राष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज 19 सितंबर

देश विदेश

मैंग्रोव लैंड अधिग्रहण मामले में कपिल शर्मा के खिलाफ एक और FIR

जांच के लिए आज उरी जाएगी NIA की टीम।

J-K: श्रीनगर में 73वें दिन भी शटडाउन।

न्यूयॉर्क में संदिग्ध बैग मिलने पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित।

फैजाबाद में डेंगू के 7 रोगियों को भर्ती कराया गया।

आज सुबह 10 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई हाईलेवल रिव्यू मीटिंग।

पीएम से मिल उरी हमले की जानकारी दे सकते हैं रक्षा मंत्री पर्रिकर।

उरी हमला किसकी असफलता है?: शिवसेना
शिवसेना ने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले की तुलना मे यह हमला बडा है. साथ ही हिंदुस्थान की सुरक्षा सतर्कता की यह बैइज्जती है।

असम: हेलाम क्षेत्र में कार-ट्रक की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल।

पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए सरकार: दिग्विजय सिंह।

हैदराबाद: इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिला युवती का शव
साइबराबाद की घटना. युवती की गला रेतकर हुई हत्या, बंधे थे हाथ-पैर।

शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई आज।

जम्मू-कश्मीर: उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों का आज होगा अंतिम संस्कार।

NAM समिट में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा।

अमेरिका ने उरी हमले की निंदा की।

मध्य प्रदेश: रतलाम में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
बीते दो दिनों में कुल 21 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है।

रेखा ठाकुर (चम्बा)

➖➖➖➖➖➖➖➖
*_काश्मीर के आंतकी हमले मे _*
*_शहीद सैनिकों को शत-शत नमन्_*

➖➖➖➖➖➖➖➖

*“`DIVYAliveNetwork“`*

*_{शीतल प्रसाद गुप्त}_*

*_{18 सितंबर 20 16}_*

*_लखनऊ(यूपी)।सत्ता में आने से पहले दहाड़ने वाले अब पता नहीं किन अज्ञात कारणों से कुछ निर्णायक कदम उठाने में हिचक रहें है।कब तक जवानों की बलि चढ़ेगी ? अब तो एक्शन का समय आ गया है। लेकिन हम तो कुत्तो को अपने देश बुलाकर जांच करवाते है।वाकई सत्ता नशा है या जहर है♢ये तो पता नहीं? लेकिन देश का दुर्भाग्य है,की दमदार जवाबी कार्यवाही किसी भी शासन में नहीं हो पा रही, लेकिन अब सहनशक्ति की सारी सीमाएं पार हो चुकी है। जवानों के शरीर से गिरे खून की एक एक बूंद का हिसाब लेने का समय आ चुका है।अब तो नापाक देश को कुचलने का समय आ चुका है।_*
➖➖➖➖➖➖➖➖
_जब आन पे आ बनी हो तो टकराना जरूरी है!_
〰〰〰〰〰〰〰〰
_अगर जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी है!_
➖➖➖➖➖➖➖➖
*_ जम्मू-कश्मीर के आज आतंकी हमले मे हुए देश के जवान शहीद_*
➖➖➖➖➖➖➖➖
_गृहमंत्रीने अमेरिकी दौरा रद्द किया_
➖➖➖➖➖➖➖➖
*_जम्मू।दुर्दांत आतंकियों ने आज सुबह 5:30बजे जम्मूकश्मीर के उरी सेक्टर में सेना पर बड़ा हमला किया !सेना ने भी तत्काल मोर्चा सम्भाल लिया दोनों ओर से फायरिंग चल रही !इस ताजा घटना क्रम मे देश के 21जवान शहीद हुए !आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए हमले के बाद गृहमंत्री ने कल से शुरू होने वाले अमेरिका व रूस का दौरा रद्द कर दिया !तीन आतंकी सेना की वर्दी पहन सेना कैम्प में घुसने की कोशिश करते फायरिंग कर रहे थे सेना की घेरेबंदी से आतंकी एक इमारत में छुपकर फायरिंग कर रहे सेना का सर्च अभियान शुरू !_*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक*
〰〰〰〰〰〰〰〰

〰〰〰〰〰〰〰〰
_१-उदित नारायण पाण्डेय २-सुखविंदर सिंह ३-बृजकिशोर_राजपूत ४-हरमिंदर सिंह५-राजेश्वर _जाट ६ बलराम पाटिल_ ७- उमेश तिवारी८राजेश राणा९-अरमान पटेल १०-कृष्णा सिद्धू११-बम बम सिंह१२-पृथ्वीराज चौहान१३-रमेश चौहान १४-उमेश प्रताप१५ अटल सिंह१६-चरण जीत सिंह१७-मनोज वाजपेयी१८-रामवतार दुबे १९-
बृजेश पाठक२०-सुनील पांडुरंग राव२१-सत्यजित सिंह_
〰〰〰〰〰〰〰〰

अभी तक कई मीडिया  बड़े उद्योगपति / नेताओ के हाथ में है
मीडिया के पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से जुड़े और
मिडिया को पब्लिक के हाथ में लाने के आंदोलन साथ आये

आम लोग मीडिया E- बिजनेस से जुड़कर मिडिया पार्टनर बने अपने जिले के कई मिडिया कर्मी को सरकार/ पार्टी /नेता / अधिकारी के विज्ञापन से मुक्त करे ।

क्योकि एक 3 रु के समाचार पत्र की लागत 20 रु तक होती है 17 रु तक का घाटा रहता है

फिलिप /स्नेप/आलेक्स /क्विकर का पैसा किसी  मालिक  को जाता है ।

लेकिन पब्लिक प्रेस पार्टनर के मीडिया E-बिजनेस
का पैसा उस जिले के मीडिया कर्मी के समाचार पत्र  की लागत के  लिए जाता है  जिससे की मीडिया स्वतंत्र हो सके

आम लोग मिडिया पार्टनर और मिडिया E-बिजनेस पार्टनर बने ।

09200013100 से ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करे
आस पास की समस्या को समाचार बनाये 
ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करे chain id से हमारे साथ मीडिया E-बिजनेस करे
आम लोग न्यूज के बीच में लगे
E-बिजनेस विज्ञापन के सामानों का उपयोग करे

उत्पादक / विक्रेता / क्रेता
मिसकॉल करे 09200013100
वेब साईट में अपने उत्पाद और अपनी क्रय इच्छा को रजिस्टर करने के लिए ।
विक्रेता अपने उत्पाद और ग्राहक अपनी इच्छा को न्यूज के माध्यम से लाखो क्रेता विक्रेता / क्रेता तक पहुचाये
www.dialbusinesses.com

ज्वाइन whatsapp 
09200013100
09303695353
whatsapp में नाम जिला प्रदेश बताये

न्यूज या / कोई बात / समस्या को 09303695353 में पोस्ट करे ।

मानव और मिडिया को अधिक स्वतंत्र करने के लिए न्यूज शेयर करे ।
मीडिया E-बिजनेस से जुड़े

मिडिया साईट
publicpresspartner.com
मीडिया E-बिजनेस साईट
Dialbusinesses.com

समझने के।लिए कॉल करे 
7389990330

〰〰〰〰〰〰〰〰
*_आज की घटना पर सामयिक_*
〰〰〰〰〰〰〰〰
*कायरता का तेल चढ़ा है*
*लाचारी की बाती पर*
*दुश्मन नंगा नाच रहे है*
*भारत माँ की छाती पर*
*♻दिल्ली वाले इन हमलों पर♻*
*दो आंसू रो देते हैं*
*कुत्ते चार मारने में*
*हम सत्रह शेर खो देते हैं!!*
➖➖➖➖➖➖➖➖
_प्रधानमंत्री का बड़ा बयान।।किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।।कार्यवाही जल्द ही होगी।।_*♢(भारत)♢*
〰〰〰〰〰〰〰〰
*शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि*
〰〰〰〰〰〰〰〰
*_राहुल ने कश्मीर के उरी में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले पर गहरा दु:ख जताते हुए सभा के दौरान तीस सेकेंड का मौन रखा। अन्य लोगों ने भी मौन रखकर शहीद जवानों को_*
*_श्रद्धांजलि दी।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰
*_✳{{{शीतल प्रसाद गुप्त}}}✳_*

कश्मीर ने झेले इतने आतंकी हमले, देश ने खोए कई वीर जवान कब होगी कार्यवाही???

उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए हैं। आज का हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक है। हमले में शामिल चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।

उरी हमले के वक्त सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे। इससे पहले लश्कर ने जितने भी बड़े हमले किए हैं, उनमें #आतंकी वर्दी में ही थे, जैसे संसद हमला। पठानकोट बेस पर भी आतंकी जवानों की वर्दी में ही आए थे, हालांकि वह हमला जैश ने किया था।  

4 : 00 बजे- रविवार सुबह आतंकी उरी स्थित सैन्य शिविर में घुसे।  

4 : 03 बजे- एक आतंकी ने आत्मघाती धमाका किया, जिससे #तंबुओं में आग लग गई।  
4 :04 बजे- शिविर में रह रहे सैनिकों ने मोर्चा संभाला।  

7 : 00 बजे- #पुलिस ने बयान जारी कर आतंकी हमले की पुष्टि की। 

7 : 15 बजे- पुलिस ने कहा, आतंकी सुबह होने से पहले ही सैन्य शिविर में घुसे और बंदूकों व ग्रेनेड से सैनिकों पर हमला कर दिया।  

7 : 30 बजे- #न्यूज #एजेंसी ए एन आई के मुताबिक, हमले में 3 से 4 आतंकी शामिल थे। 

7 : 50 बजे- खबर आई कि हमले में सेना के 6 जवान घायल हुए हैं। 

8 : 00 बजे- सेना के विशेष #कमांडो दस्ते के जवान हेलिकॉप्टर से सैन्य शिविर पहुंचे।

8 : 10 बजे- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस और #अमेरिका का दौरा रद्द किया। 

8 : 25 बजे- मुठभे

Loading...