दूसरी शादी करने गोवा जा रही थी महिला, GRP ने ट्रेन से उतारकर परिजनों के सुपुर्द किया । कहां की महिला की देखें

दूसरी शादी करने गोवा जा रही थी महिला, GRP ने ट्रेन से उतारकर परिजनों के सुपुर्द किया ।  कहां की महिला की देखें

 

 

दूसरी शादी करने गोवा जा रही थी महिला, GRP ने ट्रेन से उतारकर परिजनों के सुपुर्द किया

 

पुलिस को सूचना मिली कि ग्वालियर निवासी एक महिला पहले से शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए गोवा जा रही है।

 

बीना (सागर)। दूसरी शादी करने के लिए ग्वालियर से गोवा जा रही एक महिला को जीआरपी ने बीना स्टेशन पर उतार लिया। उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

 

जीआरपी के मुताबिक शुक्रवार को ग्वालियर जीआरपी थाने से मैसेज मिला था कि ग्वालियर निवासी एक महिला पहले से शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए गोवा जा रही है। वह मंगला एक्सप्रेस में सवार है। उसका कोच और बर्थ नंबर भी बताया गया। जबकि परिजन नहीं चाहते कि वह दूसरी शादी करे। गोवा में जाकर वह गलत हाथों में भी पड़ सकती है। इस सूचना पर बीना जीआरपी का अमला मुस्तैद हो गया।

 

शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही मंगला एक्सप्रेस आई, वैसे ही जीआरपी टीम महिला आरक्षकों के साथ संबंधित कोच के उस बर्थ पर पहुंची। वहां महिला की पहचान कर उसे बीना में उतार लिया। जीआरपी थाने में उसे समझाइश दी गई। चाय-नाश्ता कराया गया। रात करीब 11 बजे दूसरी ट्रेन से उसके परिजन भी आ गए। महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।

 

Loading...