छत्तीसगढ़ 15 may news

छत्तीसगढ़
Chhatisgarh
ritesh
भिलाई 3 cseb के स्टोर में लगी आग® स्टोर में रखे ट्रासफार्मर का हुआ नुकसान भिलाई3 टी आई मौके पे फायर ब्रिगेड पहुँची

erty (मकान / जमींन/plot) बेचने –खरीदने के लिए मिस कॉल करे 09200013100
और वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस का व्हाट्सएप्प ज्वाइन करे
09200013100
नाम / जिला प्रदेश / बताये
17 a1
🔸🔸🔸🔸🔸

[5/15, 4:53 PM] Sudhir Bawand Bastar 2cg: राहुल गांधी जी के टीम में छत्तीसगढ़ के 05 टास्क फ़ोर्स r.f.a मेंबर
1 दीपक बैज
2 मोहन मरकाम
3 राजेश तिवारी
4 डॉ प्रेमसाय सिंह
5 बसंत यादव
कार्य शाला में उपस्थित होकर ट्रेनिंग लिया
एवं राहुल गांधी जी को बस्तर आने का न्योवता दिया

मुख्यालय से मात्र 4km की दुरी में चार दिनों से आसना अंधेरे में डूबा हुआ है ।cgeb के अधिकारियो की मोबाइल स्विच ऑफ ।

सुखमा से राठी की खबर

Breaking news
लोक सुराज के तहत कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुकमा के गोंगला ग्राम में लगाई चौपाल,
100 सौलर पम्प हेतु 4 करोड़ की दी स्वीकृति,
राशन मामले पर मिली शिकायत पर खाद्य अधिकारी को लगाई फटकार,
7 दिवस के भीतर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश,
गोंगला में पेयजल हेतु 15 लाख की स्वीकृति,
आंगनबाड़ी केंद्र में 7 दिवस के भीतर विधुतीकरण करने CSEB को निर्देश,
ग्राम गोंगला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन,सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख,सीसी सड़क हेतु 10 लाख,नाली निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा।
मलगेर डेम हेतु 30 लाख मुआवजा 2017 तक पूरा देने की घोषणा।
सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को सुकमा से हटाया

भूषण को खबर
आईजी कल्लूरी बने रेंज बोर्ड के सभापति
एसपी आरएन दाश पहले सदस्य
जगदलपुर, 15 मई। सरकार के कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसले के आधार पर गृह मंत्रालय छग शासन के आदेशानुशार बस्तर रेंज पुलिस स्थापना बोर्ड के तीन सदस्यी ‘रेंज बोर्डÓ का गठन किया गया। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान में मिल रही सफलता को देखते हुए आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी एवं एसपी बस्तर आर.एन. दाश को नक्सलमुक्त बस्तर के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक श्री एस.आर.पी.कल्लूरी रेंज बोर्ड के सभापति होंगे और पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री आर.एन.दाश बोर्ड के पहले सदस्य होंगे, जबकि वरीयता के आधार पर रेंज के ही एक अन्य पुलिस अधीक्षक बोर्ड के एक और सदस्य मनोनीत होंगे। रेंज बोर्ड को सहायक उपनिरीक्षक स्तर तक के पुलिस कर्मियों का रेंज के तहत आने वाले एक जिले से दुसरे जिले में स्थानांतरित करने का अधिकार होगा।
बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चल रहे गहन अभियान से पुलिस का मनोबल सातवे आसमान पर है वहीं नक्सली निश्चित ही बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि छ.ग. शासन बस्तर सहित छ.ग. से नक्सली समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने के लिऐ गंभीर है। जिसे लेकर बस्तर के आईजी और एसपी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपा जाना इसी दिशा में शासन द्वारा उठाया गया कदम माना जा रहा है। छ.ग. शासन द्वारा पहली बाद ऐसा देखने को मिला है कि पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे नक्सली अभियान में छ.ग. शासन का भरपूर सहयोग पुलिस का प्राप्त हो रहा है। वहीं पुलिस का मनोबल भी काफी ऊंचा हुआ है। जिसका परिणाम हमारे सामने हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि बस्तर संभाग का नक्सल क्षेत्र काफी हद तक नक्सलवादियों के प्रभाव से मुक्त होने लगा है।

कमल जैसवाल
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उज्जैन से लौटे…सीएम ने कहा- वैचारिक कुम्भ में बेटियों की सुरक्षा, पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई….महाकाल से अर्चना की है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले 12 सालों तक सूखे की नौबत ना आएं….

👉🏻 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 16 मई को शाम 6.55 बजे राजधानी रायपुर से नियमित विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 8.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 17 मई को वहां सवेरे 10.20 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सूखे ओर जल संरक्षण पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री के साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में होगी। डॉ. सिंह बैठक के बाद दोपहर 12.20 बजे छत्तीसगढ़ सदन आएंगे और वहां से शाम पांच बजे नई दिल्ली के विमानतल पहुंचेंगे। वे शाम 5.30 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 7.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Loading...