पब्लिक रिपोर्ट -कांवड यात्रा शुरू, परन्तु नहीं हुई सडकों की मरम्मत

  1. ­“नहटौर। प्रदेश के मुख्या योगी आदित्य नाथ ने सावन कावड यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराकर कांवडतियों का मनोबल बढाया था। वहीं लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना भी थी। परन्तु लोक निर्माण विभाग बिजनौर योगी जी की शाख को बट्टा लगाता नजर आ रहा है क्योंकि कांवर यात्रा लगभग शुरू हो गई है और नहटौर कोतवाली रोड पर बडे बडे गड्ढे बने है जो कांवडतियों के लिये अवरोध पैदा कर रहे हैं।

बता दें कि 4 मार्च को फाल्गुनी महाशिवरात्री है। ऐसे में नहटौर-कोतवाली व नहटौर-पैजनिया मार्ग से जनपद व गैरजनपद के कई लाख कांवरती गुजरेगें। परन्तु उक्त मार्गों में घुटनों तक गड्ढे होने के कारण कांवडतियों को बडी परेशानी का सामना करना पडेगा। विशेषकर रात्री के दौरान कांवडतियों को गिरने का बडा खतरा रहेगा क्योंकि रात्री में यदि कोई कांवडती इन गड्ढों के कारण गिर जाता है तो उसकी कांवड खंडित निश्चित है। ऐसा में कोई बडा बबाल होना भी संभव है। परन्तु इस से अनजान लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद सोया है। इसके अतिरिक्त यदि कांवड यात्रा के मौके पर मौसम खराब हो जाता है तो स्थित बद से बदतर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस बात की आशंका को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उक्त रोड की मरम्मत की मांग की थी। परन्तु विभाग ने अधिक ठण्ड होने का बहाना लेकर उनकी शिकायत को यह कहते हुए टाल दिया कि ठण्ड कम होने पर ही मरम्मत संभव है। लेकिन अब ठण्ड कम होने के बाद भी विभाग उक्त सडक की मरम्मत कराने को तैयार नहीं है। हिन्दू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी महकार सिंह तोमर ने भी जन सुनवाई पोर्टल पर कांवड यात्रा के दृष्टिगत फुलसन्दा से नहटौर व नहटौर से पैजनिया तक की रिपेयर कराने की मांग की है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि अरविन्द चौधरी ने कहा कि कांवडतियों के हितार्थ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करके कांवड यात्रा से पूर्व ही मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं सडकों की मरम्मत न होने से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश है। विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष विपिन वर्मा, हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अर्जुन सैनी, योगी सेना के प्रदेश सचिव पारस जैन, हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष पवन ढाका, मानव समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ.सुशील शर्मा आदि ने जिलाधिकारी से कांवडतियों के हितार्थ दोनों सडकों की मरम्मत कराने की मांग की है।

Loading...