पोषण पखवाड़ा के तहत नारा लिखकर किया ग्रामीणों को जागरूक
op
संवाददाता- प्रवीण
सारंगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ विकासखंड के सभी गाँवो में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर दिनांँक 08/3/2019 से 22/3/2019 तक *पोषण पखवाड़ा* मनाया जाना है। ग्राम पंचायत लीमगांव के आश्रित ग्राम होलधरपाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिनेश्वरी थॉमस, सहायिका बिंद्रामति भारती, हीराबाई जांगड़े, ने स्कूल तथा गाँव के दीवार पर पोषण आहार से संबंधित नारा लिखकर ग्रामीणों को जागरूक किया, तथा आंगनबाड़ी के हितग्राहियों से आयोजन के संबंध मे चर्चा किये तथा पोषण आहार के संबंध में जानकारी दिये। इस अवसर पर गाँव की किशोरी बालिकायें बिंदिया चौहान, दिव्या यादव व अनुजनी भोई उपस्थित रहे।
महोदय जी नमस्कार! मैं रोज न्यूज़ भेजता हूँ, और न्यूज़ लगता भी है पर मैं इसे अपने WhatsApp या Facebook page पर Share कैसे करूँ?
यहाँ तो share का कोई options भी नहीं आ रहा है।
कृपया मेरी समस्या का समाधान कीजिये।
आप का न्यूज लिंक आप के न्यूज में है