जयश्री राम न बोलने पर मदरसा छात्रों की पिटाई का आरोप;बजरंग दल कार्यकर्ता संग दो युवक अरेस्ट
*(मीडिया को भ्रष्ट नेता ,अधिकारी व्यापारी के विज्ञापन से मुक्त करें प्रेस को स्वतंत्र करें पब्लिक प्रेस का मालिक बने । amazon के प्रोडक्ट amazon से सस्ते में खरीदे । हम आपके साथ amazon का दिया गया प्रॉफिट शेयर करेंगे)*
https://amzn.to/2Jdv7EL
👉🏿 *हमसे amazon के सस्ते प्रोडक्ट खरीदे हमारे प्रॉफिट से cash back पाये। * प्रोडक्ट खरीदने से पहले प्रोडक्ट लिंक के लिए हमें कॉल करें 9300076626*
जयश्री राम न बोलने पर मदरसा छात्रों की पिटाई का आरोप;बजरंग दल कार्यकर्ता संग दो युवक अरेस्ट
उन्नाव. यहां कोतवाली इलाके में गुरुवार को क्रिकेट खेल रहे मदरसे के चार छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने जबरन जयश्री राम के नारे लगवाए। छात्रों के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर भाजपा युवा मोर्चा व बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। हालांकि, देर रात घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई। बजरं ग दल समेत अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली का घेराव किया।
मदरसे के मौलाना निशार मिस्बाही ने बताया कि दोपहर को मदरसे के करीब 15 छात्र जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी वहां 4 लड़के आए और छात्रों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा। लेकिन, जब छात्रों ने नारे नहीं लगाए तो उन्हें जमकर पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए।
वहीं, सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी ने बताया कि क्रिकेट के दौरान आपसी झगड़े में दो-तीन छात्रों को चोट आई हैं। उनका मेडिकल कराया गया। तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फेसबुक आईडी से पीड़ित छात्रों ने 2 आरोपियों की पहचान की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान क्रांति व आदित्य शुक्ला के रुप में हुई है। क्रांति भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला मंत्री है। जबकि आदित्य शुक्ला बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। त्यागी ने बताया कि मदरसे के छात्रों से जबरन जयश्री राम कहने की बात की जांच की जा रही है।