छत्तीसगढ़ की खबर 21 मई 2016

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 2 महिला समेत 3 नक्सली ढेर

BOX OFFICE: ‘सरबजीत’ ने पहले दिन कमाए 3.69 करोड़
कोरबा टीपी नगर डी के अस्पताल के सामने स्थित मोबाइल टावर के जनरेटर मे लगी भीषण आग। नगर निगम के दमकल ने पाया आग पर काबू।हजारों की क्षति।।।
विमल सिंह
प्रखर मीडिया…🙏🏻🙏🏻👇🏻👇🏻

ad 👉 हर शहर हर गाँव में
ब्रांडेड सामान/सस्ते सामान / सस्ती दुकान पसंद दुकान खोजने के लिए के लिए मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353
🔸🔸🔸🔸17 3

21may cg 2
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर-उरकुरा के मध्य तीसरी लाईन का निर्माण एवं नॉन-इन्टर लॉकिंग कार्य।

बिलासपुर :- 21 मई, 2016
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलयारी-मांढर-उरकुरा के मध्य तीसरी नई लाईन का निर्माण किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप इस सेक्शन में प्री-नॉन इन्टर लॅोकिंग कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का परिचालन 23 मई से 03 जुन, 2016 तक प्रभावित रहेगा।

पूर्ण रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 मई 2016 को रद्द रहेगी।
2. 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 30 मई 2016 को रद्द रहेगी।
3. 18239 गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस दिनांक 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।
4. 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रद्द रहेगी।
5. 08797/08798 दुर्ग-रायगढ-दुर्ग स्पेशल 28 एवं 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
नोट – उपरोक्त अवधि तक 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होकर 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर के रूप में बिलासपुर से तथा 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर में समाप्त होकर 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर के रूप में रायपुर से चलेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली एक्सप्रेस गाडियॉ-
1. 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 31 मई 2016 को अपने निर्धारित समय में बिलासपुर से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होगी तथा दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 27 एवं 30 मई 2016 को बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
3. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
4. 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी। यह गाडी दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर/उसलापुर में समाप्त होगी तथा उसलापुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
6. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा गोंदिया-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 18517 कोरबा-विशाखापट््नम लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर से रवाना होगी तथा कोरबा-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
8. 18518 विशाखापट््नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली पैसेंजर गाडियॉ-

1. 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा इतवारी-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
3. 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
4. 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 68706 डोंगरगढ-बिलासपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
6. 68745 गेवरा-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 68746 रायपुर-गेवरा मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

रास्ते में नियंत्रित होने वाली गाडियॉ-

1. 12860 हावडा-सीएसटीएम गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 25 एवं 30 मई 2016 को 2 घंटे 15 मिनट एवं दिनांक 26 मई 2016 को 1 घंटे 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
2. 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 26 मई 2016 को 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
3. 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 30 मई 2016 को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

देरी से रवाना होने वाली गाडियॉ-

1. 18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को नागपुर से दिनांक 27 मई 2016 को 5 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।

स्पेशल गाडी का परिचालन –

1. दिनांक 28 मई 2016 को 18239 गेवरा-नागपुर बिलासपुर से रवाना होगी इसलिए बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर के मध्य इस गाडी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 58212 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर के बदले 08212 बिलासपुर-गेवरा एवं 18239 गेवरा-नागपुर के बदले 08239 गेवरा-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है एवं इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करत

daharan sarangarh ki khabar
गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ में पानी बनी समस्या, 500 फीट नीचे गया पानी

सारंगढ़ 🔝 न्यूज । गर्मी के शुरू होते ही जलस्तर निरंतर गिरते चले गया। ऐसे में जगह-जगह पानी की समस्याएं शुरू हो गई। वहीं जिले के एक मात्र अभ्यारण्य में भी पानी वन्यप्राणी व विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बन गई। पानी की तालाश में वन्यप्राणी इधर-उधर भटक रहे हैं, तो अभ्यारण्य की सभी टंकियों को भरने में विभागीय अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में महज एक से दो टंकी में पानी डालकर कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों से

21maycg 2
कोमेंद्र
धमतरी ब्रेकिंग ……. सनराइजिंग हैदराबाद एवं दिल्ली डेयर डेविल्स के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में, सट्टा खेलाते, सटोरिया हरीश अग्रवाल निवासी बनियापारा धमतरी का,60,000/-रु. नगद,लाखों रु.का सट्टा पट्टी,एक एलईडी टीवी,एक मोबाइल सेट संहित गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाही…

भारत की खबर
सुकमा ब्रेकिंग- सुकमा जिले के तोंगपाल थानाक्षेत्र के अंतर्गत दामनकोटा गांव में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने

ad नाम जिला
ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com

मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸

Press raigarh bhupendr

कुनकुनी जमीन घोटाले में क्रेताओं के आमदनी की जाँच करे आयकर विभाग 👆

रायगढ़ जिले के समस्त उद्योगों में आदिवशियों एवम गरीबों की जमीन को उद्योगपतियों के द्वारा बेनामी खरीदी किया गया है । साथ ही आबंटन एवम् कोटवारी भूमि भी, आयकर विभाग को चाहिए कि ऐसे प्रकरणों की जाँच कर सम्बंधित क्रेताओं से आयकर वसूले तो कम से कम सरकार के पास अरबों का आयकर आ जायेगा , क्योंकि पुरे रायगढ़ जिले में बेनामी खरीदी का मामला लगभग 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है ।

Kamal jaiswal

भानुप्रतापपुर
शिक्षिका के घर में हुई चोरी
सोने के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ़
कुछ दिनों से बाहर गया था परिवार
आज आने पर चोरी का पता चला
भानुप्रतापपुर के नेहरूनगर की घटना
पुलिस जाँच में जुटी
Kamal Jaiswal

युवा सेना कांकेर द्वारा गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष भा ज पा नेता का पुतला जलाया । अध्यक्ष ने सब्जी वाली महिला को लात मारकर किया था गुड्डांगर्दी ।

Kamal Jaiswal

जगदलपुर ब्रेकिंग-बीजापुर जिले के मिरतुर में स्थित सीआरपीएफ कैंप में बीती रात नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में crpf 10 बटालियन के तीन जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के महरानी हॉस्पिटल लाया गया है। जवानों के नाम युवेंद्र ठाकुर, सबीउला खान, और अशोक साहू बताया जा रहा है

Kamal Jaiswal ✅तेज़ आंधी तूफ़ान से क्षेत्र थर्राया ।

👉अब तक का सबसे तेज़ तूफ़ान ।
👉200 km की रफ्तार से ज्यादा है ।

✔करतला : शाम 4 बजे अचानक फरसवानी, मड़वारानी, बरपाली क्षेत्र में बहुत तेज़ तूफ़ान आ गया हैं । यह तूफान अब तक का सबसे तेज़ तूफ़ान हैं जिसने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं । सडक पर यात्री गिर रहे हैं कई पेड़ 5 मिनेट में ही कई पेड़ घरासाही ।

mp 21 मई
🌍👉जावरा में सी एम ने दिया मालवा के गांधी की शव यात्रा में कंधा

जीतेन्द्र
सतना- कैदी के साथ हुई मारपीट. 376 का आरोपी है कैदी. जेल के अंदर पैसे की माँग का लगा रहा है आरोप. जिला अस्पताल में भर्ती. केन्द्रीय जेल की घटना,

*जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी का बयान*- क़ैदी विष्णु यादव के पास से एक नग मोबाइल एक सुन बरामद हुई । कार्यवाही से बचने पहले उसने अन्य क़ैदी पर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया नियंत्रण करने वाले प्रहरियों से झूमा झपटी में चोट आई । f.i.r की गई है कार्यवाही से बचने अनर्गल आरोप का सहारा । स्वयं उसकी मॉं और बहिन ने स्वीकार किया कि उन्होंने बात की ।

शेख

देवास ब्रेकिंग
—–

देवास – उज्जैन मार्ग किया बन्द
सेटेलाइट टाऊन सिंगावदा से आगे नहीं जाने दिया जा रहे है, वाहन
भारी भीड़ के चलते लिया प्रशासन ने लिया निर्णय
उज्जैन से आएंगे आदेश
उसके बाद ही छोड़ा जाएगा ट्राफिक
सिंहस्थ के चलते लिया निर्णय

गोपाल
सबसे तेज मोबाईल चैनल…..g7 news

🌎G7 News………20 मई 16
शुक्रवार

🔹पिपलिया मण्डी
-पिपलिया मंडी भाव

🔹पिपलिया स्टेशन
-खाल गहरी कारण में किया श्रमदान

🔹पिपलिया स्टेशन
-पूर्व पाण्डे को दी श्रद्धांजलि

🔹पिपलिया स्टेशन
-शक्तिकलश यात्रा ने किया नगर भ्रमण

🔹पिपलिया स्टेशन
-यात्रियों को पानी पिलाने की शुरुआत

🔹पिपलिया स्टेशन
-स्वास्थ्य विभाग दे रहा स्टेशन पर सेवाएँ

🔹मन्दसौर
-इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशीप की तैयारिया चरम पर

🔹मन्दसौर
-पीपा क्षेत्रीय समाज के महाराज झंकारेश्वरदास(त्यागीजी)द्वाराचार्य जगद्गुरु पीपा पीठाधीश्वर पद पर हुए अलंकृत

🔹मन्दसौर
-जागरूक नागरिक मंच का श्रमदान तेलिया तालाब पर निरन्तर छटवें दिन जारी

🔹मन्दसौर
-बसपा का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

🔹पिपलिया मंडी
-पिपलिया का नाम गौरवान्वित करने वाले फलौद का किया सम्मान

🔹जावद
-नृसिंह जयंती पर फूटी कोठी प्रकट हुए नृसिंह भगवान उमड़ी जनता

🔹नीमच
-अध्यापको की वादा निभाओ रैली,25 मई को नीमच में

🔹दलौदा
-दलौदा मंडी भाव

🔹जावद
-जावद में आज शाम फूटेगी कोठी,प्रकट होंगे नृसिंह भगवान्

🔹शिमला/चंडीगढ़
-बीजेपी को कमजोर दिखाके कांग्रेस अपनी राजनीती चमकाने में जुटी-संजय सूद

🔹चंडीगढ़
-एक्सिप्स एन्जॉय करेगा समर स्पिरिट धूमधाम से

🔹आलोट
-चोरी के दो आरोपी कंजर को पी आर आलोट लाई

🔹आलोट
-आलोट स्टेशन पर भारी भीड़

🔹आलोट
-भगवान् नृसिंह जयंती पर महाआरती

🔹संजीत
-70 करोड़ की सड़क बनाने से पहले आगे का रास्ता तो क्लियर करो

🔹बूढ़ा
-21 मई स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई जायेगी

🔹आलोट
-भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना,गर्मी में पार 45 पर रिकार्ड

🔹जावरा
-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जावरा पहुंचकर श्री पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि

🔹उज्जैन
-सदी के दूसरे सिंहस्थ का अंतिम शाही स्नान कल……लाखो श्रद्धालु पावन क्षिप्रा में लगाएंगे आस्था और विश्वास के साथ डुबकियां…..दत्त अखाडा रामघाट पर प्रातः 3 बजे स्नान के लिए पहुंचेंगे शैव एवं वैष्णव अखाड़े

🔹उज्जैन
-सिंहस्थ कला उत्सव सांस्कृतिक महाकुम्भ में कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा श्रद्धालुओं ने

🔹उज्जैन
-अंतिम शाही स्नान पर्व में महाकाल के दर्शन करने उमड़ेगा सेलाब…..251 रूपये के टिकट से दर्शन किया गया बंद

🔹उज्जैन
-उज्जैन में बना सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड….नगर की सफाई पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकार्ड के प्रतिनिधि ने की घोषणा

🔹भोपाल
-ग्रामोदय से भारत उदय अभियान ……श्री चौहान एक जून को ग्राम संसद को संबोधित करेंगे

🔹उज्जैन
-मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन पहुंचे…..अखाडा परिषद के पदाधिकारियों से की भेंट एवं चर्चा

🔹उज्जैन
-सिंहस्थ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतो को परोसा सुस्वाद भोजन….संतो से लिया आशीर्वाद

🔹भोपाल
-बुद्ध का अष्टांग मार्ग आज भी प्रासंगिक–श्री चौहान

🔹मल्हारगढ़
-घाटिया ने मल्हारगढ़ व् भाटी ने संजीत नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया

जानना चाहते हो ऊपर लिखी खबरों को तो देर किस बात की …. अभी अपने मोबाईल के प्ले स्टोर्स से तुरन्त डाउनलोड करे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gnews.gsevennews

हे कोई खबर आपके पास तो हमें भेजे

✍गोपाल मालेचा :-9009955758
✍अर्जुन धाकड़ :-9893468628
या मेल करे, gopalmalecha5959@gmail.com
arjundhakad2828.ad36@gmail.com

नोट:-उठावना व जन्मदिन के एड नि:शुल्क लगाए जाते है ।

श्याम
ब्रेकिंग न्यूज़- होशंगाबाद – 3500 की रिस्वत लेते एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी गिरफ्तार।भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथो ग्रिफ्तार।बाबई थाने का मामला। केस को रफा दफा करने के लिए फरियादी अमित श्रोती से की थी 5 हजार रूपए की माग।

जीतेन्द्र

सतना जिले में अमरपाटन थाने के टीआई यशवंत गोयल हुए लाइन अटैच, डीजीपी की नाराजगी के बाद सतना एसपी मिथलेश शुक्ला ने किया निलंबित, बीते दिनों अमरपाटन थाने में रिश्वत लेते तीन पुलिस कर्मियों की गिरफ़्तारी के बाद हुए आदेश

होशंगाबाद 3500 की रिस्वत लेते एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी गिरफ्तार।भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथो ग्रिफ्तार।बाबई थाने का मामला। केस को रफा दफा करने के लिए फरियादी अमित श्रोती से की थी 5 हजार रूपए की माग।
सिंगरौली – चितरंगी जनपद सीओ अर्जुन सिंह निलंबित, सांसद और विधायक निधि के दुरूपयोग के मामले पर हुई कार्यवाही ,हाईकोर्ट में चल रहा है मामला , कलेक्टर शशांक मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ की अनुसंसा पर रीवा संभागायुक्त ने की कार्यवाही , 30 जून को सेवा से रिटायर होना है सीओ अर्जुन सिंह को ।

निलम्बित ceo पर आरोप कलेक्क्टर सिंगरौली नें पिछले दिनो किया था स्थानांतरण तो नीलम्ब्बीत्व ceo नें कलेक्क्टर के आदेश के विरोध मॆ हाई कोर्ट जबलपुर से ले आये थे स्टे

dinesh
💥बड़ी खबर💥
संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सतना, आवासीय विद्यापीठ में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेव

21may mp 2
💥बड़ी खबर💥
संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सतना, आवासीय विद्यापीठ में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वर्ग दो के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल, उतैली को हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में तब्दील किये जाने का दावा💥

शिवराज सिंह जी ने अपने अर्धांगिनी के संग क्षिप्रा के रामघाट मे आम जनता के साथ डुबकी लगाई
रीवा कटरा (गढ़) के पास खराब सड़क के चलते अनियंत्रित हो कर बाईक से एक्सीडेंट युवक की हालत गंभीर 108 एम्बुलेन्स से भेजा गया अस्पताल सुज़ुकी गाड़ी नम्बर
3556 है

💥बड़ी खबर💥
सतना जिले में अमरपाटन थाने के चर्चित टीआई यशवंत गोयल हुए लाइन अटैच, डीजीपी की नाराजगी के बाद सतना एसपी मिथलेश शुक्ला ने किया निलंबित, बीते दिनों अमरपाटन थाने में रिश्वत लेते तीन पुलिस कर्मियों की गिरफ़्तारी के बाद हुए आदेश💥

उत्तर दें या आगे भेजें करने के लिए यहां क्लिक करें

Loading...