छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग खबर 24 मई 2016
24 मई 2016 कोरबा
✅ बांगो: ग्राम कोनकोना के प्रेमी जोड़े ने बेसराझरिया पहाड़ में लगाई फांसी. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
✅ कोरबा के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने तारकेश्वर पटेल. कई अन्य जिलों के एएसपी बदले. राज्य सरकार ने 35 अधिकारियो के तबादले आदेश जारी किये.
✅ बाँकी: माकपा नेताओं को वारंट के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार. नेताओं ने कार्यवाही का किया विरोध. न्यायालय ने दी जमानत.
✅ उरगा: सवारी जीप ने बाइक को मारी ठोकर, शिक्षक घायल. गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल.
✅ साडा कन्या विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं की अंकसूची का वितरण शुरू.
✅ प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले ने करतला में ली समीक्षा बैठक.
✅ पीजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में कल हुई मारपीट का मामला अनुशासन समिति के हवाले किया गया.
✅ ग्राम सुईआरा पंहुचा दल से बिछड़ा हाथी. ग्रामीण दहशत में.
✅ कटघोरा: ग्राम बिसनपुर में अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार.
✅ कुसमुंडा: दहेज में 50 हजार नगदी व बाइक की मांग को लेकर बहु को प्रताड़ना. ससुरालियों पर अपराध दर्ज.
✅ कोतवाली, उरगा और कुसमुंडा में लगभग दो दर्जन वारंटी पकड़ाए. लंबे समय से थे फरार.
✅ मैग्जिनभांठा में सामुदायिक भवन की जमीन पर बेजाकब्जा करने का आरोप. वार्डवासियों ने की कलेक्टर से शिकायत.
✅ भाजपा द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियों पर 26 मई को परिचर्चा का आयोजन गीतांजलि भवन में.
✅ झीरम घाटी हमले में शहीद हुए नेताओं की पुण्यतिथि को कल शहादत दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस.
✅ दादरखुर्द में निगम दवारा लोक सुराज शिविर का आयोजन. शिविर में 104 व्यक्तियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण।
24 may cg 1
बसना बिग ब्रेकिंग
भंवरपुर पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटर सायकल आरोपी कमल s/o चैन सिंह R/0 मोहका थाना बसना से जब्त किया गया है,इसका एक साथी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर उससे भी चोरी की और मोटर सायकल जब्त होने की संभावना है।
कुलवंत
रूप चद
दुसरी सूची में स्मार्ट सिटी में रायपुर को किया शामिल
रायपुर= स्मार्ट सिटी का दुसरी सूची आ गया जिसमें रायपुर का नाम शामिल जिससे रायपुर में खुशी का वातावरण मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को दिये धन्यवाद
रिपोर्ट @IBC 24
—–
सरकारी-नौकरी Alert (All CG Govt Recruitment Notification) –
✅ सचिवालय भर्ती (Under Secratery to Governor Recruitement) : राज्यपाल के सचिवालय रायपुर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती – अंतिम तिथि 15 जून 2016
✅ कबीरधाम जिला भर्ती (Kabirdham Recruitement) : जिला कोषालय कबीरधाम में सहायक ग्रेड-03 और भृत्य पदों पर सीधी भर्ती – अंतिम तिथि 10 जून 2016
✅ सूरजपुर जिला भर्ती (Surajpur Recruitement) : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रशि.स्नातक शिक्षक, स्टॉफ नर्स एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती – अंतिम तिथि 10 जून 2016
✅ छ.ग. लोक सेवा आयोग भर्ती (CGPSC Recruitment) – आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत सहायक संचालकों की भर्ती : अंतिम तिथि 10 जून 2016
✅ आयुर्वेद विभाग भर्ती (Ayurved Dept. Recruitment)– कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव में स्वच्छक, वार्ड ब्वॉय और मसाजर (पुरूष) की भर्ती : अंतिम तिथि 07 जून 2016
✅ शिक्षाकर्मी (शिक्षक पंचायत संवर्ग) भर्ती (Zila Panchayat Recruitment) : जिला पंचायत राजनांदगांव में विभिन्न विषयों के 169 पदों पर व्याख्याता पंचायत की भर्ती : अंतिम तिथि – 06 जून 2016
✅ बस्तर जिला भर्ती (Bastar Recruitment) : कार्यालय उपसंचालक, कृषि बस्तर में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सहायक तकनिकी प्रबंधक पद पर भर्ती : अंतिम तिथि – 05 जून 2016
✅ राजनांदगांव जिला भर्ती (Rajnandgaon Recruitement) : जिला कोषालय राजनांदगांव में सहायक ग्रेड-03 और भृत्य पदों पर सीधी भर्ती – अंतिम तिथि 04 जून 2016
✅ आयुर्वेद (आयुष) विभाग भर्ती (Ayurved Dept. Recruitment)– कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी नारायणपुर में स्वच्छक, वार्ड ब्वॉय और मसाजर (पुरूष) की सीधी भर्ती : अंतिम तिथि 03 जून 2016
✅ रायपुर जिला भर्ती (Raipur Recruitment) : जिला प्रशिक्षण समन्वयक, RMNCH काउंसलर एवं लैब टैक्निशियन के लिए वॉक् इन इंटरव्यूह – साक्षात्कार तिथि 30 मई 2016, 06 जून 2016 और 13 जून 2016
पूर्ण विवरण देखने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक कीजिये-
http://www.jobskind.com
✔✔ यदि आप उक्त रोजगार सूचना के सम्बन्ध में सटीक जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको स्वयं उपर दिए गए लिंक को खोलकर देखना चाहिए और जानकारी हासिल करना चाहिए.
आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब पोस्ट को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
राजा
Bilaspur se mic- 3 ki jagha archan didi aa rahi tabdala list jari j.r thakur ji balod jila tabadla hua
रायगढ़ टॉप न्यूज 24/05/2016 मंगलवार अनिल रतेरिया
स्मार्ट शहरों की दूसरी लिस्ट में रायपुर पांचवे नंबर पर
यगढ़ टॉप न्यूज 24 मई/रायपुर, नईदिल्ली। देश में स्मार्ट सिटी योजना की दूसरी लिस्ट में रायपुर पांचवे नंबर पर है। लिस्ट में 13 शहरों को शामिल किया गया है। देशभर के 23 शहरों में से इन्हें चुना गया है। इसकी घोषणा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने की। इन सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक कंप्टीशन के जरिए किया गया है। इससे पहले यह सभी शहर इस दौड़ में खराब रैकिंग के चलते पिछड़ गए थे।
बाद में मंत्रालय ने इन्हें मंत्रालय ने अपनी रैंक सुधारने का एक मौका दिया था। जिसका काम अब पूरा हुआ। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक फास्ट ट्रैक कंप्टीशन में हिस्सा लेने वाले शहरों के बीच यह कंप्टीशन अप्रैल महीने में शुरू किया गया था। इसके तहत देश के 23 शहरों ने नए सिरे से अपनी दावेदारी पेश की थी। बाद में मंत्रालय ने इन सभी शहरों के बीच स्मार्ट सिटी सेलेक्शन प्रक्रिया के तहत कंप्टीशन कराया।
जिसका काम 15 मई को पूरा किया गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में 100 शहरों को स्मार्ट बनाने की घोषणा की है। योजना के तहत अगले दो सालों में 40- 40 शहरों को चयन किया जाना है। इनका चयन रैकिंग के आधार पर होना है। इस दौरान शहरों को फास्ट ट्रैक कंप्टीशन के जरिए भी अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका दिया गया है।
इन 23 शहरों ने लिया है हिस्सा
बारगंल, चंडीगढ़, लखनऊ, न्यू टाउन कोलकाता, गोवा, पसीघाट(अरूणाचल प्रदेश), धर्मशाला, फरीदाबाद, रायपुर, भागलपुर, शिलांग नामची (सिक्किम), पोर्ट ब्लेयर, दीव-दमन, सिल्वासा, इंफाल, रांची, अगरतला, कोहिमा, कावित्री (लक्ष्यद्वीप), पाण्डिचेरी, देहरादून आदि।
रायगढ़ टॉप न्यूज 24/05/2016 मंगलवार अनिल रतेरिया
दोहरे हत्याकांड मामले में 25 हजार इनाम की घोषणा
रायगढ़ टॉप न्यूज 24 मई । चक्रधरनगर थाना के संबंलपुरी मार्ग में दो महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ़्तारीT
कटघोरा-
1- राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कटघोरा के 11 छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।। केरल में 7 जून को आयोजित राष्ट्रिय स्पर्धा में होंगे शामिल।।
2- नगरपालिका CMO को बदलने अध्यक्ष सहित पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत।पिछले 2 वर्षो में बदले जा चुके है 6 सी एम ओ ।
3- बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई की बैठक 26 मई को आयोजित।बसपा प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि।
बेमेतरा ब्रेकिंग
युवक ने पेड में फांसी लगाकर किया आत्महत्या
——————–
बेमेतरा. ग्राम गुनरबोड मे 20 वर्षीय युवक ने पेड़
24 may 2 cg
कटघोरा-
1- राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कटघोरा के 11 छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।। केरल में 7 जून को आयोजित राष्ट्रिय स्पर्धा में होंगे शामिल।।
2- नगरपालिका CMO को बदलने अध्यक्ष सहित पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत।पिछले 2 वर्षो में बदले जा चुके है 6 सी एम ओ ।
3- बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई की बैठक 26 मई को आयोजित।बसपा प्रदेशाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि।
बेमेतरा ब्रेकिंग
युवक ने पेड में फांसी लगाकर किया आत्महत्या
——————–
बेमेतरा. ग्राम गुनरबोड मे 20 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देख रहा था, सुबह जब कमरे में नही दिखा तो खोजबीन की। घर से कुछ दूरी पर तालाब रघुवीर को पेड़ पर लटके पाया।
✍प्रदेश की आंगनबाड़ियां अब रजिस्टर से नहीं, फोन से चलेंगी। राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन देने जा रही है। पहले चरण में राज्य के सात जिलों की 8500 कार्यकर्ताओं और 1900 पर्यवेक्षकों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे।
कांकेर_नरहरपुर विकास खंड के बासनवाही ग्राम में लोक सुराज का बहिष्कार,ग्रामीणों ने सुराज दल को बनाया बंधक,पटवारी को नहीं हटाये जाने से है नाराज–
एनटीपीसी सीपत पावर प्लांट मे एक बार फिर सुरक्षा मानकों के पालन मे लापरवाही सामने आई है।एस्सलरी पंप हाउस में इलेक्ट्रिकल फ्लैश ओवर होने से 2 कर्मचारी झुलस गए।
कांकेर_नरहरपुर विकास खंड के बासनवाही ग्राम में लोक सुराज का बहिष्कार,ग्रामीणों ने सुराज दल को बनाया बंधक,पटवारी को नहीं हटाये जाने से है नाराज–
बिलासपुर में हो रही है झमाझम बारिश
चारपहिया वाहन चालको को हो रही है परेशानी
आशीष की पोस्ट
Zeeन्यूज़ आज की हेडलाइन 24/05/2016
✔मुंगेली – पौनी गांव में हो रही आगजनी की घटनाओं से दहशत
आगजनी की घटनाओं की जांच में जुटी पुलिस
4-5 दिनों में 30 से अधिक बार लगी घरों में आग
✔जगदलपुर-वनभैसों को बचाने की नयी योजना
बीजापुर के मंगापेटा में 10हेक्टेयर में बन रहा प्रजनन केंद्र
✔आईपीएल खत्म लेकिन टिकटों का विवाद जारी
चित्रकोट विधायक ने उनका IPL टिकट बेच दिए जाने का लगाया आरोप
बस्तर के चार विधायकों के टिकट बेच दिए गए
✔जगदलपुर-रेल हमसफ़र योजना में बस्तर भी शामिल
रेल हमसफ़र में बस्तरियों से सुझाव लेने आएंगे अधिकारी
डीआरएम के साथ आधा दर्जन अधिकारी होंगे शामिल
✔जशपुर – सर्प दंश से 18 साल की युवती की मौत झाड़फूंक के चक्कर में गयी जान
बगीचा थाना क्षेत्र का मामला
✔रायपुर -नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल की पीसी ‘रायपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने पर जताई खुशी ‘
‘कचरा का निपटारा करना बड़ी चुनौती
✔जशपुर – अज्ञात बीमारी से दो महिलाओं की मौत एक ही परिवार की थी महिलाएं एक महिला का इलाज जारी
सांस लेने और सीने में दर्द की थी शिकायत
✔कवर्धा- राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय कवर्धा दौरे पर आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल
सर्किट हाउस में कार्यकताओं से करेंगे मुलाकात
✔भिलाई – अधिक उम्र के कारण हिरण की मौत
पीएम रिपोर्ट निकला सामान्य
भिलाई के मैत्री गार्डन में हुई मौत
✔रायपुर – नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल की पीसी
‘नगरीय निकायों की ली समीक्षा बैठक’ ’16 जिलों की समीक्षा की गई’
✔कोंडागांव – सिविल ठेकेदारों की बैठक आयोजित संघ को मजबूत बनाने चल रही चर्चा
निर्माण कार्यो में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा जारी
✔जगदलपुर- 3 IED को किया गया डिफ्यूज कोर्ट के आदेश के बाद हुआ डिफ्यूज
दरभा पुलिस ने किया निष्क्रिय सर्चिंग के दौरान मिले थे 3 IED
✔सूरजपुर- मंत्री केदार कश्यप पहुंचे रमकोला गांव लोक सुराज के तहत गांव में लगाई चौपाल
ग्रामीणों की समस्याओं से हो रहे रुबरू
✔रायपुर- भिलाई ननि एल्डरमैन नियुक्ति पर हाईकोर्ट का नोटिस
नगरीय प्रशासन अपर सचिव, दुर्ग कलेक्टर
भिलाई निगम आयुक्त सहित 11 एल्डरमैन को नोटिस
✔रायपुर- नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा मंत्री अमर अग्रवाल ने की समीक्षा
लोक सुराज में मिले शिकायतों और सुझावों पर चर्चा
✔कांकेर – नरहरपुर के बासनवाही ग्राम में लोक सुराज का बहिष्कार ग्रामीणों ने सुराज दल को बनाया बंधक
पटवारी को नहीं हटाये जाने से हैं नाराज
✔डभरा(जांजगीर-चांपा) – मवेशियों से भरा पिकअप वाहन जब्त वाहन में भर कर ले जाए जा रहे थे 35 मवेशी. डभरा पुलिस ने की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह बेमेतरा से मुंगेली और श्रीमति गायत्री सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद से बेमेतरा
कमल
दुर्ग पुलगांव नाला के समीप आटो ट्रक भिडंत में एक की मौत 4 घायल॥ मृतक की शिनाख्त अभी नहीं, पुलगावं पुलिस घटनास्थल पर मौजूद॥
रूप चंद
सराईपाली ब्रेकिंग .
ग्राम पैकिन मे बृजमोहन अग्रवाल मंत्री महोदय कार्यक्रम के ठीक पहले एक किसान ने लगाई फांसी ..
बताया जा रहा वह पारिवारिक कुछ कारणो से परेशान था …
खरसिया के अनुराधा ज्वेलर्स में कोरबा पुलिस के पहुंचने की खबर.
चोरी का माल खपाने की बात कही जा रही.
अधिकारिक पुष्टि नहीं.