भीड़ के कारण प्रशासन ने बनाया नया कोरोना जांच केंद्र

 

भीड़ के कारण प्रशासन ने बनाया नया कोरोना जांच केंद्र

 

 

 

भीड़ के कारण प्रशासन ने बनाया नया कोरोना जांच केंद्र

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजनांदगांव में लगातार कोरोनावायरस बढ़ रहे हैं। अभी कोरोना जांच गांधी सभागृह में हो रही थी। लेकिन राजनांदगांव शहर सहित पूरे जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जांच की जगह पर भीड़ बहुत अधिक बढ़ रही थी। जिसके कारण जांच कराने पहुंचे व्यक्ति को भी कोरोनावायरस होने की संभावना थी क्योंकि कोरोना हवा से भी फैलता है और गांधी सभागृह में कोरोना जांच कराने वाले व्यक्ति भारी संख्या में पहुंच रहे थे। जिसके कारण संक्रमित होने का संभावना बढ़ गई थी अब जिले प्रशासन ने फैसला किया है कि कोरोना जांच सिर्फ  म्युनिसिपल स्कूल गांधी सभागृह के  साथ-साथ गौरव पथ स्थित गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में भी जांच होगी जिसके बाद जांच केंद्र पर दबाव कम पड़ेगा और आम लोगों में कोरोना होने की संभावना कम रहेगी

👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

*🛑जनता , -पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज मे लाइव PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू)*

https://amzn.to/3jChb8X

*🔴CALL/ JOIN WHATSAPP*
*9200003100*
*नाम/ जिला/ बताये*
जनता हित के लिए
Post शेयर करे

 

 

Loading...