30 गायो के साथ मवेशी तस्कर सारंगढ़ पुलिस की गिरफ्त में?
सारंगढ़ से व्यापक मात्रा में होता है गौ तस्करी?
गौ-तस्कर सारंगढ़ अंचल में फिर हुए सक्रिय,
यहा से उड़ीसा होते हुए झारखंड़ और कोलकाता जाते है मवेशी?
मवेशी बाजार के आड़ में पशु तस्करी जोरो पर?
सारंगढ़ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
प्रवीण की पोस्ट
सारंगढ़,
सारंगढ पुलिस नें 30 गाय समेत एक कोचिये को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि कोचिया गायों को कटिंग के लिये लेकर जा रहा था, तभी मुखबीर की सुचना पर उन्हे 30 गायों के सांथ रंगे हांथो धर दबोचा फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहद कार्रवाई करते हुये गयों को गौशाला में भेजवा दिया है। आपको बता सारंगढ पुलिस को कल देर रात सूचना मिली कि ग्राम कुधरी के पास कुछ लोंगो द्वारा भारी संख्या में पशुओं को हांकते हुए सारंगढ की तरफ ले जाया जा रहा है जिस पर सारंगढ थाना प्रभारी ने पुलिस तत्काल टीम मौके पर रवाना किया। मौके पर पुलिस को आता देख गायों को हांकते ला रहे दो कोचियों में से एक कोचिया फरार हो गया वही एक को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके पास से लगभग 30 गायो को अपने कब्जे में ले लिए है पूछताछ करने उनके पास से सिर्फ 6 रसीद पाई गई वही पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही करते हुए सभी पशुओं का डॉक्टरी परिक्षण कर गौशाला के सुपुर्द कर दिया वही कोचिये पर कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
अर्से से चल रहा है सारंगढ़ में मवेशी का खेल?
सारंगढ़ नगर पालिका के द्वारा संचालित मवेशी बाजार के आड़ में मवेशीयो की तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। इस मवेशी बाजार के आड़ मे रांची और कोलकाता के मवेशी व्यापारी सारंगढ़ में किसान बनकर मवेशी की खरीददारी कर रहे है तथा रोड़ के रास्ते प्रदेश की सीमा को पार करने के बाद कंटेनर में भरकर मवेशी कटिंग कत्लखाना में भेज देते है। मवेशी बाजार में इस कार्य को अंजाम देने के आने वाले गिरोह को सारंगढ़ नगर पालिका के माफियाओ के द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाता है तथा किसानो से मवेशी खरीदने से लेकर किसानो के नाम पर फर्जी रसीद प्रदान करना आदि कार्य करने के लिये ये माफिया एक्सपर्ट हो गये है। सत्ता की धौंस दिखाकर मवेशी तस्करी को संरक्षण प्रदान करने वाले मवेशी बाजार के कथित ठेकेदार के गुर्गे इस कार्य मे इस कदर महारत हासिल है कि किसानो के मवेशी को कत्लखाना में विक्रय करने से बाज नही आ रहे है। सारंगढ़ पुलिस को चाहिये कि रविवार को सारंगढ़ से निकलने वाले मवेशियो की जांच करनी चाहिये ताकि वास्तिवक किसानो को ही मवेशी खरीदी ब्रिक्री का मौका मिल सकें। किसानो के आड़ में मवेशी व्यापारी को सारंगढ़ में संरक्षण देने के स्थान पर सजा मिलनी चाहिये।