किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला देखें। मंत्रिमंडल से जावड़ेकर रवी शंकर प्रसाद बाबुल सुप्रियो हटाए गए
*🅾️अमित शाह मिनिस्टर ऑफ को कोपरेटिव अफेयर बनाया गया।*
🅾️मनसुख मंडावीया को स्वस्थ मंत्री बनाया गया।
🅾️अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री एवं आईटी मिनिस्ट्री।
🅾️ *पीयूष गोयल वाणिज्य उद्योग एवं कपड़ा मंत्री।*
🅾️ *धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री एवं कौशल विकास मंत्रालय।*
🅾️ **हरदीप पूरी पेट्रोलियम मंत्री।*
*🅾️स्मृति ईरानी महिला बाल विकास कुपोषण अभियान को देखेंगी।*
🅾️ *ज्योतिरादित्य सिविल एविएशन मंत्री।*
🅾️ *परुषोत्तम रुपाला पशुपालन मंत्री।*
🅾️ *मीनाक्षी लेखी विदेश राज्यमंत्री।*
भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया. पीएम मोदी की टीम में 42 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मध्य प्रदेश से पीएम मोदी की टीम में ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक को मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद अब पीएम मोदी की टीम में मध्य प्रदेश का अच्छा खासा दबदबा दिख रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अब मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से 6 मंत्री हो गए हैं. जिनमें चार कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री शामिल है. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने अपनी टीम में जातिगत, युवा, और अनुभव सभी का समनव्यय हर राज्य से बनाकर रखा है.