एस.बी.एम. के द्वारा बनवायी गयी शौचालय की राशि अप्राप्त ।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय बनवाया गया है जिसकी राशि को ग्राम पंचायत चकरदा सरपंच के पास राशि आ गयी है जिस राशि को सरपंच ने गबन कर ली है औऱ ग्रामीण को राशि नही देने की बात कहता है ग्रामीण द्वारा राशि मांगने पर इसकी शिकायत सी. इ. ओ. और एस. डी. एम. से तथा जिलाधीश भी कीये है ।फिर भी राशि नही मिल रही है ।राशि मांगने पर सरपंच ग्रामीणो को गाली औऱ लडाई भी करता है औऱ राशि नही दूंगा बोलता है जिस कारण से ग्राम वासी कर्ज मे डूबे है । निवेदन है सभी से की हम सभी ग्रामीण वासी को राशि दिलाने मे मदद करे औऱ इन सभी पर उचित कार्यवाही करे ।