पब्लिक की खबर up से – बी यू एम एस की छात्रा का अपहरण के बाद गैंगरेप
प्रयागराज। जनपद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं । आए दिन लूट हत्या बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।शनिवार शनिवार को वाराणसी जा रही एक छात्रा को अंदामा के पास बस से अपहरण करके गैंग रेप किया। जिससे छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।
बहरिया के रहने वाले 11111 की 24 वर्ष की बेटी 2222 (दोनों नाम काल्पनिक हैं ) जनपद वाराणसी से बी यू एम एस की पढ़ाई कर रही थी । बताया जाता है कि 21 फरवरी को 1111 ने एक अनाथ लड़की का विवाह कराया था । इसी शादी में शामिल होने के लिए 22222 अपने गांव आई थी । जहां से 23 फरवरी वाराणनिक और अंददाववां बस स्टॉप पहुंची । जहां से वाराणसी के लिए बस में बैठ गई ,बस कुछ ही दूर चली थी कि कार सवार एक दर्जन बदमाशों ने बस रोककर छात्रा का अपहरण कर लिया और उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया । छात्रा को काफी यातनाएं दी , उसके शरीर को सिगरेट से जलाया गया। उसके बाल उखाड़ दिए गए । जिससे छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है ।इसके बाद अपराधियों ने छात्रा के भाई को फोन करके यह कहा कि यदि अपनी बहन की जान बचाना चाहते हो तो ₹300000 रुपए लेकर हंडिया आ जाओ। परिवार के लोग पैसा लेकर घर से निकले थे की छात्रा के ममेरे भाई का फोन आया उसने बताया कि 22222 झूंसी में घायल अवस्था पाई गई है। परिवार के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मौके पर पहुंचे ।पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ——यादव —– पासी एवं —–पासी सहित सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई ।पुलिस ने पीड़ित छात्रा को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।