गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के विषय में कुछ रोचक जानकारी

गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ,
” प्रमोद सावंत जी ” से जुड़ी कुछ खास बातें।

 

*गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के विषय में कुछ रोचक जानकारी*

न्यूज लिंक शेयर करे पब्लिक प्रेस के साथ आये

http://www.publicpresspartner.com/गोआ-के-नवनिर्वाचित-मुख्य/ ‎

* मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
प्रमोद सावंत गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं।
आइये उनके बारे में आपको कुछ जरूरी बातें बताते हैं।

मनोहर पर्रिकर ने लगभग 15 सालों तक गोवा की कमान संभाली।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया है।

 

पब्लिक प्रेस पार्टनर का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं
👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *प्रोडक्ट बिके अब पब्लिक के साथ*

*मोद सावंत ने गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

* पर्रिकर के निधन के बाद सीएम पद के लिए प्रमोद सावंत को ही सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. पार्टी के प्रति वफादारी, पर्रिकर का चहेता होना और अगले 10-15 सालों तक पार्टी को एक युवा नेता की जरूरत, ये सभी बातें सावंत के पक्ष में रहीं।

सबसे बड़ी बात ये है कि सावंत गोवा में बीजेपी के अकेले विधायक हैं, जो आरएसएस से जुड़े हुए हैं।
सीएम बनने से पहले वह पार्टी के प्रवक्ता और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं।
2017 में जब गोवा में बीजेपी की सरकार बनी थी, तब उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था।

* सावंत गोवा में बिचोलिम तालुका के एक गांव कोटोंबी के रहने वाले हैं। सावंत बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए हैं।
यही वजह है कि शुरू से ही हिंदुत्व की विचारधारा के प्रति उनका झुकाव रहा है।
सावंत के पिता पांडुरंग सावंत पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।

* वह भारतीय जनसंघ, भारतीय मजदूर संघ के सदस्य एह चुके हैं। अगर देखा जाए तो कहीं न कहीं
अपने पिता की वजह से प्रमोद सावंत बीजेपी और आरएसएस से जुड़े।

* सावंत कुछ समय तक आरएसएस से जुड़े रहे लेकिन राजनीति में रूचि होने की वजह से उन्होंने RSS
की गतिविधियों से ज्यादा समय नहीं दिया। राजनीति के प्रति उनकी दिलचस्पी को देखते हुए 2008 में उन्हें बीजेपी में शामिल कर दिया गया।

2008 में खाली सांकेलिम (अब साखली) सीट से उन्हें चुनाव लड़ने उतारा गया।
बीजेपी के कहने पर सावंत ने अपनी नौकरी छोड़कर 2008 में उपचुनाव लड़ा।
सावंत हार गए लेकिन 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में विजयी रहे।

* 2017 के विधानसभा चुनाव में वह एक बार फिर साखली से जीते. 2017 में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में उनको विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।
गोवा के राजनीतिक इतिहास में वह सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष थे।
युवाओं के बीच प्रमोद का जबरदस्त क्रेज है।
वह भारतीय युवा जनता मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं सावंत, पत्नी भी बीजेपी से जुड़ी हैं।
प्रमोद सावंत का जन्म 4 अप्रैल 1973 को हुआ, प्रमोद सावंत का पूरा नाम
” डॉ प्रमोद पांडुरंग सावंत है ” उनकी मां पद्मिनी सावंत और पिता पांडुरंग सावंत हैं।

प्रमोद सावंत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की गंगा एजुकेशन सोसायटी से ग्रेजुएशन किया है, इसके बाद उन्होंने सोशल वर्क में पुणे की तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया, प्रमोद सावंत एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं।
प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा बीकोलिम के श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में केमिस्ट्री टीचर हैं. सुलक्षणा सावंत भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. वे बीजेपी महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं।

 

*Just इस 👇🏿नीचे लिंक छुए और लिंक में जाकर अपनी उपलब्धि / समस्या/ भ्रष्टाचार / कार्यक्रम / घटना/ दुर्घटना/ को समाचार बनाएं*

👉🏿 *वेब साइट अपनी खबर डालने का तरीका नीच लिंक के वीडियो में👇🏿 देखे*

👉🏿 *न्यूज़ साइट*
publicpresspartner.com

👉🏿 *फेस पेज बुक join करे*
Public press partner

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस के साथ / पत्रकारिता करे/ मीडिया लागत निकले/ व्यापार करे /प्रेस स्वतंत्र करे* ।
👉🏿 *mediaebusiness.com site से आने वाले समय में क्रेता-विक्रेता खरीदी बिक्री के लिए प्रयोग करे और प्रेस को स्वतंत्र करे । पब्लिक प्रेस का पार्टनर/ साझेदार बने*

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100*
*में नाम*/ *जिला* / *प्रदेश*/
*बताये*/
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है । कृपया समाचार छपवाने या किसी भी विषय में सि र्फ कॉल करें*
*—9300076626*

🛑 *अपनी बात को लाखो लोगो के बीच मजबूती से रखना है तो पोस्ट शेयर करे*
👉🏿 🇾🇪 🇾🇪 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

Loading...