किसान विरोधी मोदी सरकार के विधेयकों का कांग्रेस संसद से सड़क तक करेगी विरोध प्रमोद तिवारी

हमारे रिफरेंस लिंक से AMAZON और E- बिजनेस प्रोडक्ट खरीदे। प्रेस को स्वतंत्र को polotician और व्यापारी से मुक्त करें करें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध पब्लिक रिपोर्टर बने

 

किसान विरोधी मोदी सरकार के विधेयकों का कांग्रेस संसद से सड़क तक करेगी विरोध प्रमोद तिवारी

 

किसान विरोधी मोदी सरकार के विधेयको का कांग्रेस संसद से सड़क तक करेगी विरोध- प्रमोद तिवारी
सुभाष तिवारी पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़
सीडब्लूसी सदस्य एवं आउटरीच कमेटी प्रभारी तिवारी ने चीन से तनावपूर्ण दौर मे प्रधानमंत्री के भारी कर्ज लेने को बताया शहीदो का अपमान, खाद व बिजली संकट पर भी सरकार की विफलताओं पर हुए हमलावर
फोटो- पीपी, प्रमोद तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संसद मे कृषि क्षेत्र से जुडे तीन-तीन किसान विरोधी विधेयक को प्रस्तुत करने को पूरी तरह से किसान विरोधी तथा देश के राष्ट्रीय जनमत के खिलाफ करार दिया है। श्री तिवारी ने इन विधेयको पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए मोदी सरकार पर संख्याबल के माध्यम से पास कराये जाने की अलोकतांत्रिक कार्यवाही को देश मे जमीदारी प्रथा वापस लाये जाने का जनविरोधी कदम ठहराते हुए ऐलान किया है कि कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक इसका भूमि संशोधन विधेयक की तरह विरोध करेगी। शुक्रवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता मे सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि यह किसान विरोधी विधेयक मोदी सरकार ने किसानो पर जबरिया थोपा भी तो कांग्रेस की सरकार बनते ही चौबीस घंटे के अंदर इस काले कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी इन विधेयको के लागू होते ही मण्डियां समाप्त हो जाएगी और पूंजीपतियो के हाथो मे किसानो की फसल की कीमत निर्धारित करने का असहनीय अधिकार हो जायेगा। श्री तिवारी ने इन विधेयको की कई किसान विरोधी खामियों पर गिनाते हुए कहा कि इससे फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी प्रभावकारी नही रह जाएगा और पूंजीपतियो के अपार सम्पत्ति के आगे किसान अपनी उपज का सही लाभ तक हासिल नही कर सकेगा। उन्होनंे मोदी सरकार से सवाल उठाया कि जब वह इन विधेयको को लेकर अपने लगभग पचीस साल पुराने सबसे विश्वसनीय गठबंधन अकाली दल के कैबिनेट मंत्री को नही समझा पा रहे है तो किसान और देश की जनता को कैसे इस काले कानून के जरिए विश्वास मे ले पाएगें। वहीं कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने अकाली दल के कोटे से गठबंधन की केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरन कौर बादल के इस्तीफे पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ मंत्रिमण्डल से वह इस्तीफा दे रही है और दूसरी तरफ अकाली दल का मोदी सरकार का समर्थन जारी रखना महज एक राजनैतिक नौटंकी के अलावा और कुछ भी नही है। उन्होने अकाली दल से कहा कि यदि वह सचमुच मोदी सरकार के कार्यो से असंतुष्ट है तो सीधे सीधे अपना समर्थन वापस ले । उन्होनें कहा कि यदि अकाली दल समर्थन जारी रखता है तो इससे कांग्रेस की यह अंदेशा सच साबित हो जाती है कि केन्द्रीय मंत्री का इस्तीफा किसानो के हित मे न होकर सिर्फ पंजाब मे किसानो के आक्रोश के डर से बचने की एक सियासी चाल ही है। पार्टी की सर्वोच्च राजनीतिक नीतिगत मामलो की कमेटी के मेंबर प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी की अगुवाई मे कांग्रेस ही किसानो की देशव्यापी लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। किसान एजेण्डे पर पंजाब मे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व मे किसानो के हितो की सुरक्षा के लिए लडी जा रही कांग्रेस की लडाई का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने आजादी के बाद जमींदारी प्रथा का विनाश किया था। उन्होने यह भी कहा कि जमींदारी प्रथा से मुक्ति मिलने के बाद कांग्रेस ने किसानो को उनकी भूमि का स्वामित्व एवं हक दिलाते हुए किसान को खुद की जमीन का मालिकाना अधिकार दिलाये जाने मे बडी देशव्यापी सफलता ली। चीन व भारत के ताजा जारी तनाव के हालात पर भी केंद्र की सरकार को कटघरे मे खडा करते हुए आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक तरफ एलएसी को लेकर रक्षामंत्री और विदेशमंत्री तथा सेटेलाइट की तस्वीरें भी यह स्वीकार कर रही है कि एलएसी के इस तरफ देश की भूमि पर चीन ने कब्जा कर रखा है। वही प्रधानमंत्री आज तक आक्रमणकारी चीन का नाम तक नही बता सके और उसे क्लीनचिट भी दे दी है। प्रमोद तिवारी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ ठहराते हुए सवाल उठाया कि जब चीन ने भारत भूमि पर कब्जा कर रखा है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन की बैंक से भारी कर्ज आखिर क्यों ले रहे है। उन्होने चीन के साथ बेहद तनावपूर्ण रिश्ते के बीच प्रधानमंत्री का चीन से लिए गये कर्ज को एलएसी की रक्षा मे अमर शहीद बीस बीस जवानो की शहादत का अपमान ठहराया है। उन्होने कटाक्ष किया कि कर्ज का खेल पीएम के चीन के साथ दोस्ताना सम्बन्ध को लेकर देश एकबार फिर कूटनीतिक स्तर पर सरकार की बड़ी विफलता को लेकर संशय मे आ गया है। उन्होने प्रधानमंत्री से कांग्रेस की तरफ से पुरजोर मांग रखा है कि जब पूरा देश भारतीय सेना के साथ खडा है तो भारतीय भूमि को पीएम कूटनीतिक स्तर पर मुक्त करायें अथवा बहादुर सेना को अब आदेश दें कि वह अपने शौर्य से चीन के कब्जे वाली भूमि खाली कराए। श्री तिवारी ने चीन के साथ बराबर तनाव के समय कर्ज के मुददे पर पीएम मोदी की तगडी घेराबंदी करते हुए तंज कसा कि देश जानना चाहता है कि अब पीएम का छप्पन इंच का सीना और लाल आंखे कहां है। उन्होने कहा कि एक तरफ बीस बीस जांबाज जवानो के कफन मे शव आये और दूसरी तरफ उसी चीन की बैंक से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारी कर्ज ले रही है। प्रदेश मे बिजली की अनुपलब्धता और कमी तथा यूरिया खाद की लगातार जारी कालाबाजारी पर भी चिंता जताते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसी उमस भरी गर्मी और किसानो की फसल के लिए आवश्यकतानुसार बिजली उपलब्ध न होना सरकार के प्रबन्धन की सबसे बड़ी विफलता है। उन्होने सरकार से कहा कि नार्दन ग्रिड मे बिजली की उपलब्धता इस समय बहुत ज्यादा होने की स्थिति मे वह बिजली खरीदे तथा किसान और आम आदमी को चौबीस घण्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करे। श्री तिवारी ने कहा कि किसानो की फसल बच सके इसके लिए प्रदेश सरकार को हर कीमत पर देश को सरप्लस बिजली की उपलब्धता को देखते हुए आपूर्ति प्रबन्धन मे सुधार लाये। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख ददन सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू मौजूद रहे।

 

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*🛑जनता PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू) 👇🏼लिंक*

https://amzn.to/3jChb8X

*अपनी समस्या को सीधे न्यूज वेब में खबर 👇🏼बनाये*

*खबर👇🏼 पोस्ट का तरीका*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴 WHATSAPP*
*9200003100*

*जनता में शेयर करे*

*🔴पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के AMAZON रेफरेंस लिंक से MASK/Sanitize खरीदे प्रेस लागत निकले। प्रेस स्वतंत्र करे*
*🔴प्रेस के माध्यम से लोगों की मदद करने में सहयोग करे*
*Dabur Sanitize- 500 ml*
https://amzn.to/3aiRYdP

*🔴Face Mask*
https://amzn.to/2KjwUZS

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

*mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*
*सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से जुडे*
*9200003100*
*9303695353*
*9755876656*

*🔴ब्रॉडकास्ट से जुड़े मोबाइल में सेव करे*

*🔴सिर्फ कॉल only कॉल-9300076626*
*🔴नाम/जिला प्रदेश /बताये*
*🔴पत्रकारिता करें//न्यूज के साथ E-बिजनेस प्रोडक्ट //AMAZON प्रोडक्ट प्रचार /sale में प्रिंट और E-बिजनेस SALE से EARN करे। प्रेस लागत स्वतंत्र और प्रेस स्वतंत्र करे।*

*🔴जनता हमारे REFRENCE लिंक से डिस्काउंट में AMAZON //E-बिज़नेस प्रोडक्ट खरीदे। खरीदने से पहले REF लिंक के लिए* *कॉल-करे-9200003100*

*🔴जनता अपनी समस्या को सीधे समाचार बनाएं*
*पूरा कांसेप्ट के लिए लिंक में जाए*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कां सेप्ट-सम/

*कॉन्सेट वीडियो लिंक*
https://youtu.be/GXhJVermz6c

*🔴कृपया किसी भी खबर के विषय में सिर्फ कॉल करे 9300076626*

*🔴मैं देवाशीष छतीसगढ़ से हूं।*
*पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज और पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस concept से जुड़े*

*🔴हमारे सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से सभी नंबर को एक बार फिर से mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*

*🔴सेंट्रल monotisation से हर अपने न्यूज वीडियो पर earn करे/कमाये*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। AMAZON और E-बिजनेस के साथ व्यापार करे*
* हमारे AMAZON refrence खरीदी में EXTRA DISCOUNT प्राप्त करे खरीदने से पहले कॉल करे*

*🔴CENTRAL MONOTISATION से जुड़े अपनी हर पोस्ट को लाखों लोगों तक पहुचाये।*

*🔴हजारो ग्रुपो का लिंक*

*🔴पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में EARN करे।अपनी उपलब्धि /समस्या को नीचे लिंक में जाकर खबर बनाये*

*🔴हमारे  amazon लिंक से भारत का सबसे सस्ता प्रोडक्ट प्राप्त करे।-कॉल 9200003100*

*🔴पत्रकारिता करे! Amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का न्यूज में प्रचार कर SALE से EARN करे*

*🔴AMAZON खरीदी पर CASH BACK प्राप्त करने के खरीदी से पहले कॉल करे- CALL करे-9300076626* ! *समान ख़रीद कर प्रेस को स्वतंत्र करे! पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन*

*🔴नीचे लिंक के जाकर आम आदमी और पत्रकार करे पब्लिक प्रेस पार्टनर डॉट में जाकर*

*🔴लिंक में अपनी खबर डालने का तरीका देखे*

https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴मीडिया e-बिजनेस के साथ व्यापार करे मीडिया पार्टनर बने लिंक का वीडियो देखें*

*🔴FACE BOOK PAGE🔴*

*FOLLOW / LIKE * करे *आगे के प्लान के लिए*

https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

*🔴पब्लिक रिपोर्टर बने माइक को मोबाइल में लगाकर इंटरव्यू लेने का तरीका । मोबाइल माइक का उपयोग कैसे करे देखे*

*इसी तरीके से पूर्व में लिए गए बढे इंटरव्यू*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के साथ*

*🔴आप तीनो नंबर सेव करें हमारे फिर नाम /जिला /प्रदेश बताये*
*9200003100*
*9200013100*
*9303695353*
*Call-only 9300076626-*

*%%%%%%%%%*
*29s*
Adwl
*🔴प्रेस , और amazon / E-बिजनेस में*
*अपना कैरियर बनाएं । अपने न्यूज के*
*साथ amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन/*
*SALE से कमाये । प्रिंट मीडिया के विज्ञापन से कमाए और*
*AMAZON और E बिजनेस AD और*
*SALE प्रेस लागत स्वतंत्र करे/ EARN करे*
*-अब जनता चलाएगी मीडिया-*
*-पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज-*

*(RNI – सूचना प्रसारण मंत्रालय से VERIFIED)*

*🔴कॉल–9200003100///9300076626*
*पूरी पोस्ट पढ़े*
*पब्लिक को प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

*🔴आम लोग/जनता- AMAZON PRODUCT के advertisement /sale जुडे। जनता हमारे AMAZON DISCOUNT लिंक से समान खरीदे और CASH BACK भी प्राप्त करे*
*CASH BACK लिंक के लिए कॉल कर-9300076626*

https://amzn.to/2k04f2x

*🔴स्वतंत्र मीडिया लागत में सहयोग करे*

*🔴हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*

 *हर नागरिक अपनी मन की बात /उपलब्धि समस्या/ आस पास होने वाले भ्रष्टाचार भेजे और सीधे लिंक में जाकर भेजे 
खबर बनाये* आप का नाम गुप्त रहेगा
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/
*अपनी खबर डालने का तरीकादेखे*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8
*पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट लिंक*

https://youtu.be/GXhJVermz6c
 *हमारे ब्रॉडकास्ट से जुड़े दोनों नंबर सेव करे फिर नाम/ जिला /प्रदेश भेजे*
*WA-9200003100*
*WA-9200013100*
*WA-9303695353*
*सिर्फ कॉल 9300076626*
 *पूरा कांसेप्ट समझे*
http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कांसेप्ट-सम/
 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
 *अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*
 *हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*
 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
 *अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*

* 300 शहर की जनता और रिपोर्टिंग टीम हिस्सा बने join*
https://youtu.be/fhBSNmtfYaM

*देश मे पहली बार पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से जनता प्रेस का मालिक बने*
*पोस्ट शेयर करे*
 *पत्रकारिता और e बिजनेस से स्वतंत्र मीडिया में काम करें*
 *Amazon sale से income earn करे और मीडिया लागत निकाल कर मीडिया को स्वतंत्र करे*

*प्रिंट विज्ञापन और e बिजनेस के विज्ञापन का सम्मिश्रण । जिससे की पत्रकार का घर चले और पत्रकारिता की लागत निकले स्वतंत्र पत्रकारिता करे और हम सिर्फ पब्लिक के लिए काम कर सके*
Cdec

 

Loading...