सटोरिया दावेदार राजनांदगांव, छुरिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के कई दावेदार , जुआ सट्टा में लिप्त है । पैसा पानी की तरह बहाने की तैयारी
राजनांदगांव, छुरिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के कई दावेदार , जुआ सट्टा में लिप्त है । पैसा पानी की तरह बहाने की तैयारी
दावेदारी कर रहे नेता चला रहे जुआ सट्टा का कारोबार
छुरिया-नगर मे कुछ समय पश्चात् चुनाव है,जिसमे कुछ जनप्रतिनिधि भी दावेदारी कर रहे है।सूत्रों की माने तो वर्तमान में नगर अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे जनप्रतिनिधि के द्वारा नगर व नगर के आसपास के जंगलों में युवाओं का जुआ खेलाया जा रहा है।जिससे युवाओं का भविष्य गर्त में जाता दिख रहा है।अगर ऐसा ही चलता रहा तो नगर का युवा भविष्य में जुआ-सट्टा व नशे का आदि हो जाएगा।जिससे युवाओ के भविष्य को खत्म होने से कोई नही बचा पायेगा।उन जनप्रतिनिधियों को यह भी कहते सुना जा रहा है कि आने वाला समय हमारा है और मेरे नगर अध्यक्ष बनते ही तुम लोगो को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही होगी।हम खुल्लम-खुल्ला जुआ का कारोबार चलवाएंगे।