सियोल शांति🏆 पुरस्कार से सम्मानित🎉 हुए पीएम नरेंद्र 👤मोदी 📹* इनाम राशि दान दी
सियोल शांति🏆 पुरस्कार से सम्मानित🎉 हुए पीएम नरेंद्र 👤मोदी 📹* इनाम राशि दान दी
सियोल शांति🏆 पुरस्कार से सम्मानित🎉 हुए पीएम नरेंद्र 👤मोदी 📹* इनाम राशि दान दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी को उनकी आर्थिक नीतियों और विकासोन्मुखी कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया है। पीएम मोदी ने इसे 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है।
पीएम मोदी से पहले यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्नान और बान की-मून को भी मिल चुका है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार भारत के 1.3 बिलियन लोगों को समर्पित किया गया है ताकि मैं उनकी सेवा कर सकूं। मुझे इस बात की खुशी है कि इस वर्ष मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है कि जब हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं।
पीएम ने पुरस्कार में मिली राशि को गंगा की सफाई के लिए चल रहे नमामि गंगे मिशन को समर्पित करने की घोषणा की।