♦मानिकपुर/चित्रकूट जनपद में स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों पर ही हैं।

मानिकपुर/चित्रकूट जनपद में स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों पर ही हैं।

न्यूज लिंक शेयर करे

http://www.publicpresspartner.com/स्वच्छ-भारत-मिशन-सिर्फ-का/ ‎

*♦भ्रष्टाचारियों के लिए ‘रुपये छापने वाली मशीन‘ साबित हो रहा है स्वच्छ भारत मिशन, गाँवों में नहीं महज सरकारी अभिलेखों में दर्ज है शौचालय,💯-/ 🇮🇳..✍*

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं*

👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *join whatsapp* *9200013100*
*नाम जिला प्रदेश बताये*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿

*♦मानिकपुर/चित्रकूट जनपद में स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों पर ही हैं। इस मिशन के तहत सरकार द्वारा दिए गए पैसों का भरपूर लाभ सरकारी कर्मचारियों और अपात्रों द्वारा लिया जा रहा है।*
*♦शौचालय निर्माण का लाखों/करोड़ों रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान अपात्रों को किये जाने की चर्चा आम होती जा रही है। इस मिशन को अमली जामा पहनाने वाले जिम्मेदार लोगों द्वारा खूब घपले-घोटाले व मनमानी किया गया हैं।*
*♦स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर गाँवों से लेकर शहर तक हर तरफ सरकारी धन की मची लूट से परिलक्षित हो रहा है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। रक्तबीज असुर की तरह न तो यह समाप्त हुआ है और न कभी समाप्त होगा अपितु समय के साथ हजारों गुना बढ़ता ही जाएगा। निजी क्षेत्र में होता तो इस मिशन को संस्था के रूप में संचालित करने वालों पर विधिक कार्रवाई भी होती परन्तु इस मिशन के सरकारी नियंत्रण में होने की वजह से इस पर कोई कार्रवाई भी सम्भव नहीं बताई जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना व उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत के सपने को भ्रष्टाचार में लिप्त जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी दीमक की तरह चाट रहे हैं।*
*एसबीएम ग्रामीण के तहत बनाये गये शौचालय 2 अक्टूबर को पूरा जिला ओडीएफ घोषित कर दिया गया है ! जो कागजों पर ही ग्राम प्रधान व सचिव कर चुके हैं जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं।*
*♦मानिकपुर-ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें जिन में शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव लाभार्थी के शौचालय का पैसा पूर्ण रूप से निकाल लिए हैं और लाभार्थी को इसकी भनक तक नहीं लगी हैं–⁉*
*♦सचिव व प्रधान की घोर लापरवाही के कारण स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माणाधीन अधूरे शौचालय के लिए अभी भी सैकड़ों की तादात में लाभार्थी लाभ से वंचित हैं*
*♦सम्बन्धित ग्राम पंचायतो, में उच्च अधिकारियों ने कार्य का निरीक्षण तक नहीं किया और भुगतान की स्वीकृति दे, दी ऐसे उच्चाधिकारियों के ऊपर भी कोई ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है,जो भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान से मिलकर सरकारी धन को बंदरबांट करते हैं..✍*
*♦और कुछ लाभार्थियों को अभी तक कोई जानकारी नहीं है की उनके नाम शौचालय आया है कि नहीं⁉*
*♦और कुछ ऐसे भी लाभार्थी हैं* *जिन्हें प्रधान ने कहा कि आप शौचालय के लिए टैंक बनवाएं और फिर इसके बाद हम आपको शौचालय की धनराशि देंगे लेकिन जब लोगों ने टैंक बनवा लिया तब ग्राम प्रधान ने शौचालय बनवाने से साफ इंकार कर दिया तो आखिर क्यों उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया कि आप शौचालय के लिए टैंक बनवाओ यह तो गरीब मजदूर लाभार्थियों के साथ पूरी तरह मजाक किया गया है!‼*
*♦ऐसे ग्राम प्रधानों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे कि गरीब लाभार्थियों को उनका हक मिल सके और उनके साथ कोई भी इस तरह का मजाक भविष्य में ना किया जाए,⁉*
*♦और अभी भी उच्च अधिकारी अपनी कुंभकरण की गहरी नींद से नहीं जाग रहे हैं ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन शौचालय मुक्त ग्राम पंचायतें सरकार का सपना ही रह जाएगा⁉*
*♦इसमें उच्च- अधिकारी भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार के साथ अपनी दावेदारी देते हैं,*
*♦अब देखना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी व सरकार अपनी योजनाओं पर कितना खरे उतरेंगे?⁉*
*♦और देखना यह भी है कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ उच्च-अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करते हैं कि नहीं-⁉*

*🇮🇳सत्यमेव जयते🇮🇳*

*भ्रष्टाचारियों के खिलाफ*
*हम ना रुकेंगे ना झुके*
*🚩हिन्दू युवा वाहिनी*
*मानिकपुर चित्रकूट🚩*
*तहसील अध्यक्ष एवं जिला मंत्री*

*🇮🇳🔥अजय पाण्डेय .✍🙏*

Loading...