंती को यादगार बनाने साहित्य संगोष्ठी कार्यक्रम पर कई विषयों पर चर्चा हुई कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चन्द्रा ,नीलम आदित्य ,सुनील एक्सरे , गोल्डी कुमार लहरे ,भैरव नाथ जाटवर ,यशवन्त लहरे ,बसन्त राव , डॉ जितेंद्र मिश्रा ,प्राण कुर्रे ,लक्ष्मी नारायण लहरे उपस्थित रहे ।
*पब्लिक प्रेस पार्टनर वेबसाइट का just नीचे लिंक खोले अपनी उपलब्धि /समस्या*
*सरकार-अधिकारी की नाकामी / भ्रष्टाचार /मिलावट/शोषण /अत्याचार को समाचार बनाये*
*अपनी / आसपास की उपलब्धि / आसपास के भ्रष्टाचार/ समस्याएं /शुभ अवसर/ कार्यक्रम को पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ की वेबसाइट पर पोस्ट करें फोटो या वीडियो सहित भेजे* ।
*पब्लिक प्रेस आप के न्यूज की जांच कर जिम्मेदारी से जारी करेगा* *आपका नाम और फोन नंबर गुप्त रहेगा*
*पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस के साथ पब्लिक प्रेस का पार्टनर बने / पत्रकारिता करे/ व्यापार करे /प्रेस लागत निकले/*
*इस youtube लिंक में पूरा कांसेप्ट समझे*
*हमारे whatsapp 9200013100 में नाम जिला बताए*
*व्हाट्सएप्प कर या वेब साइट में जाकर अपने न्यूज लिंक को प्राप्त करे*
*किसी भी विषय मे सिर्फ कॉल करे हम सैकड़ो ग्रुप में है हर msg नही देख सकते*
*कॉल -करे-9300076626*