देशहित के लिये नारी सम्मान जरूरी:- शकिलूर रहमान,सिवान* नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत
देशहित के लिये नारी सम्मान जरूरी:- शकिलूर रहमान,सिवान* नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत
*देशहित के लिये नारी सम्मान जरूरी:- शकिलूर रहमान,सिवान* नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले श्री शकिलूर रहमान ने नारी के सम्मान में कहा कि देश हित के लिए नारी सम्मान आवश्यक रूप से जरूरी है उन्होंने कहा कि देश का ऐसा कू काम नही जिसमे नारी की सहभगिता ना हो, चाहे वह घर का काम हो या खेल का मैदान, श्री रहमान ने बताया कि वर्षो पहले जहाँ लड़कियों को अभिशाप समझ कर गार दिया जाता था आज वही लड़कियां देश का नाम रौशन कर रही हैं! इस लिये हम सभी को चाहिए कि हर क्षेत्र में नारियों का हौसला बढ़ाए और उनका सम्मान करें! श्री रहमान ने शपत लिया कि वह हमेशा नारी का सम्मान करेंगे और उनके अधिकारों का हनन नही होने देंगे, जिसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है!
राजनांदगांव में 2 bhk फ्लैट ग्राउंड फ्लोर 14 लाख में बिकाऊ
कॉल 9300076626
*प्रेस लागत निकालने के लिए पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस का उपयोग करे पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं*
*15 लाख से 50 लाख तक के फ्लैट उपलब्ध*
*भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
*9300076626*
*join whatsapp* *9200013100*
*नाम जिला प्रदेश बताये*
*( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*
*इस लिंक में अपनी बात को वेब साइट में पोस्ट कर खबर बनाये*
*खबर पोस्ट करने का तरिका
वीडियो लिंक देखे*
*पत्रकरिता करे / मीडिया e-बिजनेस साथ काम करे / प्रेस लागत निकले / प्रेस स्वतंत्र करे– लिंक में वीडियो देखें कांसेप्ट समझे*
*कॉल करे 9300076626*
*Whatsapp join करे नाम जिला प्रदेश बताये 9200013100*