दुकान से चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा पेड़ से बांधकर की पिटाई

 

 

 

दुकान से चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा पेड़ से बांधकर की पिटाई

 

दुकान से चोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा, पेड से बांधकर की पिटाई
सुभाष तिवारी जनता पब्लिक प्रेस रिपोटर
लालगंज, प्रतापगढ़। मोबाइल शॉप से चोरी कर भाग रहे आरोपियो मे से एक को ग्रामीणों ने खदेडकर धर दबोचा। आरोपी की ग्रामीणो ने पेड़ मे बांधकर जमकर पिटाई भी कर दी। वहीं पीडित व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ सांगीपुर थाने मे लिखित तहरीर दी है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के गौहानी गांव मे एक स्कूल के समीप पूरे मिश्रण गौहानी कोठा नेवढ़िया के पवन कुमार मिश्र ने मोबाइल की दुकान खोल रखी है। सोमवार की सुबह व्यवसाई ने घर से आकर लगभग साढे चार बजे अपनी दुकान खोल दी। इस बीच व्यवसाई शौच के लिए चला गया। अचानक व्यवसाई की नजर दुकान से चोरी कर भाग रहे तीन लोगों पर पड़ी। उसके हल्लागुहार मचाने पर ग्रामीण दौडे और तीन आरोपियो मे से एक को धर दबोचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की पेड़ मे बांधकर पिटाई शुरू की तो उसने अपना पता पूरे नरायनदास गांव के युवक के रूप मे बताया। आरोपियो ने दुकान के पीछे से दूसरी मंजिल पर पहुंचकर अंदर से प्रवेश किया और आठ मोबाइल तथा चौबीस हजार रूपये लेकर भागने लगे। इस बीच आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और गलती मानते हुए आरोपी को ग्रामीणो के चंगुल से छुडवाया। परिजन व्यवसाई से सुलह समझौते की भी बात करते रहे किंतु पीडित व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। एसओ प्रमोद सिंह का कहना है घटना की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।

 

*जनता आस पास के समस्या / भ्रष्टाचार/ उपलब्धि को सीधे👇🏿 लिंक जाकर खबर बनाएं*
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/

*👉🏿खबर पोस्ट का तरीका*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

👉🏿 *save WHATSAPP- चारो नंबर*
*9200003100*
*9303695353*
*9755876656*

*9200013100* *(now blocked by whatsapp cause havy posting)*

*नाम /जिला / प्रदेश बताये*
*Call-कॉल-9300076626*

 

 

 

Loading...