राफेल विमान आने की खुशखबरी देशवासियों को कम मिल रही है न्यूज़ में देखें
🔴 *amazon के प्रोडक्ट अमेज़न से सस्ते में खरीदे हमारे प्रॉफिट शेयर में साथ आये* ।
👉🏿 *amzon.in में प्रोडक्ट चुने और सस्ते प्रोडक्ट लिंक के लिए हमे कॉल करे -9300076626*
👉🏿 *मीडिया लागत में साथ दे । प्रेस को भ्रष्ट नेता व्यापारी अधिकारी स्वतंत्र करे*
*(कॉल करे—9300076626)*
https://amzn.to/2Jdv7EL
👉🏿 *जनता, Amazon प्रोडक्ट ,/और मीडिया E- बिजनेस प्रोडक्ट के ऑनलाइन E-बिजनेस sale से जुड़ और EARN करे पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज का पार्टनर बने*
👉🏿 *युवा पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में रोजगार प्राप्त करे,*
सितंबर में वायुसेना को मिलेगा पहला ‘फाइटर जेट राफेल’, हवा से हवा में हमला करने में सक्षम
कोलकाताः भारतीय वायुसेना को पहला राफेल लड़ाकू विमान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में मिल जाएगा। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमान दो इंजनों वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है। यह परमाणु आयुध का इस्तेमाल करने में सक्षम है और यह हवा -से – हवा में और हवा -से – जमीन पर हमले कर सकता है। रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव अजय कुमार ने बताया कि पहला राफेल लड़ाकू विमान भारत को सितंबर में मिल जाएगा।