सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ इज्जत का कूड़ा हुआ
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सर्कुलर रोड पर कूड़ा फेंकने वाले फ्रूट विक्रेता, डीसी के आदेश पर नगर काउंसिल ने काटा चालान
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
राजनांदगांव में 2 bhk फ्लैट ग्राउंड फ्लोर 14 लाख में बिकाऊ
कॉल 9300076626
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*प्रेस लागत निकालने के लिए पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस का उपयोग करे पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं*
👉🏿 *15 लाख से 50 लाख तक के फ्लैट उपलब्ध*
👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *join whatsapp* *9200013100*
*नाम जिला प्रदेश बताये*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿
फिरोजपुर, 2 अप्रैल (गुरमेज सिंह ) डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद की तरफ से स्वच्छता मुहिम के तहत शहर के दस पॉइंट्स पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे में पहली बार कोई कूड़ा फेंकते हुए कैद हुआ है, जिसकी पहचान करने के बाद नगर काउंसिल ने उसका सेनिटेशन कानून के तहत चालान काट दिया है। स्वच्छता कानून का उल्लंघन करने वाले फ्रूट विक्रेता को लगभग 2 हजार रुपए पेनल्टी भरनी होगी। कूड़ा फेंकने वाले की पहचान एक फल विक्रेता के तौर पर हुई है, जोकि कूड़े से भरी बोरी के सर्कुलर रोड स्थित शिमला टॉकीज के बाहर पलटकर जा रहा था। एक अन्य केस में एक कूड़ा उठाने वाली एक महिला इंटरनेशनल होटल के सामने सड़क पर थर्मोकॉल से भरा बैग पलटती हुई नजर आ रही है, जिसे ढूंढने के लिए नगर काउंसिल ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की रोजाना निगरानी हो रही थी, जिसके चलते उक्त व्यक्ति कूड़ा फेंकता हुआ कैद हो गया। नगर काउंसिल के अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज निकालकर डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद के समक्ष रखी, जिसे देखने के बाद डीसी ने कूड़ा फेंकने वाले पर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा। नगर काउंसिल के सैनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि कूड़ा फेंकने वाले फल विक्रेता की पहचान करने के बाद उसे काउंसिल के दफ्तर तलब किया गया था। वहां उसने स्वीकार किया कि उसी ने वहां कूड़ा फेंका था, जिसके बाद उसका चालान काट दिया गया। उसकी रेहड़ी भी जब्त कर ली गई, जोकि चालान भरने के बाद वापस की जाएगी। साथ ही उसे हिदायत दी गई है कि अगर दोबारा उसने सड़क पर कूड़ा फेंका तो इससे भी सख्त कार्रवाई होगी। सैनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद की तरफ से शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा गंदगी फेंकने के मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है, जिसके तहत एक नई पहल करते हुए उन्होंने दस जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। ये वो दस जगहें थी, जहां डिप्टी कमिश्नर ने खुद दौरा करके देखा कि लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाता था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद कई दिनों तक सभी दस प्वाइंट्स पर किसी ने भी कूड़ा नहीं फेंका लेकिन दो दिन पहले अचानक फ्रूट विक्रेता की तरफ से कूड़ा फेंकने का मामला सामने आया। तस्वीरों के आधार पर फल विक्रेता की पहचान करके उसे तलब किया गया और फिर चालान काटा गया। डिप्ट कमिश्नर श्री चंद्र गैंद ने बताया कि जिला प्रशासन में शहर को साफ-सुथरा, हरा-भला और सुंदर बनाने के लिए वचनबद्ध है। मगर लोगों के सहयोग के बगैर इस मिशन को अचीव करना संभव नहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि कि लोगों के घरों से कूड़ा उठाने वाले कुछ प्राइवेट वेस्ट कलेक्टर घरों से कूड़ा एकत्रित करके अनाधिकृत स्थानों पर इसे फेंक रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कूड़ा फेंकने के लिए काउंसिल की तरफ से 12 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां सुबह 7 से 9 बजे तक कूड़ा फेंका जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी 31 वार्डों में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन चल रही है और रोजाना करीब 45 टन कचरा पैदा होता है। इस कचरे को नगर काउंसिल की टीमें सैकेंडरी प्वाइंट्स से उठाकर अलीके रोड स्थित मेन डंपिंग ग्राउंड तक ले जाती हैं। इन 12 सैकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट्स में बंसी गेट के नजदीक वाला पॉइंट, नजदीक मछली मार्केट, बस्ती शेख के नजदीक वाली दशहरा ग्राउंड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दिल्ली गेट, नजदीक बस्ती भट्टियां वाली, इंडस्ट्रियल एरिया, नजदीक गोबर मंडी, नजदीक नमक मंडी, नजदीक लोको शैड, नजदीक बस्ती टेंका वाली, नजदीक बोरियां वाली गली और बस्ती बॉर्डर रोड के इलाके शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन इलाकों के अलावा और किसी भी स्थान पर कूड़ा नहीं फेंका जा सकता। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉🏿 *आम आदमी भारत मे पहली बार सबसे सरल तरीके से अपनी -उपलब्धियो/समस्याओं /भ्रष्टाचार को /समस्या/ आस पास के/ कार्यक्रम / घटना/ दुर्घटना/ को वेब साइट में जाकर समाचार बनाएं*
👉🏿 *समाचार बनाये नीचे लिंक👇🏿 में जाये*
👉🏿 *आम आदमी वेब साइट में समाचार बनाने का तरीका देखे नीचे लिंक में देखे*
👉🏿 *Whatsapp* *9200013100* *में *नाम/जिला/**प्रदेश/*बताये*/*
👉🏿 *फेस पेज बुक join करे*
Public press partner
https://m.facebook.com/publipresspartner/?ref=bookmarks
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है कृपया समाचार छपवाने या किसी भी विषय सिर्फ मे कॉल करें*
*—9300076626*
👉🏿 *पब्लिक प्रेस में पार्टनर बने पब्लिक , प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस के साथ जुड़े । पत्रकारिता करे/मीडिया e-बिजनेस में ब्यापार करे/ पत्रकारिता करे/ प्रेस लागत निकले/ प्रेस को स्वतंत्र करे*
👉🏿 *कांसेप्ट नीचे लिंक में देखेकर समझे*
👉🏿 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन*
🏁🏁🏁🏁
👆🏿👉🏿 *पब्लिक और प्रेस को स्वतंत्रा आंदोलन को मजबूत करने के लिए पोस्ट शेयर करे*