राजस्थान न्यूज ब्रेक 22 मई 2016
राजस्थान में 102 साल का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 55 डिग्री पार, 22 मौत
बीकानेर में गर्मी के कारण सड़क ही पिघल गई।
बीकानेर में गर्मी के कारण सड़क ही पिघल गई।
जयपुर। प्रचंड गर्मी के प्रहार से पूरा राजस्थान झुलसा हुआ है। बीकानेर में गुरुवार को पारा 102 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 डिग्री के पार पहुंच गया। शुक्रवार को भी 50 डिग्री के इर्द-गिर्द बना हुअा है। भारी गर्मी के चलते राज्य में अभी तक 19 मौतें हो चुकी हैं। जैसलमेर में जहां दिन का तापमान 55 डिग्री के पास पहुंच गया है वहीं बाड़मेर समेत राज्य के अनेक इलाकों में तापमान 50 डिग्री से पार है। जानिए कैसे बना राजस्थान ओवन…
– बीकानेर में 102 साल पहले ऐसी गर्मी पड़ी थी। यहां पारा 50 के पार है। तेज धूप और गर्मी से शहर ओवन की तरह तप रहा है।
– जोधपुर में 84 साल का रिकॉर्ड टूटा है। पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया।
– उदयपुर में 33 साल पहले जो तापमान था, उसके भी आगे बढ़ गया है पारा। यहां 47 डिग्री में लोग तप गए हैं।
– चूरू में 23 साल का रिकॉर्ड 50.2 डिग्री पहुंचने के साथ टूट गया है। बीकानेर, चूरू में दमकल की गाड़ियों से सड़क पर छिड़काव करते हुए शहर को कुछ राहत देने का काम किया जा रहा है।
– अजमेर भी झुलस गया है। यहां भी पांच साल का रिकॉर्ड पार करते हुए पारा 46.2 डिग्री पहुंच गया।
– बाड़मेर में भी 49.5 डिग्री तापमान पहुंचने से वहां लोगों का हाल-बेहाल है।
राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू भी जाना मुनासिब नहीं
– राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंड रहती है। यहां गर्मी में अक्सर लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं।
– इस बार माउंट आबू में भी लोगों को राहत नहीं है।
– यहां पारा 47 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है।
हालात बेकाबू
– भीषण गर्मी के चलते लोगों की हो रही मौतों को देखते हुए राज्य सरकार ने आपात बैठक बुलाई है।
– राजस्थान के मौसम विभाग के डायरेक्टर एके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी गर्मी इसी तरह बने रहने के आसार हैं। हालात सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा।
पिछले 2 दिनों में हुई मौतें
– जालोर में पारा 48.9 डिग्री पहुंच गया। लू से दो बुजुर्गों की मौत हो गई।
– जोधपुर में गर्मी से तीन मौतें हो गईं। इनमें दो पुरुष, एक महिला शामिल हैं।
– पिछले 48 घंटे में यहां 9 लावारिस शव मिले हैं। मौतों की वजह लू मानी जा रही है।
– कापरेन में लू से विक्षिप्त रोशन बाई (27) की मौत हो गई।
– बांसवाड़ा के दानपुर में 80 वर्षीया वृद्धा का शव मिला। मौत की वजह लू लगने की आशंका।
– बारां में द्वारकी बाई (65) की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई।
हनुमानगढ़ डीनडवाना
ब्रेकिंग…………. ट्रक-इनोवा के बीच जबरदस्त भिड़ंत.इनोवा सवार 5 पुलिसकर्मी घायल.SOG के एसपी सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर घायल.लाडनूं मेगा हाईवे पर हुआ हादसा
डीडवाना से 18 किमी आगे ट्रक और इनोवा कार में जबरदस्त भिड़ंत कार लाङनु की और से डीडवाना की तरफ जा रही थी कार में सवार लोग पंजाब के। कार सवार अपने आप को बता रहे पंजाब पुलिस में एएसपी । कार में अलग अलग वाहन नम्बरो की रखी हुई हे नम्बर प्लेट। वाहन पर दूसरे नम्बर अंकित हे और कार में दूसरे नम्बरो की नम्बर प्लेट रखी हुई हे कार के ऊपर लाल बत्ती भी लगी हुई थी जो भिड़ंत के दौरान अलग जा गिरी। कार सवार कार में कर रहे थे शराब का सेवन। कार चालक की बताई जा रही हे घम्भीर हालत। सुबह 4: 30 पर हुआ हादसा मोके पर लाङनु पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायलो को पहुचाया चिकित्सालय।