प्रादेशिक भारत ब्रेकिंग 8 जून 2016
प्रादेशिक भारत ब्रेकिंग 8 जून 2016
मुम्बई के माटूंगा में तीन मंजिला इमारत गिरी.इमारत के मलबे में दबने से दो लोगों की हुई मौत
🔴 मुंबई-टीवी अभिनेता एजाज खान पर मामला दर्ज.मॉडल को अश्लील मैसेज भेजने पर मामला दर्ज.मुंबई के वर्सोवा थाने में मामला हुआ दर्ज
🔴 दिल्ली-योग दिवस को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक,कहा-‘योग में इस बार सूर्य नमस्कार को नहीं रखा गया है’,कहा-‘सूर्य नमस्कार करने में समय लगता है, इसलिए नहीं रखा’,’#PM नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में करेंगे योगा.योग दिवस के दिन करेंगे योगा’
🔴 तिरुवनंतपुरम-सोनिया गांधी पर तिरुवनंतपुरम में दर्ज कराई FIR.हीथर कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर.कंपनी को राजीव इंस्टीस्ट्यूट का दिया था ठेक
🔴 दिल्ली-छोटा राजन के फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला.पासपोर्ट ऑफिस के 3 आरोपी अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय.पटियाला हाउस कोर्ट ने तय किए आरोप
🔴 दिल्ली-#सोनियागांधी ने गुरुदास कामत से फोन पर की बात.जानकार सूत्रों के हवाले से खबर.कामत को मनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस,.जल्द सोनिया गांधी से हो सकती है मुलाकात,.महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के भी फैसले से हैं नाराज़गी.महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ फैसलों से चल रहे हैं नाराज़.
🔴 दिल्ली-गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री का बयान.कांग्रेस के नेता रवि नाईक का विवादित बयान.नाइजीरिया के लोगों पर की टिप्पणी.केन्द्र सरकार से की मांग.नाइजीरिया मूल के लोगों को देश में न आने देने की मांग
🔴 दिल्ली-एंटी करप्शन ब्यूरो में नहीं पहुंचे दिल्ली ट्रांसपोर्ट कमिश्नर.ACB ने आज 11.30 पहुंचने का दिया गया था समन
🔴 भोपाल-#शंकराचार्य पर मेहरबान एमपी की शिवराज सरकार.शंकराचार्य की बस का 9लाख14 हजार का रोड टैक्स किया माफ..शंकराचार्य ने की थी टैक्स माफ करने की अपील.सवा करोड़ की आलीशान बस पर टैक्स में दी छूट
🔴 पटना-BSEB के चेयरमैन लालकेश्वर सिंह ने फर्जी टॉपर्स के विवाद के चलते दिया इस्तीफा
🔴 पटना-बिहार टॉपर घोटाले में 6 लोग गिरफ्तार.प्रिंसिपल और शिक्षक को किया गया मामले में गिरफ्तार.एसआईटी ने विश्वेंद्र यादव को लिया हिरासत में
🔴 जयपुर-मानसून ने केरल में दी दस्तक.23 से 25 जून तक प्रदेश में पहुंचने की संभावना.10 जून के बाद एडवांस हो सकता है मानसून.अब प्रदेशवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत.कल से तापमान में हो सकती है गिरावट
🔴 पोकरण-श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी,4 लोग हुए गम्भीर घायल.पीपाड़ से रामदेवरा दर्शन को आये थे श्रद्धालु.पोकरण-रामदेवरा सड़क मार्ग की घटना
🔴 जयपुर-PHED कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.राज. वाटरवर्क्स कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
🔴 मुंबई-फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माता पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट.फिल्म से 89 सीन हटाए जाने के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
🔴 धौलपुर-दो बसों में भिड़ंत,1 लोगों की मौत की सूचना.UP रोडवेज ने प्राईवेट बस को पीछे से मारी टक्कर.NH-3 पर बस स्टैंड पर हुआ हादसा
🔴 बाड़ी-बिजली के करंट से तीन भैंसों की मौत.बिजली के टूटे के तार स्पर्श होने से हुआ हादसा.बिजौली गांव का है मामला
🔴 दिल्ली-निगम पार्षदों को पुलिस ने लिया हिरासत में.सिविल लाइंस पुलिस थाने लेकर गई पुलिस.केजरीवाल के घर के बाहर निगम पार्षद कर रहे थे प्रदर्शन
🔴 दिल्ली-योगा-डे पर खादी की वर्दी होगी ख़ास.#PM भी पहन सकते हैं खादी की योगा ड्रेस.महिला और पुरुषों की खास खादी ड्रेस होगी योगा-डे पर.खादी भवन ने बनाई योगा-डे के लिए खास ड्रेस.ड्रेस पर योगा-डे भी लिखा हुआ है जो काफी आकर्षक.खादी भवन रीगल सिनेमा के पास CP से की जा सकती खरीद.इस ड्रेस किट में 5 चीज़ें होंगी.टी-शर्ट, लोवर, तिरंगे का हाथ पर बंधने का बैंड.खादी की चटाई और एक खादी का बड़ा रुमाल
🔴 पटना सचिवालय से अहम फाइलें चोरी.पशु और मत्स्य विभाग से जुड़ी हैं फाइलें.अलमारी का ताला तोड़कर चुराई फाइलें.25-26 अप्रैल की रात को हुई थी फाइलें चोरी.16 मई को दर्ज हुई एफआईआर
🔴 दिल्ली-@narendramodi वॉशिंगटन में.अमेरिकी कांग्रेस के ज्वॉइंट सेशन को करेंगे संबोधित.प्रधानमंत्री ने USIBC की 40वीं एजीएम को किया संबोधित
🔴 दिल्ली-कस्तूरबा निकेतन चाइल्ड होम का सुपरीटेंडेंट गिरफ्तार.आरोपी सुपरीटेंडेंट का नाम है आरसी मीणा.दिल्ली के लाजपत नगर थाना इलाके का मामला.दो छोटे बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का है आरोप
🔴 दिल्ली-अमेरिका-भारत व्यापार परिषद में मोदी का संबोधन.अमेरिकी कारोबारी समुदाय को किया संबोधित,कहा-‘विश्व को विकास के नए इंजन की आवश्यकता’,’ये नए इंजन लोकतांत्रिक इंजन हों तो बेहतर होगा.’वृहद् भारतीय अर्थव्यवस्था से विश्व को होंगे कई लाभ’
🔴 मेहंदीपुरबालाजी-मेहंदीपुर गांव को दो पक्षों में खूनी संघर्ष.आधे दर्जन लोग घायल,पुलिस पहुंची मौके पर.टोडाभीम थाना क्षेत्र का मामला
🔴 जयपुर-बारां से 2009 में चोरी हुई लक्ष्मीनारायण जी की प्रतिमा ! अमेरिका तक पहुंच चुकि प्रतिमा, अब घर वापसी, सीएम ने पीएम मोदी के शानदार प्रयासों पर जताया आभार,मुख्यमंत्री राजे ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
🔴 दिल्ली-देश में धर्म परिवर्तन में लगी कई NGO की पहचान.खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलासा.छोटी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश रचते हैं कुछ NGO.गृह मंत्रालय की ऐसे एनजीओ पर नजर.18 विदेशी डोनर की भी हुई है पहचान.धर्म परिवर्तन के नाम पर NGOकी मदद कर रहे.उनमें से 2अमेरिका,एक साउथ कोरिया और यूरोप के
🔴 खाटूश्यामजी-जालुण्ड में विवाहिता ने किया आत्मदाह का प्रयास.गृह क्लेश के चलते किया प्रयास.कैरोसिन उड़ेलकर खुद को लगाई आग
🔴 दिल्ली-केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह आज किसानों से करेंगे लाइव टॉक.दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक निकेतन में कार्यक्रम आयोजित.mygov.com पर सिंह करेंगे किसानों से लाइव टॉक
🔴 जयपुर-स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी.@VasudevDevnani ने परिणाम किया घोषित.महिला वर्ग की भीलवाड़ा की सुमन जैन प्रथम.वहीं श्रीगंगानगर के भागीरथ रहे प्रथम
🔴 जयपुर-रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल मामला.रेजीडेंट डॉक्टर्स कर रहे नुक्कड़ नाटक.एसएमएस अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का मंचन
ad chain id
🔴 पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
👉🏾500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।
👉🏾अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है
👉🏾हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।
और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।
👉🏾
Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी
E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com
हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।
ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
👉🏾मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
👉🏾 क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100
जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये
🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे
🔴🔴🔴🔴
ब्बब्बब्बन्नन्नन्नन्न
व्व्व्व्ब्ब्बब्बब्बब्बब्ब
मोदी
amerca modi
sanjivv3v singh
भारत और अमेरिका के रिश्तों में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा से रहा है। लेकिन पिछले दो साल में दोनों देश एक दूसरे के काफी करीब आए हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि दुनिया के दो महान लोकतांत्रिक देश एक नए इतिहास को बना सकते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि बदल रहे अंतरराष्ट्रीय माहौल में अमेरिका के साथ बेहतर संबंध समय की मांग है। अमेरिकी दौरे में एमटीसीआर और एनएसजी के मुद्दे पर कामयाबी के बाद पीएम यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को आज संबोधित करेंगे। जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम द्वारा संयुक्त सत्र को संबोधित करना क्यों महत्वपूर्ण है।
1. संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रायन ने आमंत्रित किया था। रायन ने 28 अप्रैल को बताया कि यूएस सीनेटर चाहते थे कि पीएम मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करें।
2. पॉल रायन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती स्थायित्व की पुकार है। इस सत्र के जरिए पूरी दुनिया विश्व के महान लोकतंत्र ते लोकप्रिय नेता को सुनेगी। भारत और अमेरिका लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक साथ चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये एक ऐसा मौका है जिसका इंतजार न सिर्फ अमेरिका और भारत को है बल्कि पुरी दुनिया उस क्षण का इंतजार कर रही है।
3. संयुक्त सत्र के जरिए अमेरिका अपने खास विदेशी मेहमानों का सम्मान करता है। 1945 से ये प्रक्रिया स्थायी रूप से अपनायी गई। 1945 से पहले वर्ष 1941 और 1943 में ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
4. 1985 में पहली बार राजीव गांधी ने अमेरिका कांग्रेस को संबोधित किया था। उसके बाद ये मौका नरसिम्हाराव, अटलबिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले पांचवें पीएम होंगे।
5.1941 से 117 बार विदेशी मेहमानों ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। पीएम मोदी 118वें विदेशी मेहमान होंगे जो आज संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
6. चीन के किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने आज तक संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जनरल अयूब खान ने 1961 और पीएम बेनजीर भुट्टो 1985 में संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया था।
7. पीएम मोदी का संबोधन अमेरिकी कांग्रेस में इस साल का पहला संबोधन होगा।
8. वर्ष 2015 में पोप फ्रांसिस समेत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल घानी, जापान के पीएम शिंजो एबे और इजरायल के पीएन बेंजामीन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।
9. फ्रांस, ब्रिटेन और इजरायल ने सर्वाधिक आठ बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। मेक्सिको, इटली, आयरलैंड और साउथ कोरिया ने 6 बार संयुक्त सत्र को संबोधित किया है।
10. विंस्टन चर्चिल और बेंजामिन नेतन्याहू ने सर्वाधिक तीन बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। जबकि नेल्सन मंडेला और इजरायल के इत्जाक रॉबिन ने दो बार संयुक्त सत्र को संबोधित किया है।
46min का भाषण
स्टैडिंग ओवेशन-9बार
भाषण के बीच ताली-72बार
स्वागत में ताली-4मिनट
सांसद हंसे-9बार
भाषण के बाद ऑटोग्राफ लेते दिखे अमेरिकी सांसद