विधायकों के खरीदी-बिक्री का मंडी लगी है । पुडुचेरी में कांग्रेस के बाहर होने पर मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- देश में , श्रेय पीएम और भाजपा को…

 

विधायकों के खरीदी-बिक्री का मंडी लगी है । पुडुचेरी में कांग्रेस के बाहर होने पर मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- देश में , श्रेय पीएम और भाजपा को…

 

रायपुर। पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार के बहुमत खोने के विषय पर संसदीय कार्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने बड़ा बयान आया  है.

उन्होंने कहा कि देश में विधायकों की खरीदी-बिक्री का बाज़ार सजा हुआ है. इसका श्रेय प्रधानमन्त्री और भाजपा को जाता है. आज के समय में लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

मंत्री चौबे ने वैक्सीन को लेकर केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के छत्तीसगढ़ सरकार को राजनीति नहीं करने की नसीहत पर कहा कि राजनीति नहीं हो रही है.।  केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि थर्ड ट्रायल के लिए छत्तीसगढ़ को ही क्यों चुना गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर प्रदेश में जा रही कोवैक्सीन को छत्तीसगढ़ सरकार ने इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. इस वैक्सीन का थर्ड स्टेज ट्रायल को लेकर प्रदेश सरकार ने आपत्ति जताई है.

 

👇🏾👇🏾👇🏾
*हमारे रिफरेंस लिंक से AMAZON और E- बिजनेस प्रोडक्ट खरीदे। प्रेस को स्वतंत्र करे । मीडिया को भ्रष्ट polotician और व्यापारी से मुक्त करें करें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध पब्लिक रिपोर्टर बने। पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में कॅरियर बनाये*

https://amzn.to/3jChb8X

*WA-9200003100*

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽

Loading...