मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने कोविड मरीजो हेतु आई सीयू बेड़ो की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने कोविड मरीजो हेतु आई सीयू बेड़ो की संख्या बढ़ाने के दिए निर्दे
मण्डलायुक्त आर रमेश कुमारने कोविड मरीजों हेतु आईसीयू बेड़ों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
सुभाष तिवारी पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़
कांटैक्ट टेªसिंग के कार्य में तेजी लाय
डोर-टू-डोर सर्वे करने वाली टीमों की बेहतर ढंग से की जाये मानीटरिंग-मण्डलायुक्त
11 सितम्बर, 2020 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने जिले में आईसीयू, एसडीयू एवं आइशोलेशन वार्ड में बेड़ों की संख्या के बारे में जानकारी ली और उन्होंने आइसीयू बेड़ों की संख्या को और बढ़ाये जाने के लिए कहा है। प्राचार्य मेडिकल कालेज ने बताया कि बेड़ों की संख्या पर्याप्त है और जो भी टारगेट हमें मिले है, उसको एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड मरीजों की संख्या को कम करने की दिशा में कांटैक्ट टेªसिंग, सर्विलांश एक्टिविटी और सैनेटाइजिंग एवं साफ-सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने एक टीम बनाकर कांटैक्ट टेªसिंग के कार्य में गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने अस्पतालों में डाॅक्टरों, स्टाफ नर्सों, वार्ड ब्वाय, स्वीपर की संख्या एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया। मेडिकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डाॅक्टर्स की संख्या के साथ ही साथ स्वीपर, वार्ड ब्वाय की संख्या पर्याप्त है। मण्डलायुक्त ने होम आइशोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों और उनके सम्पर्क में आये लोगो की कांटैक्ट टेªसिंग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर जाने वाली टीम यह सुनिश्चित करें कि जितने भी लोगो से पूछताछ तथा सैम्पलिंग की कार्यवाही होनी है, उतनी हुई है या नहीं, की मानीटरिंग के निर्देश मण्डलायुक्त ने एडीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम सिटी के अंडर में 50-50 लोगो की एक टीम गठित है, जो कांटैक्ट टेªसिंग का कार्य करने के साथ ही साथ डोर-टू-डोर सर्वे करने वाली आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं लेखपालों के द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य की भी मानीटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि टारगेटेड टेस्ट के तहत हमारी टीमें और अधिक सक्रियता से कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सैम्पलिंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण बेहतर ढंग से करने के लिए टीमें गठित की गयी है, जो कोविड सेंटरों पर जाकर पिछले दस दिनों का डाटा, रजिस्टर की जांच करेंगी, जिससे कि सैम्पलिंग की वास्तविक स्थिति क्या है, इसकी जानकारी मिल सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही एमएलएनआईटी के द्वारा एक एैप का निर्माण होने जा रहा है, जिससे शहर के सभी क्लीनिंक और हाॅस्पिटल जोड़ दिए जायेंगे और एक एप्स से कोविड-19 मरीजों की सैम्पलिंग, टेस्टिंग की निगरानी हो सकेगी। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जो भी व्यक्ति जांच कराने हेतु आयेगा, उसे अपने दो दिन का कांटैक्ट डिटेल सम्बंधी फार्म भी भरना होगा, इससे कांटैक्ट टेªसिंग का कार्य और बेहतर हो सकेगा। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम गठित करने के निर्देश दिये, जो सैनेटाइजिंग और स्वच्छता के कार्य को बेहतर ढंग से निष्पादित करें। सैनेटाइजिंग और स्वच्छता के माध्यम से हम जिले में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने में सफल हो सकते है। उन्होंने लोगो से अपील की कि वह स्वयं भी जागरूक बने और कोविड के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कान्टेनमेंट जोन में लोगो की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए सिसिवल डिफेंस, होम गार्ड के जवानों को लगाये जाने के निर्देश एवं मानीटरिंग हेतु एरिया के पुलिस सब इंस्पेक्टर को लगाये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये। इस अवसर पर आईजी-श्री के0पी0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त-रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी- आशीष कुमार, अपर आयुक्त, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्टेªट एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।दैनिक आशा प्रहरी व अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी।