बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का सोमवार को अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। वहां मौजूद देशवासियों ने अमर रहे के नारे लगाए। मेजर को अंतिम विदाई देने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे थे।
मेजर बिष्ट का पार्थिव शरीर सेना के विमान में जौलीग्रांट हवाई अड्डे लाया गया जहां से उसे सैन्य अस्पताल देहरादून ले जाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मेजर बिष्ट (31) उस बम निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे जिसे नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग होने का पता चलने पर दोपहर 3 बजे उसे निष्क्रिय करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि दस्ते ने एक बारूदी सुरंग को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया लेकिन दूसरी बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान उपकरण सक्रिय हो गया और इसमें अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और शहादत प्राप्त की।