छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जन्घेल की स्वाइन फ्लू से मौत

i

रायपुर : बीते दिन रविवार को  स्वास्थ्य विभाग के ज्वाईंट डायरेक्टर महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाईन फ्लू से मौत हो गई बताया जा रहा है कि जंघेल को शनिवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद में शिफ्ट कराया गया था, बावजूद उसके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार को  करीब पौने तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। महेंद्र जंघेल पिछले 15 सालों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे अभी संयुक्त संचालक के तौर पर पदस्थ थे। वो राजनादगांव के खैरागढ़ के रहने वाले थे।

 

­

Loading...