छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे तीन वाहन फूंके

 

 

Home  News

News

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे तीन वाहन फूंके

By admin admin1 –  February 15, 2019 13 0

 

 

सुकमा जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नक्सलियों ने गुरुवार रात पुल निर्माण में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उसमें नक्सली जिंदाबाद लिखे बैनर लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस व नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर मिली है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों ने बीते पांच मार्च को तीन यात्री बसों को जला दिया था। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया था। इस दौरान इंजरम में नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर चुके थे लेकिन मौके पर पुलिस को आता देख नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं, नक्सलियों का पीछा करते कोंटा पुलिस ने उन पर 50-60 राउंड गोलियां चलाई लेकिन नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। हालांकि इस दौरान कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, जिले के पेदाकुरती गांव के निकट पुल निर्माण का काम चल रहा था। जहां गुरुवार रात करीब 25-30 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया।

 

नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों के मोबाइल लूट लिए और उन्हें मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद मौके पर खड़े पानी टैंक, एक्जास मशीन एवं ठेकेदार की एक्सयूवी कार का डीजल टैंक में आग लगा दी जबकि ठेकेदार ने पास के सीआरपीएफ कैम्प में जाकर अपनी जान बचाई।

Loading...