-राजस्थान समाचार–🌷 👇–श्याम रतन शर्मा–

–राजस्थान समाचार–🌷
👇–श्याम रतन शर्मा–👇
—————————————–

जालोर
आपसी कहासुनी में हुई फायरिंग
एक युवक गंभीर घायल
झाब पुलिस पहुंची मौके पर
झाब थाना क्षेत्र के जलातरा गांव की घटना

बस्सी
ईंट-भट्टों पर फिर से बिगड़े हालात
करीब एक दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत
रात से जारी है बच्चों को उल्टी-दस्त

जयपुर
गोपालपुरा बाइपास पर दूषित पानी सप्लाई-बिजली आपूर्ति नहीं होने का मामला
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिए आदेश
साफ़ पानी और बिजली की सप्लाई के दिए आदेश
HC ने मामले में कहा-‘अगर पानी,बिजली की वजह से हुई कोई दुर्घटना
‘तो सम्बंधित विभाग की होगी जिम्मेदारी’

बालोतरा
जयपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल
तकनीकी खराबी के चलते रुकी ट्रेन
बालोतरा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
आधे घंटे बाद इंजन दुरुस्त होने पर रवाना हुई ट्रेन

अकलेरा
रोडवेज बस पलटी
दो यात्रियों की मौके पर मौत
बस में सवार करीब 20 यात्री हुए गंभीर घायल
NH-12 पर कटफला गांव के पास हुआ हादसा

माण्डल
11 हजार केवी लाइन का तार टूटकर गिरा
करंट लगने मां-बेटी की मौत
एक गौवंश की भी हुई मौत
बागोर थाने के भावलास की घटना

जोधपुर
@BeingSalmanKhan की 5 साल की सजा के खिलाफ थी निगरानी याचिका
जस्टिस निर्मलजीत कौर की अदालत में अधूरी रही सुनवाई

बांदीकुई
नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को10वर्ष की कैद
कोर्ट ने10हजार का जुर्माना भी लगाया
4वर्ष पूर्व नाबालिग को अगवा करकिया था दुष्कर्म

दिल्ली
रोहतांग मामले में NGT ने दी राहत
अब रोहतांग में हो पाएगी प्रदूषण मुक्त गतिविधियां
ड्रेस और फोटोग्राफी की दी गई अनुमति

दिल्ली
SC ने डांस बार को लाइसेंस देने की मियाद की तय
8 डांस बारों को 12 मई तक लाइसेंस देने का दिया आदेश
SCने महाराष्ट्र सरकार को दिया आदेश

जयपुर
जारी है भीषण गर्मी का दौर
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही हुई कम

टोंक
पानी की आपूर्ति के साथ आए सपोले
टोंक शहर के वार्ड 6 की घटना
उपभोक्ता ने जलदाय विभाग को दी सूचना.

फुलेरा
चाय की थड़ी पर गैस सिलेंडर में लगी आग
लोगों में मची अफरा-तफरी,बड़ा हादसा टला
PWD गेस्ट हाउस के पास की घटना

जयपुर
वैशालीनगर के चित्रकूट में लगी मकान में आग
स्वामीनारायण मंदिर के पास स्थित है मकान
दमकल कर रही आग बुझाने के प्रयास..
10 दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर
बनीपार्क,मानसरोवर, 22 गोदाम स्टेशन से पहुंची दमकल

जयपुर
उद्योग मंत्री गजेंद्र खींवसर ने ली रिव्यू मीटिंग
राजसीको व खादी विभाग के अधिकारियों से की चर्चा
उद्योग भवन में हुई एक घंटे तक मीटिंग
खेल परिषद सचिव नारायण सिंह रहे मीटिंग में
खेल अधिकारी व मैनेजर भी आए थे चर्चा के लिए
बजट घोषणाएं पूरी करने पर था फोकस
जगतपुरा शूटिंग रेंज को लेकर भी दिए निर्देश..
स्वीमिंग पूल के रिनोवेशन को लेकर भी दिए निर्देश

जयपुर
जीतावाला गांव के पास फिर बिगड़ी बच्चों की तबीयत
ईंट-भट्टों पर काम करने वाले मजूदरों के बच्चों की बिगड़ी तबीयत
उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जयपुर किया रैफर
आइसोलेशन वार्ड में8बच्चों को कराया भर्ती

जयपुर
#RAJCM राजे ने देखा आधारभूत सुविधाओं की मेपिंग का प्रस्तुतीकरण
आयोजना भवन के स्टेट डेटा सेंटर में देखा प्रस्तुतीकरण
समीक्षा कर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
कहा-‘आधारभूत सुविधाओं की मेपिंग से विकास में मिलेगा लाभ’
‘शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,पेयजल आदि क्षेत्रों में हो सकता लाभ ‘
‘सभी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुरूप विकास कार्य करवाए जा सकेंगे’

जयपुर
मानसरोवर में एक गोदाम में लगी आग
लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
आग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना..
पृथ्वीराज नगर में महारानी गार्डन के पीछे की घटना
सूचना पर दमकल और पुलिस पहुंची मौके पर

छबड़ा
तेज हवा के चलते मकान पर गिरा पेड़
दो केलू पोश मकान हुए क्षतिग्रस्त
बाल-बाल बचे परिवार के लोग
रिंझा गांव का है मामला

जमवारामगढ़
मौसम का बदला मिजाज
तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू
सड़कों पर बहा पानी
दिनभर की तेज गर्मी से मिली राहत

सैंपऊ
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा
एक की मौत,1दर्जन लोग घायल
हिंडौन से बरात में शामिल होकर लौट रहे थे सभी
गामरी गांव के पास की घटना

जयपुर
कबड्डी की नीलामी में शामिल नहीं होंगे सेना के खिलाड़ी
13 मई को मुंबई में होगी प्रो.कबड्डी लीग की नीलामी
250 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे नीलामी में
सेना ने कहा-‘एथिक्स के खिलाफ है नीलामी में शामिल होना’
‘हालांकि प्रो कबड्डी लीग में खेलेंगे सेना के खिलाड़ी’
‘बिना नीलामी ही टीम में शामिल होंगे सेना के खिलाड़ी’
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फैडरेशन अध्यक्ष जनार्दन गहलोत ने की पुष्टि

जयपुर
महिला बाल कल्याण समिति पहुंची विमंदित गृह
समिति की सभापति सूर्यकान्ता व्यास ने कहा
अभी भी बदबू रहती है,पहले की अपेक्षा हुआ है सुधार

जयपुर
निरस्त होगा संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल का जमीन आवंटन !
जेडीए ने अस्पताल प्रबंधन को दिया आवंटन निरस्त का नोटिस

जयपुर
राजे को जल स्वावलम्बन अभियान के लिए 1 करोड़ का
एसबीबीजे के एमडी ज्योति घोष की ओर से चेक भेंट
राजे ने सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार

दिल्ली
सिविल सेवा परीक्षा-2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित
दिल्ली की टीना डाबी ने परीक्षा में टॉप किया
अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर
राजस्थान के कई अभ्यर्थी चयनित
नोखा के प्रेम चंद डेलू को मिली 170वीं रैंक
जयपुर के भव्य वर्मा को मिली 188वीं रैंक
जोधपुर के पंकज को मिली 29वीं रैंक

Loading...