राजिस्थान ब्रेकिंग न्यूज 3 sep
rajos
राजस्थान: 632वां जग विख्यात रामदेवरा मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु
iN Live..03 Sep.
संवाददाताः नवीन बाधवानी, जैसलमेर(राजस्थान)
जैसलमेर(राजस्थान):
द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 632वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 3 सितंबर, शनिवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 632 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 19 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
राजस्थान: 632वां जग विख्यात रामदेवरा मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु
🔸🔸🔸🔸
उत्पादक / विक्रेता / क्रेता
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब साईट में अपने उत्पाद और अपनी क्रय इच्छा को रजिस्टर करने के लिए ।
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट🔸🔸🔸🔸🔸🔸
न्यूज शेयर करे
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस पार्टनर E-बिजनेस से जुड़े अपने और अपने जिले हर ऑनलाइन खरीदी और ऑनलाइन बाजार की जानकारी का उपयोग करे और
👉🏾अपने जिले पत्रकारो को अपनी खरीदी का डायरेक्ट लाभ पहुचाये और
👉🏾जिले के मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे
🔸🔸🔸🔸
इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔸🔸🔸🔸🔸🔸8
iN Live..03 Sep.
संवाददाताः नवीन बाधवानी, जैसलमेर(राजस्थान)
जैसलमेर(राजस्थान):
द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 632वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 3 सितंबर, शनिवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 632 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 19 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
mohan lal
ताजा खबर :-
राजस्थान के कोसरिया गांव में पिता ने की हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने काटा बेटी का गला।गला काट कर वह फरार हो गया । पुलिस अभी तक आरोपी को खोज रही है ।।
kadam
ब्रेकिंग
बगरू में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग
रिको एरिया में बनी हुई है फैक्ट्री
5 दमकल मौके पर पहुंचे
सीएफओ संजय शर्मा मौके के लिए हए रवाना
स्थानीय पुलिस प्रशासन भी है मौजूद
इलाके की विधुत सप्लाई करवाई बंद
rajis
जयपुर। राजस्थान वन सेवा के अफसरों के लिए अच्छी खबर है। आरएएस, आरपीएस, आरएसीएस की तर्ज पर आरएफएस को कॅरिअर में एक के बजाय अब 5 प्रमोशन दिया जाएगा। कैबिनेट और राज्यपाल से मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। यह मामला 3 साल से सरकार में लटका था।
तीन साल पहले तय हुआ था कि आरएफएस को 5 बार प्रमोशन दिया जाएगा। ये अफसर पहले सहायक वन संरक्षक बनते थे। उसके बाद उप वन संरक्षक। अप्रैल के पहले सप्ताह में एसीएस एनसी गोयल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने यह तय कर लिया था कि राज्य स्तर की अन्य सेवाओं की तर्ज पर ही आरएएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार पहली तैनाती जूनियर स्केल में दी जाएगी। उसे प्रमोट करके सीनियर स्केल, सलेक्शन स्केल, सुपर टाइम और हायर सुपर टाइम स्केल दिया जाएगा। हायर सुपर टाइम के लिए पांच पद, सुपर टाइम के लिए 26 पद, सलेक्शन के लिए 52 पद, सीनियर स्केल के लिए 78 पद और जूनियर स्केल के लिए 268 पद रिजर्व किया गया। कार्मिक विभाग ने नियम में संशोधन करके उक्त व्यवस्था को लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी तक यह व्यवस्था आरएएस, आरपीएस और आरएसीएस में लागू थी। हायर सुपर टाइम पद पर महज 1.16 फीसदी का ही प्रमोशन दिया जाएगा। इसी पद पर अन्य सेवाओं में तीन फीसदी प्रमोशन करने का प्रावधान भाजपा सरकार आने के बाद किया गया है।
Rajis
नोखा पुलिस ने पंजाब के शूटरों को पकडा
: सभी बदमाशों से पिस्टल व कारतूस बरामद
: एक बदमाश के जांघ में गोली लगी हुई है
नोखा पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे थे
पुलिस ने पीछा कर सदर बाजार में पकडा